अब उमड़ेगी भीड़....... 07 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अब उमड़ेगी भीड़.......  07 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
कांगड़ा: फतेहपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा का मंथन, बैठकों मे भीड़ जुटनी शुरू।

अब उमड़ेगी भीड़.......

07 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

छूट क्या उप-चुनाव को, मानसून सत्र 2 से, अनुराग ठाकुर को प्रमोशन, फर्स्ट-सेकेंड ईयर भी प्रमोट, स्कूलों को इंतजार, आशा वर्कर्स को सौगात, 13 नये उद्योग, मुख्यमंत्री की शालीनता, टीटी कोच मिले, कांवड़ यात्रा रद्द, कफोटा मे रोश रैली और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- इंडोर समारोह मे अब 200 लोग हो पायेंगे शामिल।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी सामाजिक, अकादमिक, मनोरंजन, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों सहित विवाह एवं अन्य समाराहों में लोगों की उपस्थिति

की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के अनुसार, अब इन्डोर समारोहों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी जबकि खुले स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रमुख पर्यटन स्थलों पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करेंगे। 

2- हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 2 से 13 अगस्त तक।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे निर्णय लिया गया कि विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक मे निर्णय हुआ कि कोरोना के कारण पिछले दो सत्र बाधित हुए जिस कारण मानसून सत्र करवाना जरूरी है। इसी को देखते हुए मानसून सत्र के आयोजन पर सहमति बनी। विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित करने के लिए राज्यपाल को सिफारिश भेजने का निर्णय भी लिया गया। इसके साथ ही बड़ा निर्णय यह

हुआ कि आयोजन को लेकर लोगों की संख्या मे इंडोर मे बढौतरी कर दी गई है। अब किसी भी धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजन और विवाह समारोह मे इंडोर मे अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते हैं। आउटडोर मे यह संख्या मैदान की केपेस्टी की 50 फीसदी रहेगी। यानि यदि किसी मैदान मे 2000 लोग आ सकते हैं तो वहां पर एक हजार लोगों के आने की परमिशन मिलेगी। जानकारों की माने तो सरकार ने यह निर्णय आगामी विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव के मध्यनजर लिया है। ताकि राजनैतिक रैलियों मे भीड़ जुटाई जा सके। लेकिन शायद सरकार यह भूल गई कि प्रदेश मे नगर निगम चुनाव के दौरान भी ऐसी ही छूट दी थी जो प्रदेश मे दूसरी लहर लेकर आई। अब क्या सरकार चुनाव के कारण जनता को तीसरी लहर मे झोंकना चाहती है। इसके अतिरिक्त स्कूल खोलने पर अभी कोई निर्णय नही हुआ। 

3- फर्स्ट-सेंकेंड ईयर के छात्र प्रमोट, 16 अगस्त से कक्षाएं।

मंत्रिमंडल ने काॅलेजों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। महाविद्यालयों में नए दाखिले और नवीकरण इस वर्ष जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आरंभ होगा जबकि नए शैक्षिक वर्ष के लिए स्नातक कक्षाएं 16 अगस्त, 2021 से आरम्भ होंगी। मंत्रिमंडल ने प्रदेश में नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने के लिए तय किया गया है कि तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षाओं के प्रश्नपत्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा। इन कक्षाओं की मार्किंग और परीक्षा परिणाम क्लस्टर, खंड व जिला स्तर पर घोषित किए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के लिए 2018 से 2020 बैच को स्कूल इंटर्नशिप में छह सप्ताह की छूट प्रदान करने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में सभी विद्यालयों को आगामी आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया जबकि आॅनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी। मंत्रिमंडल ने शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के टीकाकरण की प्रगति की सराहना की। बैठक में जानकारी दी गई कि 30 जून, 2021 तक 90 प्रतिशत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों का टीकाकरण कर लिया गया है। महाविद्यालयों के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों का टीकाकरण 28 व 29 जून, 2021 को किया गया। यह भी जानकारी दी गई कि 30 जून, 2021 तक महाविद्यलयों के अंतिम वर्ष के लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

4- हिमाचल के बेटे अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मे प्रमोशन।

हिमाचल प्रदेश के बेटे और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में प्रमोशन मिला है। उन्होंने बुधवार शाम को 15वें नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। माना जा रहा है

कि अनुराग ठाकुर को उनके प्रदर्शन पर यह तोहफा मिला है। वर्तमान में उनके पास राज्य मंत्री के तौर पर वित्त और कॉरपोरेट मामले मंत्रालय था। अनुराग ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में धर्मपत्नी शैफाली ठाकुर भी मौजूद रहीं। अब नजर उन्हें मिलने वाले पोर्टफोलियो पर रहेगी। इस ताजपोशी के साथ ही केंद्र में हिमाचल का कद और बढ़ गया है। जहां प्रदेश के बिलासपुर जिले से जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वहीं अब अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। गोर हो कि अनुराग ठाकुर से पहले पूर्व सीएम शांता कुमार, वीरभद्र सिंह व पंडित सुखराम भी केंद्र में कैबिनेट मंत्री बने थे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर पिछली मोदी सरकार में लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाए गए थे। अनुराग ठाकुर ने लगातार चौथी बार लोकसभा का चुनाव जीता है।
वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय केबिनेट मंत्री बननेे पर अनुराग सिंह ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्रीय मंत्री के रूप में

अनुराग सिंह ठाकुर का कार्यकाल उपलब्धियों भरा होगा। उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को भरपूर लाभ मिलेगा। जय राम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर को केंद्रीय केबिनेट मंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का सौभाग्य है कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से हैं।

5- आशा वर्कर्स का मानदेय 750 रूपये बढ़ा।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे आशा कार्यकर्ताओं का वर्तमान में दिए जा रहे अतिरिक्त मानदेय को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया जिससे राज्य की लगभग 7964 आशा कार्यकर्ता लाभान्वित होंगी। मंत्रिमंडल ने कोविड-19 के कारण अपने माता व पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना के अंतर्गत लाने को अनुमति प्रदान की ताकि उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनाथ बच्चों और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बिना प्रीमियम हिमकेयर योजना के अन्तर्गत लाया जाएगा। इससे 1500 अनाथ बच्चे और 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 16304 वरिष्ठजन लाभान्वित होंगे।

6- विभिन्न विभागों मे पद भरने को सरकार की मंजूरी।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला में 200 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल नुरपुर अस्पताल के उचित प्रबन्धन के लिए चिकित्सा अधीक्षक का एक पद सृजित करने का निर्णय लिया। जिला कांगड़ा के डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, टांडा में जन सुविधा के लिए 12.50 करोड़ रुपये की लागत से एमआरआई मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया

गया है। इसके अलावा, इस महाविद्यालय के रेडियोग्राफी विभाग में रेडियोग्राफर के दो पद सृजित करने व इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के नेर चैक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता और मनोविज्ञानी का एक-एक पद, पैलिएटिव केयर सर्विसिज में चिकित्सा अधिकारियों के दो व स्टाफ नर्सों के पांच पद, चिकित्सा कैंसर सेवाओं में सहायक प्रोफेसर का एक पद और सामान्य शल्य चिकित्सा में सहायक प्रोफेसर का एक पद भरने की मंजूरी प्रदान की। बैठक में जिला चम्बा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने तथा इस केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पद भरने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमण्डल ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल, शिमला में प्रसूति एवं स्त्री रोग प्रोफेसर का एक पद सृजित करने व भरने की स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त मंत्रिमण्डल ने जनता की सुविधा के लिए जिला शिमला के कुफरी स्थित यातायात पुलिस सहायता कक्ष को स्थायी पुलिस चौकी में परिवर्तित करने को अपनी मंजूरी प्रदान की। कर्मचारियों और आम जनता की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सिरमौर जिला के राजगढ़ स्थित विश्राम गृह में चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। मत्स्य पालन विभाग के बिलासपुर मुख्यालय में अतिरिक्त अथवा संयुक्त निदेशक का एक पद सृजित करने का निर्णय लिया जिसे हिमाचल प्रदेश प्रशासिनक सेवा (एचएएस) के अधिकारी से भरा जाएगा।

7- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की मुख्यमंत्री की शालीनता की तारीफ, सहयोग के लिए शिक्षक साथियों का जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने कहा कि एक कॉलेज का विद्यार्थी जब मुख्यमंत्री को फोन कर रहा होगा तो उसके मन मे क्या चल रहा होगा। हम सब समझ सकते है। मुख्यमंत्री ने कितनी शालीनता से उस लड़के की बातों को सुना और उस बच्चे से बात की। हम

हमेशा से ही कहते आये है कि प्रदेश का नेतृत्व एक ऐसे इंसान के हाथ मे है जिनकी शालीनता के कायल प्रदेशवासी ही नही, अपितु पूरा देश है। जिस आत्मीयता से वह आम जनमानस की फरियाद सुन्नते है, उससे हम कह सकते है कि हिमाचल प्रदेश में एक नया इतिहास लिखने की कवायद शुरू हो गई है। यही वजह है कि कई मंत्रियों के पास जाने से ज्यादा सरल मुख्यमंत्री के पास जाना है। शिक्षक वर्ग किसी को न झुकाना चाहता था न आगे ऐसी इच्छा है।  बस सम्मान को बचाना चाहते थे। मुख्यमंत्री की सार्थक पहल और मंत्री ने अपने शब्दों पर मंथन कर एक सम्मानपूर्ण रास्ता निकाल दिया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मध्यस्थता से शिक्षकों के प्रति विवादास्पद और हास्यास्पद विवाद को आपसी समझ से सुलझाने के लिए और शिक्षक वर्ग की मान सम्मान की गरिमा को बनाए रखने के लिए हम हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। जल शक्ति मंत्री ने भी अपना बयान वापिस लेकर आत्म चिंतन किया है, इसके साथ साथ हम शिक्षक वर्ग इतने भी अहंकारी नही कि किसी को अपने आगे झुकाए और क्षमा मंगवाए। शिक्षक, माता-पिता और गुरु हमेशा ही क्षमाशील होता है, लेकिन यह विवाद गुरु की गरिमा का था ना की किसी व्यक्तिगत शिक्षक का, आने वाले भविष्य में भी, जिस प्रकार इस मुद्दे को शिक्षक संगठनों ने इस विवाद पर डफली बजा कर डंके का रूप दिया, उनका भी हार्दिक आभार व्यक्त करते है। प्रदेश के माननीय  समाज के लोगों, सामाजिक सगठनों और मीडिया का भी हार्दिक आभार, जो शिक्षक के सम्मान के लिए आगे आया। हमें इसी प्रकार अलग-अलग शिक्षक संगठनों को एक होकर अपनी अपनी डफली का डंका बनाना होगा। अपनी शिक्षक एकता दर्शानी चाहिए। अब हम इस विवाद को यहीं पर भूल जाते हैं, जिससे हमें क्षमाशील होने का गौरव प्राप्त हो सके। अंत में हम सिर्फ इतना आग्रह सभी शिक्षक बन्दुओ, समाज सेवको और मीडिया के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस विषय पर इक्कठे हो कर आवाज उठाने में सहयोग दिया। आगे दे कभी भी शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का हक हम किसी को नही देंगे। 

8- हिमाचल प्रदेश में 1297.23 करोड़ के निवेश से लगेंगे 13 नए उद्योग।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को एकल खिड़की प्राधिकरण की 17वीं बैठक हुई। बैठक मे हिमाचल प्रदेश में 1297.23 करोड़ के निवेश से 13 नए उद्योग लगाने को परमिशन दी गई है।

वहीं पांच उद्योगों के विस्तार को भी स्वीकृति दी है। नए उद्योगों में 1718 लोगों को रोजगार मिलेगा।प्राधिकरण ने जिन नए उद्योगों को स्वीकृति दी है, उनमें तरल एमप्यूल, तरल वायल, ड्राई इंजेक्शन, मरहम इत्यादि के उत्पादन के लिए उद्योग मैसर्ज श्री राम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट- दो, बुरानवालाए बद्दी जिला सोलन में लगेगा। एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल, पशु चारा, कार्बन डायऑक्साइड, इथनॉल, बीयर के निर्माण के लिए मैसर्ज आरकेवी स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड बीड, प्लासी, नालागढ़, एपीआईज बल्क ड्रग्ज के निर्माण के लिए मैसर्ज किनवान प्राइवेट लिमिटेड पलसारा नालागढ़, इंजेक्शन के पानी, सम्मिश्रण के उत्पादन के लिए मैसर्ज आईवीपीईएक्स पेरेंटल प्राइवेट लिमिटेड मानकपुर नालागढ़ में उद्योग लगेगा। सेब, सब्जियों के सीए स्टोर के लिए मैसर्ज शुभकर्म फ्रेश फूड कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड गागरी ठियोग जिला शिमला,  वायल्स, एमप्यूल्स के निर्माण के लिए मैसर्ज राज फार्मा मानपुरा नालागढ़, फलों और सब्जियों के सीए भंडारण के लिए मैसर्ज इंद्रप्रस्थ आइस एंड कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड निरमंड जिला कुल्लू, फार्मास्यूटिकल, प्रसाधनों, आयुर्वेदिक प्रसाधनों, खाद्य अनुपूरकों आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज अभिषेक फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड किशनपुरा बद्दी में स्थापित होगा। प्राधिकरण ने मैसर्ज महोदर बीवरेजीज ईपीआईपी फेज-1 झाड़माजरी सोलन को नेचुरल मिनरल वाटर, फ्रूट जूस, पैट  बॉटल्ज, मैसर्ज एसके इंडस्ट्रीज यूनिट-2, सेक्टर 2 परवाणू को कैंडी, लॉलीपॉप, जैली, मिल्क-एन-नट, चॉकलेट बार, मैसर्ज विक्टरी ऑयल ग्राम उद्योग एसोसिएशन यूनिट-2 को गांव मोहटली इंदौरा कांगड़ा में फिनाइल, टॉयलट क्लीनर, नेफ्थेलीन की गोलियां, डिश वॉश, स्क्रबर, हैंड सैनिटाइजर, हैंड वॉश, मैसर्ज तिरुपति मेडिकेयर लिमिटेड पांवटा साहिब को टैबलेट, कैप्सूल, पाउडर, तेल, क्रीम, शैंपू के उत्पादन, मैसर्ज मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड गांव मल्कूमाजरा बद्दी को बल्क ड्रग्स फार्मुलेशन, स्वास्थ्य उपकरण, प्लास्टिक मोल्डिंग आदि का अनुसंधान और विकास शामिल हैं। बैठक में निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति भी मौजूद रहे।

9- सैलानियों की उमड़ी भीड़, सीएम ने जाहिर की चिंता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में सैलानियों की बढ़ रही आमद के बीच कोविड नियमों की अनदेखी पर चिंता जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद सीएम ने कुल्लू, शिमला, मंडी और चंबा के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को ऐसे स्थान चिह्नित करने को कहा है, जहां पर्यटकों की भीड़ लग रही है। इन स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर

कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने के लिए भी कहा है। मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटक आएं, उनका स्वागत है, लेकिन निवेदन है कि कोविड नियमों की अनुपालना करें। होटलियर्स एसओपी की पालना सुनिश्चित करें। पर्यटन क्षेत्रों में जिला प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को प्रभावशाली निगरानी तंत्र विकसित करने के लिए कहा है, ताकि बरसात के दिनों में सड़कें बाधित होने से किसी तरह की परेशानी हिमाचल आने वाले पर्यटकों को न आए। बुधवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कैबिनेट की बैठक में कोरोना की वास्तविक स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से लोगों का सैलाब उमड़ रहा है, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है, लोग बिना मास्क इधर-उधर धूम रहे हैं, इससे कोरोना फैलने की संभावना है। अगर नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया गया तो कोरोना विकराल रूप धारण कर सकता है। 

10- एसडीजी की सलाहकार संयुक्ता समाद्दार ने मुख्यमंत्री से की भेंट।

सतत् विकास लक्ष्य, नीति आयोग की सलाहकार संयुक्ता समाद्दार ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलकर उन्हें एसडीजी इंडिया- इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 का संस्करण भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल

प्रदेश सतत् विकास (एसडीजी) लक्ष्यों के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य ने एसडीजी के अंतर्गत कुल मिलाकर 74 अंक हासिल किए हैं और नीति आयोग ने प्रदेश को देश भर में दूसरे स्थान पर आंका है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने बेहतर कार्य, आर्थिक विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य व खुशहाली की दिशा तथा असमानता को कम करने में राज्य की उपलब्धियों की सराहना की है। संयुक्ता समद्दार ने कहा कि नीति आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई प्रगति पर नजर रखने के लिए एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड फ्रेमवर्क विकसित किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में शगुन योजना के अतंर्गत लाभार्थी लड़की के विवाह को मिलेगा 31 हजार रूपये अनुदान- डीसी

हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘शगुन’ पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है। इस योजना के अन्तर्गत अब गरीब और अनाथ बेटियों को शादी पर सरकार की ओर से विवाह अनुदान के रूप में 31000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला सिरमौर में इस योजना के अन्तर्गत

लाभार्थी अब आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंधित ऐसे माता-पिता या संरक्षक अथवा स्वयं लड़की, यदि उसके माता-पिता जीवित नहीं हैं या लापता हैं, को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत, लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक और वह हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। यदि लड़की का विवाह ऐसे लड़के से होता है, जो हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी नहीं है, तब भी वह विवाह अनुदान के लिए पात्र होगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की के माता-पिता या अभिभावकों द्वारा या बेसहारा होने की स्थिति में लड़की द्वारा स्वयं संबंधित बाल परियोजना अधिकारी, प्रभारी नारी सेवा सदन अथवा बालिका आश्रम के अधीक्षक को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। यह अधिकारी आवेदन का सत्यापन करेंगे। संबंधित जिला के कार्यक्रम अधिकारी विवाह अनुदान स्वीकृत करने के लिए सक्षम अधिकारी होंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार यह योजना 1 अप्रैल, 2021 से लागू मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि शगुन योजना के तहत यह प्रावधान किया गया है कि शादी की प्रस्तावित तारीख से दो महीने पहले राशि का भुगतान किया जा सकता है। यदि विवाह पहले ही हो चुका है तो विवाह के छह महीने के भीतर भी आवेदक अनुदान राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदक शादी के छह माह के बाद आवेदन करता है तो आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अनुदान राशि संबंधित आवेदक के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय 01702-225607 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

2- सिरमौर में 13 वन रक्षकों के भरे जाएंगे पद, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त।

हिमाचल सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिला सिरमौर में वन रक्षकों के अनुबंध आधार पर 13 पदों की भर्ती की जाएगी। जिला सिरमौर के इच्छुक उम्मीदवार www.hpforest.nic.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकेगे। ऑनलाइन आवेदन अतिंम तिथि 19 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है।  यह जानकारी अरण्यपाल वन विभाग सिरमौर सरिता द्विवेदी ने दी। उन्होने बताया कि 13 पदों में से 01 पद सामान्य श्रेणी के लिए जबकि 6 पद भूतपूर्वक सैनिक, 3 पद आईआरडीपी, 01 पद हिमाचल गृह रक्षक, 01 पद स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए, 01 प्रतिष्ठित खिलाड़ी के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि वन रक्षकों के पदों के लिए उम्मीदवार की न्युनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा जाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट होगी। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थी की लम्बाई 165 सेंटीमीटर व महिला अभ्यार्थी की लम्बाई 150 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए। अनसूचित जनजाति के आवेदकों को लम्बाई में 5 सेंटीमीटर व छाती  के माप में 4 सेंटीमीटर की छूट होगी। इसके अतिरिक्त आवेदन करते समय आवेदक का नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड व विश्वविद्यालय से 12वीें पास होना चाहिए और पिछड़ी जाति आईआरडीपी  व ईडब्लूयूसी प्रमाण पत्र आवेदन तिथि को वैध होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तीन परीक्षण होंगे जिसके प्रथम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण में 100 व 800 मीटर की दौड़, उंची कूद व लम्बी कूद का प्ररीक्षण लिया जाएगा। शारीरिक दक्षता में उर्तीण अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा का अवसर दिया जाएगा और लिखित परीक्षा के परीणामों पर आधारित योग्यता सूची के अनुसार उम्मीदवारों को अंतिम मूल्याकंन के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता के लिए कोई अंक नहीं होगा जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण में उतीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के 85 व मूल्यकान मापदंड में 15 अकों में से प्राप्त अकों के आधार पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अरण्यपाल नाहन वन वृत के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222489, 01702-224824 पर सम्पर्क कर सकते है।

3- कफोटा मे ब्लाॅक की मांग को लेकर लामबन्द हुई जनता, 9 जुलाई को होगा प्रदर्शन।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा से बीडीओ कार्यालय की मांग जोर पकड़ने लगी है। मांग की अनदेखी से रोशित ग्रामीणों ने अब हक के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी मे बुधवार को कफोटा मे 12 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवी वर्ग की एक बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को मांग की अनदेखी के विरोध मे जहां बाजार बंद रखा जाएगा वहीं रोश रैली भी निकाली जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि बीडीओ कार्यालय उनकी वर्षो की मांग है और सरकार को इस जायज मांग को जल्द पूरा करना चाहिए। वरना आंदोलन उग्र

होगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विकास समिति के पदाधिकारियों सहित ग्राम पंचायत शावगा प्रधान दलीप सिंह, बोकाला पाब पंचायत के उप प्रधान प्रेम शर्मा सहित आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधि, चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा ईकाई के प्रधान अतर सिंह पुंडीर, व्यापार मंडल कफोटा के प्रधान वीर विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान धनवीर ठाकुर, लायक राम पुंडीर, गुलाब सिंह भंडारी, एडवोकेट अनिल ठाकुर, एडवोकेट रविन्द्र ठाकुर, रमेश पुंडीर, शांति प्रसाद पुंडीर, रघुवीर पुंडीर, तपेन्द्र चौहान, कपिल चौहान, नेत्र चौहान, ज्ञान चौहान, रघुवीर शर्मा, अमित चौहान, नरेश तोमर, रतिराम लामा आदि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।

4- गुड न्यूज़- पांवटा साहिब को मून चौधरी के रूप मे मिले टेबल टेनिस कोच।

पांवटा साहिब के टेबल टेनिस खिलाडियों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल सरकार के युवा सेवा और खेल विभाग ने द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल, शिवा कॉलोनी पांवटा साहिब के केंद्र में पांवटा साहिब बच्चों के लिए एक टेबल

टेनिस कोच की प्रतिनियुक्ति की है। टेबल टेनिस कोच मून चौधरी एनएसएनआईएस (नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान) पटियाला से डिप्लोमा धारक हैं और उन्होंनें इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शिमला में 5 साल के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। स्कूल का कहना है कि वह पांवटा साहिब के लोगों और बच्चों को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए युवा सेवा और खेल विभाग के बहुत आभारी हैं। स्कूल का कहना है कि उन्हे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में टेबल टेबनिस अकादमी सभी के लिए खुली है और यह पूरी तरह से मुफ़्त है। जो लोग इस अकादमी का लाभ लेना चाहते हैं, वे द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में मून चौधरी से संपर्क करें।

5- कालाआम्ब, पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

जिला सिरमौर के सब स्टेशन कालाआम्ब व 132 के0वी0 गिरी कालाआम्ब ट्रांसमिशन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों में 9 व 11 जुलाई, 2021 को प्रातः 09 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इसके अतिरिक्त विद्युत सब-स्टेशन गोन्दपुर व 132 के0वी0 गिरी पांवटा लाइन में जरूरी रख रखाव व मुरम्मत के चलते 10 जुलाई, 2021 को प्रातः 09 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


क्राइम/एक्सीडेंट 

1- हिमाचल से होकर नही जा पायेंगे कांवडिएं, उत्तराखंड सरकार ने रद्द की कांवड़ यात्रा, सिरमौर पुलिस की भी रहेगी तीखी नजर।

एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त जन साधारण को सूचित किया जाता है कि श्रावण माह, 2021 में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड़-19 के कारण उत्तराखण्ड़ प्रशासन ने स्थगित करते हुए आदेश जारी किए है कि इस वर्ष

किसी भी व्यक्ति/ जन साधारण/ श्रद्धालु को कांवड़ मेला में प्रतिभाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा वर्ष-2021 को रद्द किए जाने पर उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा अपील की गई हैं कि कोई भी व्यक्ति/ श्रद्धालु कांवड़ यात्रा न करें और न ही जल लेने के लिए हरिद्वार आए। हरिद्वार जिले की सीमाओं को भी उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा सील किया जा रहा हैं। यदि उसके उपरान्त भी कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करते हुए कांवड़ यात्रा करता है या कांवड़ लेने हेतू हरिद्वार जाता हैं तो उसके विरूद्ध उत्तराखण्ड़ पुलिस नियमानुसार सख्त कार्यवाही करेगी और ऐसे व्यक्ति को 14 दिन के लिए संस्थागत निरूद्ध किया जा सकता हैं तथा ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत मामला भी दर्ज किया जा सकता हैं। जिला सिरमौर पुलिस उपरोक्त आदेशों के सन्दर्भ में आपको सूचित करती है कि कांवड़ यात्रा के इस वर्ष रदद हो जाने के कारण जिला सिरमौर की सीमाओं से भी किसी व्यक्ति को हरिद्वार जल /कांवड लेने के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाऐगी और यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाऐगी। जिसके लिए जिला सिरमौर की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाऐगी तथा अलग से पुलिस की तैनाती भी की जाऐगी। खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने जिला सिरमौर की जनता से अपील की है कि इस वर्ष शिव भक्त/श्रद्धालू कांवड लेने हरिद्वार न जाए और न ही कांवड यात्रा करें, इस मामले में पुलिस का सहयोग करें ताकि किसी भी शिव भक्त/श्रद्धालू/आम व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।  

2- शिलाई- नाबालिग युवती फंदा लगाकर दी जान।

शिलाई में 17 साल की युवती ने किराए की कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अस्पताल से सुचना मिली थी कि 17 साल की युवती गांव ढिमाना (शिलाई) ने फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। उसे अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। मृतक लड़की के मामा जगत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गैस एजेंसी शिलाई में काम करता है। युवती यहां एक किराए के मकान में रहती थी। जब वह 6 बजे ड्यूटी से घर आ रहा था तो अचानक उसकी पत्नी का फोन आया। उसने बताया कि युवती अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। उन्होंने मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोडा। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती ने छत पर लगी पंखे की कुंडी से फंदा लगा लिया था। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले पुष्टि की है।

3- रिहायश मकान मे अवैध शराब बरामद।

पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम गश्त के दौरान करतारपुर में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मोहर सिंह निवासी शमशेरगढ़, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने मोहर सिंह के मकान पर दबिश दी और उसके मकान की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके कब्जा से 12 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तगर्त मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। 

4- मिश्रवाला मे दड़ा सट्टा लगाते हुए दबोचा।

पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान मिश्रवाला में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कामिल निवासी गांव व डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 सट्टा माजरा बाई पास के पास दड्डा-सट्टा लगवा रहा हैं। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौका पर जाकर उक्त व्यक्ति को काबू किया और उसके कब्जा  दड्डा-सट्टा की पर्चियां और 1720/- रूपऐ बरामद हुए। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में धारा 13A सार्वजनिक जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं।

5- पुरूवाला चोक पर सट्टा की पर्ची और कैश के साथ दबोचा।

पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान पुरुवाला चौक पर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की कि गांव पुरुवाला में खेड़ा मंदिर के पास दलीप चन्द निवासी गांव पुरुवाला, तहसील पांवटा-साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 दड्डा सट्टा लगाने का काम करता है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने मौका पर जाकर उक्त व्यक्ति को काबू किया और उसके कब्जे से दड्डा-सट्टा की पर्चियां और 1200/- रूपऐ बरामद हुए। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में धारा 13A सार्वजनिक जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी कार्यवाही की जा रही हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-