चरस तस्करी पड़ी महंगी....... 10 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

चरस तस्करी पड़ी महंगी.......  10 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
शिलाई: एनएच निर्माण कार्य के दौरान मीनस के पास सड़क से सीधा टौंस नदी मे मलबा फैंकते मशीन चालक।

चरस तस्करी पड़ी महंगी.......

10 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस, बंदियों को प्रशिक्षण, केसीसी बैंक पर आंच, विक्रमादित्य ने उठाया सवर्णो का मुद्दा, छठे वेतन आयोग को इंतजार, HPU मे लात-घूंसे, हाटी को उम्मीद, आरुषि की उपलब्धि, मौसम करेगा परेशान, कल आयेंगे टिकैत, 11 वर्ष की सजा, पांवटा मे रोटरी सखी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- शिलाई- शायद यहाँ चलता है कंपनी राज, तभी तो बैखोफ तोड़े जा रहे नियम-कानून।

शिलाई क्षेत्र के मीनस के पास जिस बेतरतीब ढंग से मलबा डंप किया जा रहा है उससे ऐसा लगता है कि यहाँ सरकार नही बल्कि कंपनी राज चलता है। एनएच-707 निर्माण के दौरान नियम कानून की धज्जियां खूब उड़ रही है। शिलाई के मीनस के पास मौके पर बनाया गया एक वीडियो इसका जीता जागता उदाहरण है। इसमे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कैसे हजारों टन मलबा निकालकर सीधा नदी मे फैंका जा रहा है। इससे वन विभाग की भूमि पर छोटे छोटे पेड़ पौधें तो तबाह हुए ही है साथ ही नदी मे भी मलबा डालकर आगे के क्षेत्र मे रहने वाले किसानों की जमीनों को भी खतरे मे डाल दिया है। यह मलबा कभी भी नदी का मुख मोड़ किसानों के खेतों मे घुस सकता है। लेकिन विभाग ने कारवाई के नाम पर थोड़ा बहुत जुर्माना लगा इतिश्री कर ली है। अब जो जुर्माना विभाग ने कंपनी को लगाया है उससे कई गुणा ज्यादा खर्च कंपनी का मलबे को डंपिंग साईट पर डंप करने मे होता। इसलिए यहां कंपनी ने एक तरह से यह स्पष्ट कर दिया है कि नियम तौड़ कर यदि लाखों रूपये बचते हैं तो मलबा नदी मे फैंक दो और थोड़ा जुर्माना दे दो। अब जब क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले और प्रशासन चुप्पी साधेगा तो निर्माण करने वाली कंपनियों के हौसले बढेंगे ही। वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी पर वन विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अवैध तरीके से तमसा नदी में मलबा डम्प करने पर विभागीय जांच बिठाई है। वन मंडल अधिकारी रेणुका जी, उपमंडलाधिकारी शिलाई सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 707 प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौका का निरीक्षण करके दयनीय हालातों का जायजा लिया। प्रदेश वन मंत्री के संज्ञान में पहले ही मामला पहुँचा है इसलिए जांच कमेटी को सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच करके पूर्ण रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

2- "रोटरी पांवटा सखी"- डाॅ नीना सबलोक प्रधान तो सोनिया भाटिया चुनी सचिव।

पांवटा साहिब मे महिलाओं का एक नया रोटरी क्लब बना है। जिसका नाम "रोटरी पांवटा सखी" रखा गया। इस क्लब को रोटरी पांवटा साहिब ने स्पोंसर किया।इस क्लब के गठन में रोटरी पांवटा अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा, एजी हिमांशु भाटिया और डॉ परवेश सबलोक का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस क्लब की  प्रधान डॉ नीना सबलोक चुनी गयी तथा सचिव

का कार्यभार सोनिया भाटिया को दिया गया है। कोषाध्यक्ष का पद डॉ हरलीन कौर को दिया गया है। इस क्लब में २६ सदस्य है। गत दिवस इस क्लब की चार्टर सेरेमनी विधिवत सम्पन हुई। जिसमे बतौर विशिष्ठ अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान एवं प्रथम महिला सविता मदान ने भाग लिया। उन्होंने महिला सखी क्लब तथा इस क्लब के निर्माण के लिए डॉ परवेश सबलोक की सरहाना की। उन्होंने कहा कि यह क्लब महिलाओं का सशक्तिकरण कर पांवटा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही विश्वास दिलाया कि उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। इस कार्यक्रम में रोटरी प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा, सचिव इंदरदीप सिंह भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, एनपीएस सहोता, शांति स्वरूप गुप्ता, अनिल सैनी, राकेश रहल, महेश खुराना, रिपु दमन, गुरप्रीत कौर, मीनाक्षी रहल, सपना खुराना, अलका शर्मा, अंजू अरोड़ा, ममता सत्ती, पुष्पा राठी, योगिता गोयल, अनन्या भाटिया, अन्तरा सबलोक, रूप खुराना, डॉ सुनीता ढल, इंदरप्रीत कौर और शिवानी कथूरिया आदि मौजूद रहे। 

3- ऊर्जा मंत्री की विधानसभा मे गरजे ऊर्जा विभाग के कर्मचारी।

बिजली बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ़ पांवटा साहिब में विद्युत मंडल परिसर बद्रीपुर में बिजली बोर्ड से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों की यूनियनों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है और जमकर नारेबाजी

की। यूनियन का कहना है कि निजीकरण के चलते कर्मचारियों व अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार विद्युत बोर्ड का निजीकरण ना करें। इसके अलावा केंद्र सरकार जो विद्युत अमेंडमेंट बिल पास करना चाहती है वह भी कर्मचारी विरोधी है। यह काला कानून है। इसे भी मंजूर नही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बननी चाहिए। पुरानी पेंशन की बहाली होनी चाहिए आदि मांगो को लेकर नारेबाजी की। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दास, सुनील कुमार, मुकेश सिंह, महेश चौधरी, इम्तियाज हाशमी, राजेश कुमार, अमित कुमार, मुकेश ठाकुर, बलदेव सिंह, खजान शर्मा आदि मौजूद रहे।

4- राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत कल पांवटा और नाहन में।

कल 11 अगस्त दिन बुधवार को किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत जिला सिरमौर पहुंच रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह दोपहर

1:00 बजे देहरादून से होते हुए गोविंदघाट बैरियर पांवटा साहिब पंहुचेंगे। दोपहर 1:00 से 1:15 स्थानीय किसानों तथा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत तथा स्थानीय जनता कार्यकर्ताओं से संवाद के के बाद पांवटा साहिब से नाहन निकलेंगे। दोपहर 2.45 बजे पत्रकार वार्ता नाहन होटल प्रेम निसर्ग नजदीक कांग्रेस भवन तथा सांय 4:00 बजे नाहन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्थानीय जनता तथा किसानों से वार्तालाप करेंगे। उसके बाद शाम 5:00 बजे नाहन से चंडीगढ़ प्रस्थान करेंगे। 

5- पांवटा साहिब गवर्नमेंट काॅलेज मे पोस्टर और कोलाज मेकिंग।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय  योजना एन0 सी0सी0 तथा रोवर & रेंजर्स इकाइयों ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं  वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव के दौरान 9 अगस्त को पोस्टर मेकिंग और 10 अगस्त को निबंध लेखन तथा कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें प्रत्येक प्रतियोगिता में कम से

कम 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंग बिरंगे पोस्टर्स व कोलाज बनाकर अमृत महोत्सव की शान में चार चांद लगाएं। आयोजन कमेटी में प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान व प्रो अरुण, एन0 सी0 सी0 इंचार्ज प्रो0 पूजा भट्टी, रोवर्स & रेंजर्स प्रभारी प्रो0 प्रदीप चौहान तथा पुष्पा यादव के साथ साथ स्वंयसेवक भार्गव, सुभाष, नवीन, सिमरन,  अंकित, मंजीत, चरणजीत संयुक्त रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने सभी आयोजको को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर भी महाविद्यालय की ये इकाइयां मेहंदी व एकल नृत्य का आयोजन करेगी।

6- खेल-कूद से तन और मन रहता है स्वस्थ- प्रदीप

पांवटा साहिब के भंगानी कांग्रेस जोन के अध्यक्ष एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान युवाओं को सही दिशा मे मोड़ने का नेक काम कर रहे हैं। आजकल जहां युवा पीढ़ी नशे के दल-दल मे धंसती जा रही हैं तो समाज मे प्रदीप चौहान जैसे लोग भी हैं जो युवाओं को सही दिशा देकर उनका ध्यान शिक्षा और खेलकूद की तरफ मोड़ रहे हैं। अब प्रदीप चौहान ने पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सालवाला में ग्रीन सालवाला क्लीन सालवाला

नवयुवक मंडल को खेलों में बढ़ावा देने हेतु अपनी ओर से वॉलीबाल किट प्रदान की है। जिसमे दो पोल, एक नेट और दो बॉल है। साथ ही प्रदीप चौहान ने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया एवं भविष्य में खेलों से युवाओं को जोड़ने हेतु किसी भी तरह की मदद का भरोसा दिलाया। प्रदीप चौहान हमेशा ही समाज के लिए आगे रहते है अभी कुछ दिन पूर्व ही ग्राम वासियो द्वारा प्रदीप चौहान को एक व्यक्ति की कान की बीमारी के बारे में बताया गया था जिस पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए अपने निजी खर्च से कान की मशीन प्रदीप चौहान ने प्रदान करवाई थी। सालवाला युवा मंडल अध्यक्ष देविंद्र कपूर ने कहा कि प्रदीप चौहान हमेशा हमारे बीच में रहते है। इस सहायता के लिए हम उनका पूरे मंडल की तरफ से धन्यवाद करते है। उनके प्रोत्साहन से युवाओं में खेल भावना बढ़ी है। 
पांवटा साहिब 

7- इंद्र सिंह राणा पांवटा कन्या पाठशाला की एसएमसी के प्रधान।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन हेतु आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें इंद्र सिंह राणा अध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। वहीं प्रभजोत कौर उपाध्यक्ष के पद से नवाजी गई। आम सभा बैठक में सुनीता शर्मा, अश्विनी शर्मा, आनंद कुमार, जसवंत सिंह, श्री एवं श्रीमती भण्डारी, अनिल, किरण, बलिराम अत्री, बाबूराम, सुंदर सिंह, रीना, कौशल्या राणा,

अर्जुन सिंह, सुमन, सर्वजीत कौर, कमलेश, राधा, जानकी, जाहिदा एवं गुरजीत कौर सदस्य के तौर पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। वहीं सदस्य सचिव डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब निर्वाचित हुए। आम बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की पूर्व अध्यक्षा सुमन कौंडल द्वारा विगत 3 वर्षों के कार्यकाल का संपूर्ण लेखा जोखा आम सभा में प्रस्तुत किया गया। इस कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों एवं व्यय राशि के संदर्भ में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन प्रदान करने के बाद पूर्व कार्य कारिणी भंग की गई। आम बैठक में सत्र 2021 2024 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने आम सभा को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया की विद्यालय प्रबंधन समिति के इतिहास को आगे बढ़ाते हुए राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के चौमुखी विकास के लिए संपूर्ण कार्यकारिणी तन मन एवं धन सहित पूर्ण कालिक समय प्रदान करते हुए अपना योगदान प्रदान करेगी एवं पांवटा विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को हिमाचल प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के विद्यालयों में स्थापित करने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस आम सभा बैठक में विद्यालय परिवार की ओर से जीवन प्रकाश जोशी, कामराज चौहान अधीक्षक, नरेश दुआ, पूनम खंतवाल, प्रतिभा पांडे, सुमति शर्मा, बलवीर चौधरी, गुरु संगत कौर, शैली बाम, निर्मला तोमर, चमेल सिंह, चतर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। तत्पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक प्रधानाचार्य कार्यालय में संपन्न हुई तथा विद्यालय प्रबंधन समिति कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 28 अगस्त 2021 को सुनिश्चित की गई है, जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित रहेंगे एवं विद्यालय प्रबंधन समिति में विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामांकन हेतु अंतिम फैसला लिया जाएगा।

8- कौशल कुमार बातामंडी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बातामंडी पांवटा साहिब मे एसएमसी की आम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य गोरख नाथ चौधरी ने की। बैठक मे भांटावाली पंचायत प्रधान राकेश कुमार सहित बीडीसी सदस्य राधा पंवार और एसएमसी अध्यक्ष सुरजन सिंह सहित अनेकों अभिभावक मौजूद रहे। सभा मे एसएमसी की

पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से कौशल कुमार को एसएमसी अध्यक्ष चुना गया। सचिव प्रधानाचार्य गोरख नाथ चौधरी को बनाया गया। पदेन सदस्य मे पातलियों पंचायत प्रधान सज्जन सिंह, भांटावाली पंचायत प्रधान राकेश कुमार सहित बीडीसी सदस्य राधा पंवार और पंचायत सदस्य अनिता को चुना गया। सदस्यों मे नीजा देवी, नीलम, रामा, लियाकत अली, मुमताज, राजकुमार, प्रोमिला, बबली देवी, शीला देवी, कुसुम, वेद प्रकाश, कविता, बसंती, पम्मी, दिनेश को अभिभावकों द्वारा चुना गया। विद्यालय से वीरेन्द्र कुमार, अंजू दीक्षित, हरीश कुमार पीईटी, प्रोमिला सकलानी, सुभाष राणा प्रवक्ता, स्मृति और अलका रानी आदि को एसएमसी फंड के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई। आम सभा मे सर्व सम्मति से विद्यालय मे विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरु करने की विभाग से अनुमति लेने के लिए प्रधानाचार्य को आगामी कारवाई करने को कहा है तथा विद्यालय मे परीक्षा हाल बनाने के लिए भी आगामी कारवाई करने को कहा गया।   

9- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रगान गाते हुए बनाएं अपना विडियो और करें अपलोड। 

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें सभी राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने

बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि आगामी 15 अगस्त को हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं जिसके लिए आम लोग राष्ट्रगान गाते हुए अपना विडियो बनाकर इस लिंक https://rashtragaan.in पर अपलोड कर सकते हैं। विडियो अपलोड करने के बाद उन्हें उसी लिंक से प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा और उसे भाषा एवं संस्कृति विभाग के उपनिदेशक को उनके व्हाट्सएप नंबर 7807000075 पर भेजना होगा। राष्ट्रगान के अपलोड किए हुए सभी वीडियो को संकलित कर 15 अगस्त 2021 को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से दिखाया जाएगा।

10- जिला रेड क्रॉस सोसायटी नाहन में प्रदान कर रही नि शुल्क एंबुलेंस सेवा - उपायुक्त

जिला रेड क्रॉस सोसायटी सिरमौर द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में निशुल्क एंबुलेंस चलाई जा रही है जो दूरदराज इलाके से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगी। यह जानकारी उपायुक्त

एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि दूरदराज इलाके से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए यह निशुल्क एम्बुलेंस 15 से 20 दिनों के लिए परीक्षण आधार पर चलाई जा रही है जो प्रतिदिन प्रातः 8ः30 बजे से 9ः30 बजे तक शिमला रोड गुन्नुघाट से अस्पताल, प्रातः 9ः35 बजे से 10ः35 बजे तक बस अड्डा से अस्पताल, प्रातः 10ः 45 बजे से 11.45 तक दिल्ली गेट से अस्पताल तक और दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक अस्पताल से बस अड्डा, दिल्ली गेट और गुन्नुघाट तक मरीजों को पहुंचाने का कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि इस वाहन में स्वेच्छा से दान के लिए एक दान पेटी भी लगाई गई है। इस नि शुल्क एम्बुलेंस का नंबर HP18-C-1958 है और वाहन चालक मंजीत सिंह का मोबाईल नम्बर 94180-18835 है।

11- उपायुक्त कार्यालय नाहन में वाहन चालक के 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

उपायुक्त कार्यालय नाहन में वाहन चालक के 3 पदों को भरने के लिए पूर्व में 24 अगस्त, 2020 को निकाले गए विज्ञापन के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे परन्तु कोविड-19 महामारी के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण भर्ती प्रक्रिया पूरी न हो पाई थी। अब इन पदों के लिए पुनः 31 अगस्त, 2021 तक आवेदन मांगे गए है। इन पदों के लिए जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। भर्ती के लिए आवेदन शर्तें 24 अगस्त, 2020 के विज्ञापन अनुसार ही रहेगी। आवेदक  https://hpsirmaur.nic.in वेबसाईट पर जानकारी व आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- चरस तस्करी के मामले मे 11 वर्ष का कठोर कारावास। 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे चरस तस्करी के एक मामले में स्पैशल जज कुल्लू-2 नितिन कुमार ने प्रकाश पुत्र हरि सिंह निवासी नेपाल को दोषी करार देते हुए उसके खिलाफ 11 वर्ष कठोर कारावास की सजा का फैसला सुनाया है। साथ ही तस्कर को एक लाख रुपए जुर्माना अदा करने के भी आदेश हुए हैं। जुर्माना राशि की अदायगी न करने की सूरत में दोषी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। न्यायालय ने मंगलवार को यह अहम फैसला सुनाया है। इस मामले में केस की पैरवी उप जिला न्यायवादी जोगिंद्र सिंह सोकता ने की। जिला न्यायवादी एनएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून, 2016 को एसआई रिंचेन ज्ञालछन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चील मोड़ के पास नाका लगाकर उक्त व्यक्ति को 2.993 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले में चालान तैयार करके इसे कोर्ट में पेश किया। न्यायालय में मामले की सुनवाई चलती रही और मंगलवार को दोषी के खिलाफ उक्त सजा का फैसला सुनाया। दोषी के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में 15 गवाह पेश किए। एनएस चौहान ने कहा कि दोषी को मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 में दोषी पाए जाने पर उसे कोर्ट से 11 वर्ष कठोर कारावास की सजा हुई है। उसे एक लाख रुपए जुर्माना भरने के भी आदेश हुए हैं और जुर्माना न भरने पर 6 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। 


(हिमाचल)

1- नही भाया स्वास्थ्य मंत्री का जवाब, विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के वाकआउट की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री विस्तार से सदन में जानकारी दे रहे थे और विपक्ष

सुनने को तैयार नहीं था। सरकार ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को बिस्तर उपलब्ध कराए गए। उपयुक्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई है। सत्ता पर रहते हुए कांग्रेस ने  50 साल में सिर्फ 50 वेंटिलेटर दिए थे। आज 800 वेंटिलेटर हैं और 500 वेंटिलेटर पीएम केयर फंड से मिले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रदेश में कोरोना में मामले बढ़ रहे हैं। इससे पहले सुबह सदन में बिना किसी गतिरोध के प्रश्नकाल शुरू हुआ। किन्नौर के विधायक जगत सिंह ने सदन में वन मंजूरी में देरी के मामले उठाए। कहा कि  प्रदेश में बगैर वन मंजूरी के कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सकता। नए प्रोजेक्टों की वन मंजूरी का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे। 

2- मुख्यमंत्री ने माॅडल प्रीजन मैनुअल-2021 किया जारी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश माॅडल प्रीजन मैनुअल-2021 को जारी किया। उन्होंने कहा कि यह माॅडल प्रीजन मैनुअल कारागार बंदियों के सुधार और पुनर्वास में सहायता करेगा और जेल बंदी अपनी कारावास अवधि का सही उपयोेग कर नए व्यवसायिक कौशल सीखेंगे। इस प्रकार कारावास से रिहा होने के

बाद वे आसानी से अपनी आजीविका अर्जित कर अपने परिवार की सहायता कर सकते हैं और फिर से अपराध की राह पर चलने के बजाय पुनर्वास के बाद समाज का हिस्सा बन आदर्श नागरिक के रूप में देश की सेवा करेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष-2020 में आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रत्येक राज्य को एक आदर्श राज्य जेल नियमावली बनाने का निर्देश दिया था, इसलिए राज्य पुलिस आदर्श जेल नियमावली का मसौदा तैयार करने और यथाशीघ्र लागू करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हिमाचल प्रदेश जेल मैनुअल-2000 लगभग 21 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, खान-पान और जलवायु परिस्थितियों के अनुसार कुछ संशोधन किए गए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कारागारों में नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसमें कैदियों को उनके कौशल, क्षमता और इच्छा के अनुसार आजीविका कमाने के लिए कार्य और प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए सभी करागारों को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जेलों का प्रबंधन ई-प्रीजन साॅफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा, जिन्हें आईसीजेएस प्रणाली के माध्यम से अदालतों, पुलिस और फाॅरेंसिक विज्ञान विभागों से जोड़ा जाएगा।

3- तलाई समीति मामले मे केसीसी बैंक की भी होगी जांच- भारद्वाज।

शहरी विकास और सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदन में प्रश्नकाल के दौरान झंडूता के भाजपा विधायक जीत राम कटवाल के सवाल के जवाब में कहा कि तलाई ग्राम सेवा सहकारी समिति में करोड़ों के घपले मामले में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की मिलीभगत होने के आरोपों की भी जांच होगी। झंडूता के

भाजपा विधायक जीत राम कटवाल ने सवाल किया कि उन्होंने यही प्रश्न 2019 में भी पूछा था। 36.90 करोड़ का घोटाला सामने लाया था। उसके बाद अब वाले जवाब में 17 करोड़ रिकवर दिखाया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति में ये घोटाला हुआ। इसके साथ कांगडा बैंक के लोग भी इसमें शामिल थे तो क्या कार्रवाई की गई है? शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि तलाई ग्राम सेवा सहकारी समिति में 2017-18 में सहकारी विभाग ने जो ऑडिट किया गया उसमें 25 करोड़ 73 लाख के गबन का मामला पकड़ा गया। 2018-19 में चार करोड़ 78 लाख रुपये का गबन पाया गया। 31 मार्च 2019 तक जो 36 करोड़ 90 लाख रुपये पकड़ा गया, उसे 31 मार्च 2019 तक की बैलेंस शीट में जमा किया गया। 17 करोड़ 70 लाख रुपये जमाकर्ताओं को वापस किया गया। इसमें एफआईआर भी की गई। सोसाइटी के सचिव और सहकारी सभा एक्ट में सरचार्ज की प्रक्रिया भी शुरू की। प्रबंध कमेटी के सदस्य सभी संपत्तियों को सोसाइटी के नाम कर रहे हैं। विभाग ने कहा है कि उनके खिलाफ सिविल सूट फाइल करें। सहकारी सभाओं में ऐसे घपले होते हैं। पकड़े जाते हैं। ऑडिट में भी बातें सामने आती हैं। सहकारी विभाग में जयराम ठाकुर सरकार के सत्ता में आने के बाद बहुत से सुधार किए गए हैं। नॉन मेंबर डिपॉजिट पर अब पहले सचिव भी सदस्यों के साथ पैसा जमा करवाते थे। अब इस प्रावधान में संशोधन किया गया है। सोसाइटी के ऑडिट के लिए एक्ट में संशोधन किया गया है। अब एमकॉम, बीकॉम, सीए आदि का ऑडिटर्स का पैनल बना लिया है। सोसाइटी ऑडिट करवाएगी और यह जरूरी होगा। बहुत से सुधार इस तरह से किए हैं। यह घपला कांग्रेस सरकार में हुआ। ऐसे घपलों को रोकने के लिए कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। हाईकोर्ट के सुझाव के मुताबिक काम हो रहा है। कोर्ट में चालान पेश किया गया। कांगडा केंद्रीय सहकारी बैंक में भी यदि कुछ हुआ तो इस बारे में भी जांच की जाएगी।

4- विक्रमादित्य सिंह ने उठाया स्वर्ण आयोग के गठन का मुद्दा। 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सदन मे क्षत्रिय महासभा के सवर्ण आयोग के गठन का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार इस पर विचार करें। क्षत्रिय महासभा के लोग प्रदेश के बहुसंख्यक लोगों की मांग पर सवर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं। सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर इस विषय

पर सोचना चाहिए। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने क्षत्रिय महासभा के लोगों को निमंत्रण दिया था और मुलाकात के लिए बुलाया था इसलिए आज इन्होंने मुद्दा उठाया है। क्षत्रिय महासभा के लोग उनके पास भी आये थे और मुख्यमंत्री के आवास के बाहर लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। हिमाचल प्रदेश एक सौहार्दपूर्ण प्रदेश है, लेकिन किसी जाति के खिलाफ नारेबाजी करना भी उचित नहीं है। देश में दो ही राज्यों में सवर्ण आयोग का गठन हुआ है सरकार सभी पहलुओं का अध्ययन कर रही है और सही समय पर सरकार निर्णय लेगी। मध्यप्रदेश में सवर्ण आयोग गठन हुआ है जिसका प्रदेश सरकार अध्ययन कर रही है और उसके बाद ही सरकार किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

5- छठे वेतन आयोग के लिए करना पड़ सकता है इंतजार।

हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। हिमाचल सरकार पंजाब सरकार द्वारा वेतन आयोग को लागू

करने के बाद हिमाचल में भी लागू करेगी। विधानसभा में राजेंद्र राणा एवं हर्षवर्धन चौहान के सवाल के जबाब में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया  कि पंजाब सरकार ने 6ठे वेतन आयोग को लेकर 5 जुलाई 2021 को अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल सरकार पंजाब के बाद 6ठे वेतन आयोग को लागू करेगी। हिमाचल सरकार पर इसका कितना वित्तीय बोझ सरकार पर पड़ेगा इसकी गणना की जा रही। हालांकि इस सवाल का जवाब भी लिखित रूप में आया।

6- HPU मे छात्र संगठनों मे जमकर चले लात-घूसे।

हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी केपस में मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनो तरफ से जमकर लात-घूसे चले। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को वहां से तितर-बितर किया। मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकर भवन के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को कहासुनी हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पुस्तकालय के बाहर एकत्र हुए और इसी दौरान इनके बीच कहासुनी हुई जो हाथापाई तक पहुंच गई। 

7- अतिरिक्त सचिव राजस्व से मिला हाटी समीति का प्रतिनिधिमंडल।

हाटी समिति और गिरिपार खश कनैत समिति का एक  प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त सचिव रेवेन्यू से हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में मिला और खश कनेत की   रेवेन्यू रिकॉर्ड में एंट्री को दुरुस्त करने के बारे में ज्ञापन दिया गया। इस मुद्दे पर अतिरिक्त सचिव रेवेन्यू ने निराकरण का आश्वासन दिया। समीति के केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद ने कहा कि उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय आयुक्त के दफ्तर में जाकर प्रधानमंत्री ऑफिस और रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया और केंद्र की ट्राइबल मिनिस्ट्री को जाने वाली रिपोर्ट से सम्बन्धित विस्तार से चर्चा की और जनजातीय आयुक्त ऑफिस शिमला द्वारा मांगे गए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सौंपे। ये दस्तावेज रिपोर्ट को बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। कुछ दिन में ही यह रिपोर्ट तैयार करके केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस प्रतिनिधिमंडल में हाटी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमीचंद कमल, गिरिपार खश-कनेत समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंगटा आदि मौजूद रहे।

8- CLAT परीक्षा मे पांवटा की आरुषि ने चमकाया नाम।

पांवटा साहिब के शिक्षाविद् अजय शर्मा और बिंदु शर्मा की बेटी आरुषि शर्मा ने CLAT यानि काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट एग्जाम में ऑल इंडिया मे 4179वां रैंक तथा हिमाचल में 12वां स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल कर पांवटा साहिब का मान बढ़ाया है। इसी रैंक की बदौलत आरुषि ने (एनएलयू) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला मे सत्र 2021-2026 के लिए

(B. A. LLB.) बीए एलएलबी कोर्स में अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है। आरुषि शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों, अभिभावकों तथा परिवारजनों को दिया है। साथ ही साथ सीएल कोचिंग सेंटर चंडीगढ़ द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन भी उपलब्धि के क्रम में जुड़ा है। आरुषि शर्मा ने कक्षा प्रथम से कक्षा दसवीं तक अपनी शिक्षा डीएवी सिरमौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की है, वहीं प्लस वन व प्लस टू की शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से ग्रहण की। आरुषि शर्मा की इस उपलब्धि पर डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल प्रशासन एवं गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब प्रशासन ने विशेष तौर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है वहीं परिवार जन एवं मित्रगण अत्यंत खुश है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला में (B. A. LLB) बीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर आरुषि शर्मा ने भविष्य में एक न्यायविद के रूप में अपना कैरियर तय करने के अपने लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा मे कदम बढ़ाया है। वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगी तथा मेहनत कर अपने आगामी टारगेट को प्राप्त करने के लिए तत्पर होकर पढ़ाई करेगी।

9- आईआईएम सिरमौर ने प्रबंधन विकास कार्यक्रम का किया उद्घाटन।

पांवटा साहिब के रामपुरघाट मे स्थित आईआईएम सिरमौर ने मिनी रत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के अधिकारियों के लिए 3 सप्ताह के लंबे प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का उद्घाटन किया। 3 सप्ताह की अवधि के अनुकूलित कार्यक्रम शीर्षक "व्यवसाय के लिए मूल्य बनाना" को एसजेवीएन अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है ताकि उन्हें अपने संगठन का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने में मदद मिल सके। कार्यक्रम में वित्त और लेखा, व्यापार कानून, रणनीतिक प्रबंधन, परियोजना प्रबंधन, संगठनात्मक व्यवहार, नेतृत्व और टीम प्रबंधन से मॉड्यूल शामिल होंगे। प्रतिभागियों को इन कार्यात्मक डोमेन में से प्रत्येक से सिद्धांत अवधारणाओं के साथ-साथ वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ केस स्टडी और प्रासंगिक सॉफ्टवेयर का उपयोग करके प्रशिक्षण से अवगत कराया जाएगा। प्रो. विकास कुमार, अध्यक्ष एमडीपी, आईआईएम सिरमौर ने प्रतिभागियों और कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने इस एमडीपी के दौरान आईआईएम सिरमौर द्वारा उपयोग किए जाने वाले संसाधनों की गुणवत्ता पर जोर दिया और सर्वोत्तम इनपुट का आश्वासन दिया, जिससे फर्म को लाभ होगा। प्रो. विकास ने वर्तमान परिदृश्य का हवाला दिया और संगठनों को अपने व्यवसाय के लिए मूल्यों के निर्माण के महत्व को समझने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और जिस तरह से यह बाजार में फर्म के लिए प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करता है। अनीश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक - एसजेवीएन लिमिटेड) ने सभा को संबोधित किया और हाल के दिनों में विभिन्न आईआईएम में एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा किए गए

एमडीपी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उल्लेख किया कि एसजेवीएन के प्रतिभागी आईआईएम सिरमौर में इस एमडीपी के माध्यम से अच्छा ज्ञान और नेतृत्व कौशल इकट्ठा करने की आशा कर रहे हैं। उच्च प्रशिक्षित कार्यबल के साथ, कंपनी तेजी से बढ़ रही है और वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। प्रो. प्रदीप्ता पात्रा, अध्यक्ष कार्यक्रम, आईआईएम सिरमौर ने पीठासीन भाषण दिया। प्रो. पात्रा ने इस तथ्य पर जोर दिया कि केवल वित्तीय रणनीति या विपणन रणनीति या संचालन रणनीति जैसी स्टैंड-अलोन कार्यात्मक रणनीतियाँ किसी व्यवसाय के लिए मूल्य नहीं बना सकती हैं। यह ध्यान दिया जा सकता है कि इन सभी उल्लिखित रणनीतियों के मिश्रण से आधुनिक युग में व्यवसायों को सफलतापूर्वक संचालित करता है। इसके अलावा, व्यवसाय प्रबंधकों को खुद को तकनीकी रूप से लैस करने और डेटा विश्लेषण कौशल बनाने पर काम करने की आवश्यकता है। प्रो. पात्रा ने उल्लेख किया कि अधिकांश फर्मों के लिए अभिविन्यास लाभ अधिकतमकरण रणनीतियों से ट्रिपल बॉटम लाइन दृष्टिकोण में स्थानांतरित हो गया है, जहां फर्मों को वित्तीय प्रदर्शन के साथ-साथ अपने व्यवसायों के सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभावों को देखने की आवश्यकता है। प्रो. पात्रा ने अपने संबोधन में वर्ष 2015 में 22 एमबीए छात्रों से आईआईएम सिरमौर के प्रभावशाली विकास वक्र को भी वर्ष 2021-22 में लगभग 500 छात्रों के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष कार्यक्रम के रूप में, प्रो. पात्रा ने अपने नियमित पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम के बाहर विभिन्न छात्र गतिविधियों, उन्नत भारत अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि जैसी राष्ट्रीय परियोजनाओं में संस्थान की भागीदारी और जिम्मेदार कॉर्पोरेट नेताओं को बनाने में संस्थान के दृष्टिकोण के बारे में उल्लेख किया। समाज और पर्यावरण को वापस देने में सक्षम होगा।
 
10- उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री को जीआईसी के लाभांश के चैक किए भेंट।

हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने सामान्य उद्योग निगम की ओर से यहां प्रदेश सरकार को लाभांश के रूप में 37,79,796 रुपये का चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को सामान्य उद्योग निगम की ओर से मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए भी 8,82,000 रुपये का एक अन्य चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सामान्य उद्योग निगम का आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग आर.डी. धीमान, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

11- राज्यपाल ने स्वास्थ्य उपकरण किए वितरित।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जो राज्य रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, ने आज राजभवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए। राज्य रेडक्राॅस अस्पताल

कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डाॅ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थी। स्वास्थ्य उपकरणों में 15 वेंटिलेटर्स, 40 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, 640 पीपीई किट्स, मास्क इत्यादि शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रेड क्राॅस ने कोविड महामारी के दौरान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के माध्यम से समय-समय पर राहत सामग्री, स्वास्थ्य उपकरण और अन्य किट उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेडक्राॅस द्वारा रक्तदान शिविर और जागरूकता अभियान आयोजित करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा का यह क्रम और अधिक दृढ़ता के साथ चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपलब्ध करवाए गए स्वास्थ्य उपकरणों का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि पात्र लोगों को इनका लाभ मिल सके। डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विशेष रूप से गरीब लोगों को भोजन और स्वास्थ्य किट आदि उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस द्वारा चिकित्सकों के माध्यम से शुरू की गई परामर्श सेवा की भी सराहना की गई है।

12- मौसम अपडेट- 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मध्य पर्वतीय भागों में 16 अगस्त को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश से भूस्खलन हो सकता है और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-