कर्मचारियों पर नया फैसला....... 23 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों पर नया फैसला.......  23 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

कर्मचारियों पर नया फैसला.......

23 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

उत्तराखंड पंहुचे मुख्यमंत्री 
क्रान्तिकारियों के आदर्शों को अपनाएं 
कांग्रेसियों को अनुशासन का पाठ
60 हजार लोगों को लाभ
MBBS की काऊंसलिंग
पांवटा- 70 करोड़ की योजनाएं जल्द
पांवटा की बेटी को सीएम से सम्मान
हिमाचल की 23 खदानों का निरीक्षण 
सिरमौर- CM के कार्यक्रम में फिर बदलाव
यहां 12 वर्ष से उपर शत-प्रतिशत टीकाकरण 

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) उत्तराखंड में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा को 70 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को जल्द मिलेगी मंजूरी: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश के बहुद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि नाबार्ड के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 37 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं को मिल चुकी मंजूरी, जबकि लगभग 70 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं को जल्द मंजूरी मिलेगी। यह बात ऊर्जा मंत्री बुधवार को पांवटा विधान सभा क्षेत्र के जोहड़ो में 15 लाख की लागत से बन रहे सर्म्पक मार्ग ग्राम जोहड़ो से राष्ट्रीय उच्च मार्ग नाहन-पांवटा साहिब का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सूरजपुर मे विद्युत सब डिवीजन कार्यालय खोलने की घोषणा की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के लोग लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त पशु औषधालय पुरुवाला को अस्पताल में स्तरोन्नत किया जाएगा और नाबार्ड के तहत लगभग 2 करोड रुपये की लागत से संपर्क मार्ग अमरगढ़ से पुरुवाला क्यारदा व जल शक्ति विभागीय कॉलोनी माजरा तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के साथ लगते नहर का  पानी  गर्मियों में सूख जाता है जिससे सिंचाई के लिये पानी की किल्लत होती है। इसके स्थाई समाधान के लिए  नहर के किनारे सोलर पैनल से संचालित 12 ट्यूबवेल  लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीपलीवाला में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। पीपलीवाला स्कूल में परीक्षा हाल के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त  ग्राम पंचायत पीपलीवाला में ही जल जीवन मिशन के तहत 180 घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जल्द ही जिला में गेहूं व धान के लिए अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने जिला के किसानों से नकदी फसलों की खेती का आह्वान किया ताकि लोगों की आमदनी बढ़ सके। इसके पश्चात उन्होंने पीपलीवाला में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया का शिलान्यास

भी किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने इलाके में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी व्यक्तियों के फॉर्म भरवा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन करवाएं और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर भगवानपुर में लगभग 50 परिवार भाजपा में शामिल हुए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी परिवार वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। इस मौके पर उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष जिला भाजपा अनिल सैनी, नसीम नवाज़ अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रधान शफ़ी मोहम्मद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2- होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल गायक विक्की चौहान ने नचाये दर्शक।

पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मेले की तीसरी व आखिरी सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान ने दर्शकों को खूब झुमाया। एक से बढकर एक गीतों को प्रस्तुति ने पूरा पांडाल नाटी लगाता नजर आया। इस संध्या में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने मां यमुना के चरणों में दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। मेला अधिकारी व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को शॉल व टोपी भेंट कर तथा नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने राधा कृष्ण की तस्वीर जबकि कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की धर्मपत्नी शशिबाला चौधरी को नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने होला मोहल्ला की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए 0 से 60 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री कर दी है जिस से प्रदेश के लगभग 4 लाख 40 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने

कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को बिना एनओसी के बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग और महिलाओं को बिल जमा कराने के लिए बद्रीपुर लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए जल्द ही बांगरन बाईपास में बिजली का सब डिवीजन खोला जाएगा ताकि लोगों को बिजली का बिल जमा कराते हुए लंबी कतारों में खड़ा ना होना पड़े। उन्होंने कहा की पांवटा साहिब के सभी वार्डों में पार्क का निर्माण किया जाएगा ताकि शहर के बुजुर्गों व महिलाओं को सेर करने में कोई दिक्कत ना आए और वह सुबह शाम पार्क में आराम से घूम सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पांवटा साहिब दौरे के दौरान 300 साल पुराने इस होला मोहल्ला को राज्य स्तरीय दर्जा देने की घोषणा का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए रामलीला मैदान, विश्वकर्मा चौक और पुलिस ग्राउंड में जल्दी अंडर ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। अंतिम सांस्कृतिक संध्या के में हिमाचली गायक विक्की चौहान ने झुमके झुमके ओ बठिणो तेरे झुमके झुमके, और भाई ठीक ठाक, बरोटिया भेटा तेरी ये तेरी, गांव के सब छोरु लागे नाचदे तथा सही पकड़े हैं यह लगी नाटी सहित एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने पेश कर पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को नाटी लगाने पर मजबूर कर दिया।

3- हिमाचल की 23 खदानों में चलेगा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह।

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून के तत्त्वावधान में 30वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आगाज हो गया है। इस सप्ताह में कुल 23 खदानें भाग ले रही हैं। हिमाचल के लिए पांवटा साहिब के यमुना होटल में कार्यक्रम हुआ। जहां पर शपथ के साथ फ्लैग ऑफ करके निरिक्षण टीम को रवाना किया गया। भारतीय खान ब्यूरो से सहायक नियन्त्रक दामोदर शर्मा, भू वैज्ञानिक शैलेंद्र सकलानी और आरपी तिवारी ने कहा कि निरीक्षण दल के सदस्य खानों का सही आंकलन करें। पर्यावरण और खनिज संरक्षण के लिए जिस खान ने भी अच्छा कार्य किया है उसे प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर निरीक्षण टीम के सदस्यों को निरीक्षण किट भी दिया गया। बैठक

के बाद निरीक्षण दल के सदस्य खदानों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए हैं। यह निरीक्षण दल गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ, बनौर और रेणुका क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण करेगी। सिरमौर माइन ऑनर्स एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र प्रताप ठाकुर ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह तक खानों का निरीक्षण टीमें करेंगी। जो अपनी रिपोर्ट विभाग को देंगे, जिसके आधार पर खानों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो महानिदेशक होंगे। इस अवसर पर भारतीय खान ब्यूरो से सहायक नियन्त्रक दामोदर शर्मा, भू वैज्ञानिक शैलेंद्र सकलानी, आरपी तिवारी, नरेंद्र प्रताप ठाकुर, पीके सिन्हा, कपिला आनंद, शेर सिंह नेगी, अशोक छाबड़ा, भरत ठाकुर, अनिल ठाकुर, अशोक ठाकुर व रमेश चौहान तथा सिरमौर खनन उद्योग से आए खनन मालिक मौजूद रहे।

4- पांवटा के दीघाली स्कूल में शत-प्रतिशत टीकाकरण।

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली में स्वास्थ्य ब्लॉक राजपुर के द्वारा 12 से 14 वर्ष आयु के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक राजपुर की अंजना शर्मा, निर्जला, ममता स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा संतोष आशा वर्कर की

सेवाओं के फलस्वरुप यह कार्य बेहतरीन तरीके से निभाया गया। इसी अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक अजय शर्मा तथा सुरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, विनोद कुमार, बस्तीराम, पूजा एवं शशि तोमर कक्षा प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय में 12 से 14 आयु वर्ग के कुल 43 विद्यार्थियों में 23 छात्र एवं 20 छात्राओं को कोविड-19 के अगेंस्ट वैक्सीनेशन किया गया, विद्यार्थियों में विशेष उत्साह का संचार देखा गया।

5- पांवटा साहिब उन्नति वर्मा को सीएम जयराम ठाकुर ने किया सम्मानित।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की होनहार युवती को खेलों में अच्छे प्रदर्शन के चलते हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने सम्मानित किया है। शिमला में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सिरमौर की बेटी उन्नति वर्मा को पुरस्कृत किया गया। उन्नति वर्मा पांवटा साहिब महिला मोर्चा

की अध्यक्ष शिवानी वर्मा की पुत्री है जिसने हाल ही में पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के चलते सिरमौर का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुरेश भारद्वाज शहरी विकास मंत्री, दीप्ति रावत राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा रश्मीधर सूद, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आदि शामिल रहे।

6- कल 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इन 10 स्कूलों पर कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 24 मार्च 2022 को 10 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के एस वी एम स्कूल माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर खोल, राजकीय उच्च विद्यालय किल्लोड, राजकीय उच्च विद्यालय डांडा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा, राजकीय उच्च

विद्यालय गोज्जर, जी एम एस सूरजपुर, आर ओ एस एस पांवटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोरंगाबाद, राजकीय उच्च विद्यालय पामटा कफोटा में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

7- सिरमौर: सीएम के कार्यक्रम में फिर बदलाव, अब ये रहेगी शिलाई-पांवटा दौरे की तारीखें।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में फिर से बदलाव हुआ है। अब मुख्यमंत्री का 31 मार्च को कफोटा व 4 अप्रैल को पांवटा साहिब दौरा प्रस्तावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 31 मार्च को हैलिकॉप्टर के माध्यम से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में पहुंचेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एसडीएम कार्यालय व

डिग्री कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद दोपहर को कफोटा के पाब में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर से बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसके इलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 अप्रैल को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगें। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ों करोड़ो रूपए के योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा दोपहर को जनसभा को संबोधित करेंगे।


(हिमाचल)

1- धामी की शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड पंहुचे मुख्यमंत्री जयराम।
 
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप मे दूसरी बार बुधवार को पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ली। उनके पदभार ग्रहण के समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित प्रदेशों के लगभग सभी मुख्यमंत्री और बड़े नेता पंहुचे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने

भी इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लिया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में दूसरी बार पदभार ग्रहण किया। जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि पुष्कर सिंह धामी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री आज देहरादून में व्यक्तिगत रूप से पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।

2- मुख्यमंत्री ने नालागढ़ हेरिटेज पार्क में शहीद स्मारक का किया लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के नालागढ़ में शहीदी दिवस के अवसर पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नालागढ़ हेरिटेज पार्क में नालागढ़ हेरिटेज सोसायटी द्वारा जनसहयोग से निर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण भी किया। नालागढ़ में जन सहभागिता से निर्मित इस हेरिटेज पार्क के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। उन्होंने इस अवसर पर नालागढ़ उपमण्डल के 08 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश उन वीर सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत ने जन-जन के मन में क्रान्ति और साहस की ऐसी अलख जगाई कि आज देश की स्वतन्त्रता के उपरान्त भी यह विभूतियां युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज इन तीन क्रान्तिकारियों की स्मृति में हम शहीदी दिवस मना रहे हैं। उन्होंने जन-जन का आह्वान किया कि इन महान क्रान्तिकारियों के आदर्शों को जीवन में उतारें। यही सभी क्रान्तिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में हिमाचल के वीरों का भी अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें और कर्तव्य निष्ठा के मार्ग का सदैव अनुसरण करें। मुख्यमंत्री ने तदोपरान्त हेरिटेज पार्क का निरीक्षण किया और इसके रखरखाव के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने अवसर पर वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रामसरण के, वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद प्रदीप सिंह के, वर्ष 2002 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जसविन्द्र सिंह के, वर्ष 2003 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सुरेन्द्र सिंह तथा शहीद रामरत्न के, वर्ष 2019 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद शिव सिंह तथा शहीद गुरमेल सिंह एवं वर्ष 1976 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रघुबीर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया।   

3- सोनिया गांधी ने हिमाचल के नेताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ।

हाल ही में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मे करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में प्रदेश के करीब 20 बड़े नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। सोनिया गांधी ने भाजपा से विधानसभा चुनाव की लड़ाई को मिल-जुलकर लड़ने के लिए एकजुटता की सीख दी। उन्होंने कहा कि यह गुटबाजी का समय नहीं, एकजुट होकर सभी चुनाव मैदान में उतरें। यह बैठक मंगलवार शाम 10 जनपथ पर हुई। जो करीब डेढ़ घंटा चली। संगठन में बिखराव न आए, इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई है। पार्टी के पूर्व विधायक, युवा नेता त्यागपत्र देकर आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं, इस पर भी मंथन हुआ है। बैठक में कहा गया है कि संगठन पदाधिकारियों की जो भी नाराजगी है, उसे दूर करें ताकि बिखराव न हो। मई में प्रस्तावित नगर निगम शिमला के चुनावों को भी गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है। विधानसभा चुनावों से पहले हुई यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। सोनिया गांधी ने नेताओं

को नसीहत देने के बाद सुझाव भी लिए हैं। कुछ नेताओं ने कहा कि प्रदेश संगठन में बदलाव करना है या नहीं, इस पर जल्दी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। इससे चुनाव प्रचार से पहले कोई दुविधा नहीं रहेगी। युवाओें को टिकट देने और बार-बार हारने वालों को टिकट न देने जैसे सुझाव भी दिए गए हैं। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। इनके साथ साथ एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र बिट्टू, एआईसीसी सचिव सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, रघुवीर बाली और अनिरुद्ध सिंह मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू, कौल सिंह ठाकुर, विप्लव ठाकुर और कुलदीप कुमार, सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक रामलाल ठाकुर, डॉ. धनी राम शांडिल, आशा कुमारी, हर्षवर्धन चौहान, पवन काजल और पूर्व मंत्री हर्ष महाजन भी बैठक में शामिल रहे।

4- आठ वर्ष बाद आय सीमा बढ़ने से 60 हजार लोगों को लाभ।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं में पात्रता के लिए वर्ष 2014 में निर्धारित वार्षिक आय सीमा 35 हजार रुपये को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। आठ वर्ष बाद आय सीमा बढ़ने से 60 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर ने चार मार्च को पेश किए गए बजट में इसकी घोषणा की थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में योजनाओं में पात्रता के लिए जो आय सीमा 35 हजार रुपये थी, उसे बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये वार्षिक कर दिया है। इस फैसले से 60 हजार से अधिक लाभार्थियों को बुढ़ापा, विधवा, एकल नारी और दिव्यांगजन पेंशन का लाभ मिलेगा।

5- इन कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हटी।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हट गई है। सेवानिवृत्ति और पदोन्नति से रिक्त होने वाले पदों को भी तबादलों से भरने में छूट दी गई है। इसके अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होंगे। हालांकि सामान्य तबादलों पर रोक जारी रहेगी। कोरोना संकट के चलते जुलाई 2020 से सरकार ने तबादलों पर पूर्ण बैन लगा दिया था। अब हालात सामान्य होते ही सरकार ने शर्तों के आधार पर तबादलों पर लगी रोक हटा दी है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को इस बाबत सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए तबादले हो सकेंगे। इसके अलावा जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए तबादले हो सकेंगे।

6- MBBS की खाली सीटों पर काऊंसलिंग इस तारीख को।

हिमाचल प्रदेश के निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कुमारहट्टी सोलन में एमबीबीएस की खाली बची 44 सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड शुरू हो गया है। इन सीटों के लिए 24 मार्च शाम तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 25 मार्च को सुबह नौ बजे कॉलेज में इन सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। एमबीबीएस की इन 44 सीटों को भरने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से एमएमयू सोलन को यह राउंड करवाने के लिए कहा गया है। एमएमयू की ओर से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और 25 मार्च को ऑलोकेशन के बाद दाखिले भी शुरू हो जाएंगे। निजी क्षेत्र के कॉलेज में खाली बची इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। 25 मार्च को अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में कॉलेज जाकर ही हिस्सा लेना होगा। इससे पहले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से पूरी करवाई गई है। इस काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र साथ लाना होंगे। सीट आवंटन के बाद फीस मौके पर जमा करवाना होगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण ने बताया कि एमएमयू में एमबीबीएसी की 44 सीटें भरने के लिए एमएमयू ने काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 24 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन होंगे, जबकि 25 मार्च को काउंसलिंग होगी। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-