प्रधानाचार्यों को दो विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य ddnewsportal.com
प्रधानाचार्यों को दो विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य
खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय कफोटा में मासिक समीक्षा बैठक का अयोजन, इन विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा....
शिक्षा खंड कफोटा की मासिक समीक्षा बैठक खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय शिक्षा खंड कफोटा में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा खंड कफोटा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के संकुल स्रोत समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक में खंड स्रोत समन्वयक (उ) विजय कंवर ने शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा खंड में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर संकुल स्रोत समन्वयक अथवा संकुल विद्यालय के प्रधानाचार्य को हर माह अपने संकुलाधीन कम से कम दो विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य है
तथा निरीक्षण के साथ ही शिक्षा साथी एप पर वृत अपलोड करना सुनिश्चित करना होगा। इसके अंतर्गत विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के असुरक्षित ढांचे की सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को देनी होगी और विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से तुरंत उसका समाधान निकालना होगा ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। विद्यालयों में संचालित करवाई जा रही परीक्षाओं को बेहतर ढंग से पूर्ण करवाया जाए तथा समय पर मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करवाकर ई संवाद पर भी परिणाम अपलोड किया जाए। मुरम्मत और डिस्मेंटल योग्य भवनों या अन्य ढांचों संबंधी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रस्ताव सहित जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा नाहन को निर्दिष्ट प्रपत्र पर वांछित सूचना के साथ भिजवाया जाए। विद्यालय खुलने के बाद भी ऑनलाइन शिक्षा को जारी रखा जाए और व्हाट्सएप क्विज हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करें। अक्तूबर,2021 के दौरान माइंड स्पार्क के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय माशू में पढ़ने
वाले आठवीं कक्षा के छात्र शिवम एवं राजकीय उच्च विद्यालय शावगा कांडो में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा सुहानी को प्रमाण पत्र और स्टेशनरी किट से सम्मानित किया गया। इस प्रकार जो विद्यार्थी वर्ष भर क्विज प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवम् द्वितीय स्थान हासिल करेंगे उन्हें माइंड स्पार्क की ओर से टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना को विस्तार एवं बारीकी से हर विद्यालय तैयार करवाए और जिला परियोजना कार्यालय नाहन भिजवाएं ताकि जिला स्तर पर उनका अवलोकन हो सके। डिजिटल साथी अभियान के तहत चयनित अति गरीब आई आर डी पी की छात्राओं और छात्रों को 29 नवंबर, 2021 के दिन डाइट नाहन में मोबाइल भेंट किए जाएंगे। ऐसे में समाज के बुद्धिजीवियों और विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को भी आगे आकर डिजिटल साथी अभियान के तहत दान करना चाहिए ताकि गरीब विद्यार्थी भी आधुनिक समय में ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा सकें।