चुनाव- एक वोट की जीत....... 19 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

चुनाव- एक वोट की जीत.......
19 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
ये है हिमाचल की अनूठी पहल: सीएम
हिमाचल को स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड
युवाओं के साथ खड़ी कांग्रेस: प्रतिभा
हिमाचली बेटी की विश्व में धाक
आठ प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई
CM से मिले नर्सरी ट्रेंड टीचर
मुख्यमंत्री जयराम पंहुचे नाहन
किसान-नौजवान विरोधी सरकार: तनवर
आप ने फूंका केंद्र का पुतला
सड़क हादसे में महिला की मौत
सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) Happy Father's Day 19th June
स्थानीय (सिरमौर)
1- शोक व्यक्त करने नाहन पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप रविवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा कौशिक के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे। दरअसल बीते कल प्रतिभा कौशिक के पोते का निधन हुआ है। पिछले करीब एक माह से वह चंडीगढ़
फोर्टिस अस्पताल में उपचाराधीन थे। प्रतिभा कौशिक के पोते प्रबल कोशिक हिमाचल प्रदेश राज्य निजी विनियामक आयोग के चेयरमैन रिटायर्ड मेजर जनरल अतुल कौशिक के पुत्र थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उनकी पत्नी साधना ठाकुर, राज्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष भाजपा विनय गुप्ता सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
2- रोटरी पांवटा ने स्लम एरिया के बच्चों से लिया पढ़ाई का प्रॉमिस।
रोटरी पांवटा साहिब के वर्ष 2021-22 के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा की कौशिश कामयाब होती दिख रही है। बस्ती के बच्चे जहां पढने लगे हैं वहीं अपने भविष्य के लक्ष्य को भी तय कर रहे। दरअसल, मनमीत सिंह मल्होत्रा ने प्रेजिडेंट बनते ही एक प्रोजेक्ट शुरू किया था जिसका नाम था "कोशिश"। इसका मुख्य उद्देश्य था कि जो गरीब बच्चे हैं, जो स्लम एरिया के बच्चे हैं उनको जिंदगी की एक अच्छी नॉलेज देना ताकि वह अपनी जिंदगी को अच्छी तरह से शिक्षा व अच्छे कार्यो में व्यस्त कर सकें। "कोशिश" प्रोजेक्ट को चेयर पर्सन रोटेरियन कविता गर्ग, को चेयरमैन शांति स्वरूप और राकेश
गर्ग के साथ संपूर्ण किया गया। इसमें बच्चों को और जानकारी दी गई कि किस तरह से जिंदगी में स्वच्छता या स्वस्थ रहना कितना उपयोगी होता है और उसके साथ-साथ कठिन से कठिन परीक्षा एवं ईमानदारी के साथ जीवन व्यतीत करना जरूरी होता है। सभी बच्चों ने प्रॉमिस किया कि हम सब इस चीज का पालन करेंगे और अपना जो जिंदगी में जो उनका उद्देश्य है, जो उनका सपना है उसको पूरा करेंगे। इसके साथ ही रोटरी ने भी बच्चों से वायदा किया कि जो बच्चा भी पढ़ाई करेगा उसको आगे चलकर जिंदगी में लक्ष्य पूरा करने में उसकी मदद की जाएगी। इस तरह से जिस उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था आज उसका समापन हुआ। बच्चों को बुलाकर उनको केले और उसके अलावा बहुत सी चीजों का वितरण किया गया तथा उनको आश्वासन दिया गया कि तुम पढ़ो और हम तुम्हारी तुम्हें स्पोर्ट करने के लिए पीछे खड़े हैं। मनमीत सिंह मल्होत्रा ने भी बच्चों के सहयोग और क्लब के सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
3- Paonta Sahib- दुग्गल कैरियर स्कूल के राहुल ने 94 फीसदी अंक लेकर किया टाॅप।
पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल के होनहारों ने जमा दो के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्केल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के छात्र राहुल ने 94% अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल का
परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि राहुल ने 470/500 यानि 94 प्रतिशत अंक लेकर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही नेहा ने 452/500 यानि 91% अंक लेकर दूसरा तथा रूचि पंत ने 444/500 यानि 90% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गोर हो कि बहुत कम समय में ही दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल ने अपनी छाप छोड़ी है। हर वर्ष कईं बच्चे 90 फीसदी से उपर अंक ले रहे हैं जो स्कूल प्रबंधन और स्टाफ़ की काबिलियत को दर्शाता है। स्कूल प्रबंधन ने भी जमा दो का स्कूल का परिणाम सराहनीय रहने पर छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी है।
4- संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने किया ब्लड डोनेट।
पांवटा साहिब में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा ब्रांच पांवटा साहिब में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भक्त एवं स्थानीय रक्त दाताओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्तदान एकत्रित करने हेतु आईजीएमसी शिमला एवं मेडिकल कॉलेज नाहन के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्घाटन वेद प्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार पांवटा साहिब द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जन कल्याण के लिए निरंकारी मिशन की सच्ची सेवाओं की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा पर्यावरण को शुद्ध रखने सफाई अभियान, रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्यों में निरंकारी मिशन अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्य सियाराम द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन वर्ष 1986 के नवंबर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने शिविर का
उद्घाटन किया। यह मुहिम मिशन के अनुयायियों द्वारा निरंतर 36 वर्षों से चलाई जा रही है जिसमें अभी तक 7250 रक्तदान शिविरों से 12,01,865 यूनिट रक्तदान जनकल्याण की भलाई हेतु एकत्रित किया जा चुका है बाबा हरदेव सिंह जी ने मानवता को यह संदेश दिया कि रक्त नालियों में नहीं मानव की नाड़ियों में बहना चाहिए संत निरंकारी मिशन के भक्तजन इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानव मात्र की सेवा में तत्पर और वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही है जिसमें समाज का समुचित विकास हो सके जिनमें मुख्यता स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र निशुल्क नेत्र शिविर प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।
5- त्रिदेव सम्मेलन को लेकर पांवटा भाजपा मंडल की बैठक कल।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब के सभी 29 ग्राम केंद्र प्रमुखों,103 बूथों के त्रिदेवों की बैठक पी॰डबल्यू॰डी॰ विश्राम गृह पाँवटा साहिब में सोमवार को 10:00 बजे प्रातः मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में रखी गयी हैं। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में 23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के होने वाले त्रिदेव सम्मेलन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा व व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। अतः बैठक में सभी ग्राम केंद्र अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों, बूथ पालकों व बी॰एल॰ए॰ की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य हैं। किसी कारणवश अगर कोई भी आपेक्षित बैठक में उपस्थित नही रह सकता तो वह मंडल अध्यक्ष या महामंत्री को फ़ोन कर उसकी सूचना पहले दें।
6- आम आदमी पार्टी ने नाहन में फूंका केंद्र सरकार का पुतला।
अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल जारी है। रविवार को आम आदमी पार्टी जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में सड़कों पर उतरी है। शहर में आक्रोश रैली निकालते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और डीसी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। इस दौरान डी.सी. सिरमौर की मार्फत एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा गया है। जिसमें अग्निपथ योजना को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की गुहार लगाई गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ भत्ता मजाक कर रही है। अग्निपथ योजना के खिलाफ आज देश के युवा सड़कों पर है और आम आदमी पार्टी पूरे हिमाचल प्रदेश में अग्निपथ योजना का
विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार जनविरोधी नीतियां ला रही है। जिससे देश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में 4 सालों के बाद 25 प्रतिशत युवाओं को अन्य क्षेत्र में नौकरी देने का हवाला केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत युवाओं में से 75 प्रतिशत युवा कहाँ जाएगें। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय से दिखाई देता है कि रक्षा मंत्रालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर इस योजना का विरोध नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में मोदी सरकार अन्य विभागों में भी इस तरह की योजना ला सकती है। जो देश हित में नहीं है। उन्होंने मांग की है कि पूर्व की तरह ही सेना में भर्ती हो इसके लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है।
7- केंद्र सरकार जबरन थोप रही किसान-नौजवान विरोधी कानून: तनवर
किसान सभा पांवटा साहिब की बैठक महिला मंडल हरिपुर टोहाना में आयोजित हुई। इस बैठक में विशेष रूप से सभा के राज्य अध्यक्ष डाक्टर कुलदीप सिंह तनवर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज किसान और किसानो के नौजवान बच्चों को केंद्र की भाजपा सरकार बिना उनसे चर्चा किये जबरन क़ानून थोप रही है। आज अग्निपथ योजना से नौजवानो के लिये फ़ौज को ठेके पर देने की शुरू आत करने की भाजपा की मोदी सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में 21 जून को पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन व ज्ञापन दिये जाएँगे। बैठक में निर्णय लिया कि 28 जून को सराहां में जिला स्तरीय सम्मेलन में पोंटा किसान सभा से 11सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल शामिल होगा। बैठक में bku हिमाचल अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह सग्गी, किसान सभा प्रदेश उपाध्यक्ष विशवनाथ शर्मा, जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह गोपी, पोंटा कमेटी अध्यक्ष दारा सिंह, चेयरमैन ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष अलिजान व राकेश चौधरी, महासचिव निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार रघुबीर सिंह सहित जोगा सिंह, गरमीत सिंह, तरण सिंह, हरजीत सिंह, हरबंस सिंह, जसपाल सिंह व बेअंत सिंह आदि मौजूद रहे।
8- प्रो रीना चौहान ने स्वंयसेवकों से कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में की बात।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वंयसेवकों ने प्रातः काल पूर्व स्वंयसेवी शिवानी के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। नाश्ते के पश्चात एन एस एस इकाई ने कुंज मतरलियों के शनि मंदिर क्षेत्र में साफ सफाई की। उसके पश्चात प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान एवम डॉ जय चंद के साथ स्वंयसेवकों ने डेंटल कॉलेज व आई आई एम कॉलेज के साथ लगे स्लम एरिया की महिलाओं एवं बच्चों को सफाई व पढ़ने के लिए जागरूक एवम प्रेरित किया। स्वंयसेवकों के वहाँ जाकर अपने अपने घर से लाएं कपड़ो को वितरित किया। स्वंयसेवकों के अनुसार दोनों ही स्लम एरिया में काफी अंतर पाया गया। आई आई एम के साथ के स्लम एरिया में पाई गई साफ सफाई की व्यवस्था और बच्चों में पढ़ाई और सफाई के प्रति लगाव काबिले
के तारीफ पायी गयी। स्वंयसेवक वहां के लोगो की समस्याओं से परिचित हुए और प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया। उसके पश्चात पूरी इकाई वन विहार रिज़र्व पार्क में जाकर स्वर्णिम पल बिताये। तकनीकी सत्र में प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान ने स्वंयसेवकों से कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में बातें की। इसके बाद स्वंयसेवकों के बीच रिटायर्ड नायाब सूबेदार श्री महेंद्र कपूर के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कब्बड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा, रिटायर्ड नायाब सूबेदार महेंद्र कपूर, प्रोग्राम अफसर प्रो रीना चौहान एवम डॉ जय चंद और पूर्व स्वयंसेवक मोहम्मद तालिब और शिवानी मौजूद रहे। राष्ट्रगान से चौथे दिन का विधिवत समापन किया।
9- कल्याण नेगी PTF सिरमौर के अध्यक्ष, एक वोट से मिली जीत।
प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के नये अध्यक्ष शिलाई के कल्याण सिंह नेगी निर्वाचित हुए हैं। बहुत ही करीबी मुकाबले में उन्होंने पांवटा साहिब के पूर्ण तोमर को 1 वोट से पराजित किया। रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के चुनाव श्री रेणुका जी प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के चुनाव पर्यवेक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ सोलन के जिलाध्यक्ष रजनीश कौशल, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, महासचिव चंद्रमोहन केवला, अनिल चौहान, देवेन्द्र मोस्टा शिमला, योगेश वर्मा सोलन आदि की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। कुल मत 148 पड़े। प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के अध्यक्ष पद के लिए शिलाई शिक्षा खंड से कल्याण सिंह नेगी व पांवटा साहिब शिक्षा खंड से पूर्ण तोमर के बीच हुआ। कुल मत 148 हुए जिसमें से एक मत रद्द किया गया। अध्यक्ष पद में शिलाई से कल्याण सिंह
नेगी को 74 वोट पड़े जबकि पांवटा साहिब के पूर्ण तोमर को 73 मत मिले। जिसमें कल्याण सिंह नेगी ने एक वोट से जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरला के रणधीर चौधरी, महासचिव नोहराधार से लक्षमण नेगी, कोषाध्यक्ष नारग से नारायण दत्त शर्मा, सतौन के नेत्र चौहान को महालेखाकार, मुख्य सलाहकार ब्रह्मानंद, सह सचिव लाल सिंह, अध्यक्ष महिला विंग कमलेश चौहान आदि को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नरेश ठाकुर, अनुप वर्मा, जगत सिंह, अजय कंवर, मनीष चौहान, रंगीलाल पुण्डीर, रघुवीर ठाकुर, अंजना ठाकुर आदि मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- जन भागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज़ एक अनूठी पहलः जय राम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की सफलता के लिए उनकी जानकारी जनता तक पहुंचाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने यह बात आज सोलन जिला के बद्दी में आयोजित जन भागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज के उद्योग और निवेश विषय पर आधारित दूसरे राउंड के समापन समारोह को शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए तकनीक का उपयोग करके जन भागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महाक्विज़ के आयोजन की अनूठी पहल की है। इसके अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में पहली बार केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि महाक्विज़ में प्रतिभागी भारी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। अभी तक इसमें लगभग 40 हजार प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं।
पहले राउंड में 23467 दूसरे राउंड में 14407 और तीसरे राउंड में 14000 से अधिक प्रतिभागियों ने इस महाक्विज में हिस्सा लिया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाक्विज़ के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इसके माध्यम से लोग और जागरूक होंगे तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। हिमाचल पावर सरप्लस राज्य है, यहां कानून व्यवस्था बेहतरीन है और राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल बनाया है। प्रदेश की इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग 16वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंची है। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई, जिसमें 96 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए और बहुत ही कम समय में हजारों करोड़ रुपये का
निवेश धरातल पर उतर चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने फार्मा हब के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एशिया की 45 प्रतिशत दवाइयां हिमाचल के उद्योगों से निर्यात हो रही हैं। कम संसाधन वाले इस छोटे राज्य में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण पर सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। योजना में महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष तक की अतिरिक्त छूट दी गई है। इस योजना के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। इसके माध्यम से 11000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रदेश के तीव्र एवं संतुलित विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रदेश सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
2- राष्ट्रीय स्तर पर वित्त और राजस्व श्रेणी में प्रदेश को मिला स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस अवार्ड।
स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट-2021 में राष्ट्रीय स्तर पर वित्त और राजस्व श्रेणियों में प्रदेश को प्राप्त प्रथम पुरस्कार को राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया। यह पुरस्कार शनिवार को इंडिया गवर्नेंस फोरम के एक भाग के रूप में इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा प्राप्त किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की, कि विभाग भविष्य में भी इस तरह का श्रेष्ठ प्रदर्शन निरंतर जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में एचपी-वैट-आईटी परियोजना को लागू
करने और लगभग 31 ऑनलाइन सेवाओं को शुरू करने, करदाताओं और अन्य हितधारकों पर व्यापार से संबंधित अनुपालन भार को कम करने और युक्तिसंगत बनाने के लिए राज्य को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों के बावजूद, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने लगभग वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 8500 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 7000 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है। राजस्व में यह वृद्धि विभाग द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों, फील्ड अधिकारियों को आईसीटी आधारित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रदान करने, फील्ड अधिकारियों और हितधारकों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से बेहतर अनुपालना के लिए नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए आबकारी ई-गवर्नेंस परियोजना के क्रियान्वयन करने के लिए भी स्कॉच पुरस्कार जीता है।
3- युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है कांग्रेस: प्रतिभा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा बनने के बाद पहली बार ऊना पहुंची प्रतिभा सिंह का रविवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल सिंह रायजादा समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी के लिए जुटे रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के मजबूत होने का दावा करते हुए भाजपा को अपना घर संभालने की नसीहत दी। वहीं, भाजपा द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध को कांग्रेस द्वारा हवा दिए जाने के दावों का जवाब देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज का युवा पढ़ा लिखा है और अपना अच्छा बुरा भली प्रकार से समझता है। सर्किट हाउस में प्रतिभा सिंह की अगवानी के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक राकेश कालिया और जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने भाजपा द्वारा अग्निपथ योजना
के विरोध के लिए युवाओं को हवा देने के कांग्रेस पर जड़े जा रहे आरोप का जवाब देते हुए कहा कि आज का युवा पढ़ा लिखा है और अपना अच्छा और बुरा भली प्रकार से समझ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस योजना को षड्यंत्र के तहत लागू किया जा रहा है जिसमें युवाओं को सेना भर्ती से वंचित किया जा रहा है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस प्रदेश और देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का हर मंच और हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। वहीं, इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पर किए जा रहे हैं कटाक्ष का भी जोरदार जवाब दिया। मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के सभी जिलों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होने के कटाक्ष का जवाब देते हुए प्रतिभा सिंह ने भाजपा नेताओं को अपना कुनबा संभालने की नसीहत तक दे डाली।
4- मनाली की आंचल ठाकुर ने बिथार्न चोटी पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।
हिमाचल प्रदेश के मनाली की आंचल ठाकुर ने 25 देशों की 80 महिलाओं के साथ स्विट्जरलैंड की 4,164 मीटर ऊंची बिथार्न चोटी पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। महिला सशक्तीकरण का संदेश लेकर निकली विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं ये महिलाएं शुक्रवार रात को भारतीय समय के अनुसार रात करीब नौ बजे चोटी पर पहुंचीं। आंचल ने चोटी पर तिरंगा लहराया। स्विट्जरलैंड के पर्यटन विभाग का यह दुनिया का ऐसा पहला अभियान था, जिसमें सिर्फ महिलाओं ने ही भागीदारी निभाई। पर्वतारोही से लेकर तमाम सहयोगी महिलाएं ही रहीं। इन महिलाओं में कोई भी पर्वतारोहण की अनुभवी नहीं थी। कोई खेल जगत से था तो कोई कारोबारी। टीवी एंकर ने भी अभियान में भाग लेकर दिखाया कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। मनाली की आंचल स्कीइंग में माहिर हैं। वह देश के लिए कई मेडल
जीत चुकी हैं। इसी को देखते हुए उनका चयन इस अभियान के लिए हुआ था। वह दस जून को मनाली से रवाना हुई थीं। हालांकि, पूर्व में यह अभियान स्विट्जरलैंड की 4,027 ऊंची एललेनहॉर्न चोटी पर होना था, लेकिन भौगोलिक परिस्थितियां सही नहीं होने के कारण बिथार्न चोटी को चुना गया। आंचल इस अभियान के लिए भारत की ओर से राजदूत चुनी गई थीं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंचल को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली की बेटी ने स्विट्जरलैंड में विश्व रिकॉर्ड बनाकर मनाली ही नहीं, बल्कि देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्कीयर आंचल ठाकुर ने कहा कि ब्रिथार्न चोटी पर भारतीय ध्वज लहराकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। बहुत उत्साहित हूं। भारत और 25 देशों की 80 महिलाओं के साथ चढ़ाई करना एक अविश्वसनीय अहसास था। महिला विश्व रिकॉर्ड में एक राजदूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
5- हिमाचल- आठ प्रिंसिपलों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई।
हिमाचल प्रदेश के छह जिलों के आठ प्रिंसिपलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एससीईआरटी सोलन के छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चयन होने के बाद भी शामिल नहीं होने पर इन प्रिंसिपलों के खिलाफ सख्त फैसला लिया गया है। बिलासपुर, शिमला, सोलन, किन्नौर, ऊना और सिरमौर के प्रिंसिपलों पर शिकंजा कसते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन प्रिंसिपलों के सर्विस रिकॉर्ड में कार्रवाई का उल्लेख करने के निर्देश भी दिए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रिंसिपलों की वार्षिक वेतन वृद्धि को भी रोकने के लिए कहा गया है। 23 से 28 मई तक एससीईआरटी सोलन में छह जिलों बिलासपुर, किन्नौर, सोलन, सिरमौर, ऊना और शिमला के 50 स्कूल प्रिंसिपलों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। किन्नौर जिला से पांच और अन्य शेष पांच जिलों से नौ-नौ प्रिंसिपलों का शिविर के लिए चयन किया गया था। जिला उपनिदेशकों की ओर से प्रिंसिपलों की ड्यूटी शिविर में भाग लेने के लिए लगाई गई थी। प्रशिक्षण में 42 प्रिंसिपलों ने भाग लिया। आठ प्रिंसिपल इससे नदारद रहे। एससीईआरटी सोलन की ओर से अब उच्च शिक्षा निदेशालय को यह रिपोर्ट भेजी गई है। इस पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने संबंधित जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लेने वाले आठ प्रिंसिपलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है।
6- मुख्यमंत्री से नर्सरी ट्रेंड टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज ओक ओवर, शिमला में नर्सरी ट्रेंड टीचर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता
मजदूर संघ के महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अपनी विभिन्न मांगों के बारे में अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
7- दो कारों की भीषण टक्कर में एक महिला की मौत, तीन गंभीर।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के त्यूड़ी गांव में रविवार को दो कारों की भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक त्यूड़ी में यह हादसा उस समय हुआ जब दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान झलेड़ा निवासी 60 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी यशपाल शर्मा के तौर पर हुई है। वहीं 35 वर्षीय महिला आरती देवी व 10 साल की बच्ची
अराध्या शर्मा को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया है। हादसे में चालक यशपाल शर्मा को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है। दूसरी कार में सवार करीब चार लोगों को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि झलेड़ा निवासी यशपाल शर्मा अपनी पत्नी, बहू और पोती के साथ रविवार को गुग्गा मंदिर चकसराय में माथा टेककर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही इटियोस कार से भीषण टक्कर हो गई। इटियोस कार में सवार परिवार नंगल का रहने वाला है और किसी काम से अंब जा रहे थे। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई। तीन की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-