वित वर्ष के अंतिम साक्षात्कार का उठायें लाभ ddnewsportal.com

वित वर्ष के अंतिम साक्षात्कार का उठायें लाभ ddnewsportal.com
फोटो: डाॅ आरके परूथी, उपायुक्त, सिरमौर।

वित वर्ष के अंतिम साक्षात्कार का उठायें लाभ

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के आवेदन की छटनी व चयन के लिए जिलाधीश सिरमौर की अध्यक्षता मे होंगे इंटरव्यू

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2019 के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए इस वित वर्ष का अंतिम साक्षात्कार जिलाधीश सिरमौर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में 4 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी के माध्यम से जीएम इंडस्ट्री ज्ञान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना

के तहत उद्योग व उपक्रम स्थापित किये जा सकते हैं। इस योजना के तहत 85 सर्विस गतिविधियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमे प्रमुख रूप से हेल्थ एंड फिटनेस सर्विसेज, प्रिंटिंग प्रेस, बैंक्वेट हॉल, X-Ray क्लिनिक, फैशन डिजाईन, कूरियर सर्विसेज, इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी, साइबर कैफ़े, रेस्टोरेंट, ऑटो फेब्रिकेशन, इको टूरिज्म, कैम्पिंग उपकरण, छोटे मालवाहक, वाहन, ई-रिक्शा, मोबाइल फूड वेन इत्यादि शामिल है। इस स्कीम

में 60 लाख रूपये तक के प्रोजेक्ट मंजूर किये जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 40 लाख तक के मशीनरी / उपकरणों, विनिर्माण पर 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है एंव 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का भी प्रावधान है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट www.mmsy.hp.gov.in पर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस योजना से जुडी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। जिन आवदेकों ने अपना आवेदन कर दिया है। वह उक्त तिथी एंव समय पर साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें। वर्ष 2020-21 के लिए जिला सिरमौर का 9 करोड़ रूपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 18 से 45 वर्ष तक के इच्छुक उद्यमियों से आह्वान है कि वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का भरपूर लाभ उठाएं।