कपड़ा-लत्ता होगा महंगा....... 22 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कपड़ा-लत्ता होगा महंगा.......  22 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कपड़ा-लत्ता होगा महंगा.......

22 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सीएम ने ली हार की जिम्मेदारी, हार पर कोर मंथन, नही बढ़ी ब्याज दर, खेलों पर राजनीति, टेक्सटाइल पर बढ़ेगा GST, उलझी युवतियां, लैपटॉप पर पेंच, GT स्पोर्टस क्लब चैंपियन, निशुल्क गैस कनेक्शन और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


आज की तस्वीर) अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र।


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा में 167 पात्र लाभार्थियों को मिले निःशुल्क गैस कनेक्शन।

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के 167 पात्र लाभार्थियों को आज निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गये। बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज विकास खण्ड अधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में आयोजित मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अभी तक पांवटा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत IRDP परिवार को ही गैस कनेक्शन दिए जाते हैं परंतु हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग इस सुविधा से वंचित रह गए थे जिसके मध्यनजर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई जिसमें बिना आय सीमा के केवल बिना गैस कनेक्शन के लोगों को गैस कनेक्श वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्रदेश में लगभग चार लाख गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 5 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी गई हैं। पेंशन योजना में आयु सीमा 80 से घटा कर 70 वर्ष की गई तथा पेंशन की राशि 850 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की गई। महिलाओं की आयु सीमा 70 से घटा कर 65 वर्ष की गई तथा पेंशन की राशि 1000 रुपये प्रतिमाह की गई, जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि

केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलायी गयी तथा करोड़ों लोगों ने उसका लाभ उठाया परंतु हिमाचल प्रदेश में जो लोग इस योजना से वंचित रह गए उनके लिए हिम केयर योजना आरंभ की जिसके माध्यम से ग़रीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने सभी लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ की योजनाएँ नाबार्ड द्वारा, 32 करोड़ रुपये की योजनाएँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत तथा अन्य कई योजनाओं के माध्यम से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 30 हज़ार क्विंटल गेहूं ख़रीदी गई तथा किसानों को उसका भुगतान 48 घंटों में किया गया। उन्होंने कहा कि हरिपुर टोहाना तथा पिपलीवाला में अभी तक 90 हज़ार क्विंटल धान ख़रीदा गया, जिसका भुगतान भी किसानों को 48 घंटों घंटों में किया जा रहा है। इन केन्द्रों में धान की ख़रीद अभी भी जारी है।

2- 11 दिसम्बर को किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। 

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय नाहन सहित न्यायालय परिसर पांवटा साहिब, राजगढ़ एवं शिलाई में 11 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर0के0 चौधरी ने दी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धीरू ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर

दुर्घटना दावा, बैंक चैक बाउंस के मामले, श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण एवं समाधेय अपराध सहित कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के हेल्पलाईन नम्बर 01702-224749 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आम जनता से राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। 

3- पांवटा साहिब में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  23 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली,

ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र डांडा, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी, ए डब्लयू टटयाना, उप स्वास्थ्य केंद्र  किल्लोड इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

4- सांप्रदायिक सद्भावना पखवाड़े पर पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन।

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में रोवर रेंजर इकाई द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूरे देश में 19 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक सांप्रदायिक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत महाविद्यालय में भी इस पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली और अपना उत्साह

प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन कौर ने प्रथम स्थान, बीएससी प्रथम वर्ष की खुशी ने द्वितीय स्थान तथा अंकिता पाल बीकॉम द्वितीय वर्ष और स्वास्थ्य का बी.ए. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० वीणा राठौर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रो० दीपाली भंडारी तथा प्रो० रीना चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन रोवर रेंजर इकाई के प्रभारी प्रो० कल्याण राणा तथा प्रो० पुष्पा यादव द्वारा किया गया।

स्पोर्टस-

5- GT Sports सैकेंड सिरमौर सुपर लीग की चैंपियन, कप्तान मैन ऑफ द मैच।

पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में आयोजित सैकेंड सिरमौर सुपर लीग टी-20 की विजैता मेजबान जीटी स्पोर्टस क्लब रही। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीटी स्पोर्टस क्लब और डीएसआर के बीच खेला गया  जिसमे जीटी स्पोर्टस क्लब ने जीत हासिल कर 51 हजार रूपये कैश व ट्राफी पर कब्जा किया। डीएसआर ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जीटी स्पोर्ट्स ने निर्धारित 20 ओवरों मे 173 रन बनाए। जिसमे जीटी स्पोर्ट्स के कप्तान गुरविंद्र सिंह टोली के 29 और रोहित कोलिश के 52 रनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। दानिश ने 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएसआर की पूरी टीम 98 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह इस फाइनल मैच में जीटी स्पोर्ट्स की टीम ने जीत हासिल कर

चैंपियनशिप अपने नाम की। फाइनल मुकाबले मे जीटी स्पोर्टस क्लब टीम के कप्तान गुरविंद्र सिंह टोली मैन ऑफ द मैच रहे। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नए विजैता उप विजैता टीमों को ईनाम वितरित कर सम्मानित किया। जीटी स्पोर्टस क्लब टीम के खिलाड़ी रोहित कोलिश मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। विजेता टीम को 51000 रूपये व ट्रॉफी और रनर टीम को 21 हजार रूपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर सहित सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी और मधुकर डोगरी आदि भी मौजूद रहे। 

6- पांवटा डिग्री काॅलेज मे इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आगाज।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ समाजसेवी व पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी और काॅलेज प्राचार्या डाॅ वीना राठौर ने किया। प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही है। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। खेल संयोजक ने बताया कि काॅलेज प्राचार्या के परामर्श से और खेल समिति व शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने इस मौके पर मुख्यअतिथि आरपी तिवारी स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यअतिथि आरपी तिवारी ने कहा कि समय समय पर इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता होनी चाहिए। खेलकूद से आपसी भाईचारा तो बना रहता ही है साथ ही युवा नशे से भी दूर रहते हुए। युवाओं की ऊर्जा सही दिशा मे लगाने का खेल एक बड़ा माध्यम है। काॅलेज प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने कहा कि दो वर्ष से कोरोना के कारण कोई भी खेलकूद गतिविधियां नहीं हो पाई थी। जिस कारण छात्र बाहर नहीं निकल पा

रहे थे। इसलिए खेल समिति व शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से इंट्रा मुरल क्रिकेट प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें कॉलेज की 15 टीमें भाग ले रही है। इसके बाद कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर खेल समिति के संयोजक डॉ विवेक नेगी, शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो० भारती, टूर्नामेंट प्रभारी डॉ जय चन्द,  प्रो० सुशील तोमर सहित खेल समिति के अन्य सदस्यों डॉ प्रदीप सिंह तोमर, कमलेश शर्मा, डॉ पूजा भाटी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रितु पंत, डॉ मोहन सिह चौहान, डॉ. नलिन रमौल, प्रो राजेश त्रेहान, मनदीप गाँधी, धन्वन्ती कंडासी, सुनील चौधरी, डॉ रीना चौहान, डॉ. वीना पॉल, डॉ वीना तोमर व अधीक्षक नरेश बत्रा आदि मौजूद रहे।


(हिमाचल)

1- मंडी के हार की जिम्मेदारी लेते हैं अपने सिर: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव मे मंडी संसदीय क्षेत्र से हार की जिम्मेवारी वह अपने सिर लेते हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव की हार पर मंथन के बाद संगठन और सरकार स्तर पर भाजपा कड़े फैसले ले सकती है। भले ही भाजपा में सभी निर्णय और चुनावी रणनीति सामूहिक तौर पर बनाई जाती है, लेकिन मंडी जिले से संबंधित होने के कारण हार की सारी जिम्मेदारी अपने सिर पर लेते हैं। उन्होंने जीते सभी नुमाइंदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस परिणाम को एक अलर्ट की तरह स्वीकार कर आने वाले समय में अधिक जोश से काम करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनावों की हार पर मंथन बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब शिमला में 24 से 26 तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी। उसके बाद ही कुछ निर्णय संगठन और सरकार के स्तर पर लिए जाएंगे। ये निर्णय सख्त भी हो सकते हैं। अभी आकलन के आधार पर यही सामने आया है कि

मंडी चुनाव सहानुभूति के कारण हारा है। कांग्रेस ने श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांगे, मगर हर बार श्रद्धांजलि का कार्ड नहीं चलेगा। सीएम ने कहा कि मंडी उपचुनाव में जीत-हार का अब तक का सबसे कम एक प्रतिशत का अंतर रहा है। ज्यादा दुख इस बात का है कि मंजिल तक पहुंचकर हार हो गई। विकास के जो काम बड़े स्तर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में किए गए थे, उस पर ज्यादा फोकस नहीं हो पाया। मंडी हमारी है हमारी रहेगी को लेकर उनका मत पूरे संसदीय क्षेत्र से था, इसका कांग्रेस ने गलत प्रचार किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों, मंडलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों से चुनाव परिणाम पर चर्चा की। इसमें बहुत कुछ निकलकर सामने आया है। कुछ बताने लायक है और कुछ बातें संगठन स्तर पर साझा की।

2- हार पर होगा भाजपा कोर ग्रुप का मंथन।

हाल ही में सम्पन्न हुए उपचुनावों में हार पर मंथन के लिए हिमाचल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक 24 नवंबर से पीटरहॉफ शिमला में होगी। बैठकें तीन दिन 24 से 26 नवंबर तक होंगी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह नेताओं से पूछेंगे कि हिमाचल में सत्तासीन होने के बावजूद पार्टी किन कारणों से हारी। हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार और कई अन्य प्रमुख प्रादेशिक नेता बैठक में भाग लेंगे। इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे। बैठक में मंथन के बाद रिपोर्ट बनेगी। इसे सौदान सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को देंगे। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद अगले साल के विधानसभा चुनाव को लक्षित कर बड़े फैसले संभावित हैं। इन निर्णयों में सरकार और संगठन के स्तर पर कई चेहरे नप सकते हैं। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 26 नवंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। यह बैठक प्रदेश कार्यसमिति की तीसरे दिन की बैठक के संपन्न होने के बाद सायं छह बजे होगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी भाजपा विधायकों को सूचित कर दिया है। इसमें भी हार के कारणों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। 

3- सरकार ने जनता पर फिर चलाया मंहगाई का डंडा: राणा 

केंद्र सरकार ने एक बार फिर आम आदमी पर मंहगाई का डंडा चलाया है  यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर मे जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि बाजार और कारोबार के एजेंडे पर सरकार को चलाने वाली बीजेपी ने उपचुनावों में करारी हार के बाद अब जनता पर नया महंगाई का डंडा व फंडा चलाया है। राणा ने कहा कि अब जनता को कपड़े, जूते, चप्पल और टैक्सटाइल का सामान खरीदने के लिए सरकार द्वारा लागू और जजिया लागू करने के कारण और महंगा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोकहित को निगलने में लगी सरकार ने अब इन सामानों पर 12 फीसदी जीएसटी लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया है। जिस कारण से पहले से महंगाई से बिलबिला रही जनता की जेब पर और डाका डालने का इंतजाम कर दिया गया है। राणा ने कहा कि पहले इन सामानों पर सरकार 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगा रही थी लेकिन अब

इसे अचानक बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है। उनकी जानकारी के मुताबिक नई दरें 2022 से लागू होंगी। उन्होंने कहा कि सेंटर बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीआईटी) ने इस अतिरिक्त बोझ की सूचना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। पहले जहां किसी भी प्राइज के फेब्रिक पर 5 फीसदी जीएसटी लगता था अब यह 12 फीसदी की दर से लगेगा। उन्होंने कहा कि इसका असर सीधे तौर पर बुने हुए धागों, सिंथेटिक धागों, थान, कंबल, टेंट, टेबल क्लॉथ, रग्स, तौलिया, नैपकिन, रूमाल, दरी, कालीन, गलीचा, लोई आदि तमाम आम आदमी के प्रयोग में आने वाली रोजमर्रा की चीजों पर पड़ेगा। राणा ने कहा कि महंगाई के ऊपर महामारी का असर अभी देश से विदा हुआ नहीं व्यापार कारोबार धीरे-धीरे उठने लगे थे लेकिन सरकार ने अब टैक्स का डंडा चलाकर फिर महंगाई को और बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फैसले से आम जनता को पहले की तुलना में और ज्यादा खर्चों का बोझ उठाना पड़ेगा।

4- कर्मचारियों के GPF पर नही बढ़ेगी ब्याज दर।

हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को अक्तूबर से दिसंबर के बीच जीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज ही मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पिछली कई तिमाही से जीपीएफ पर यही ब्याज दर चल रही है। वर्ष 2019 में जुलाई से सितंबर की तिमाही में यह दर 7.9 फीसदी थी। वर्ष 2016-17 में यह 8 फीसदी रह चुकी है। वर्ष 2015-16 में तो 8.7 फीसदी भी रही है। कोरोना काल की वजह से अभी तक जीपीएफ पर यही ब्याज दिया जा रहा है। कर्मचारियों को इसके बढ़ाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी निराशा ही मिली है। अधिकारियों का कहना है कि इसे केंद्र सरकार तय करती है। प्रदेश सरकार केंद्रीय निर्देशों के अनुसार ही अधिसूचना जारी करती है। 

5- खेलों मे भी राजनैतिक द्वेषभावना दिखा रही प्रदेश सरकार: निगम

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार खेलों मे भी राजनैतिक द्वेषभावना से काम कर रही है। जारी प्रेस बयान में भंडारी ने कहा कि रामपुर के दत्तनगर में इंडोर स्टेडियम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की देन है। क्योंकि रामपुर में समस्त किन्नौर और ज़िला शिमला और कुल्लू के एक बड़े भाग के खिलाड़ी-छात्र पढ़ने आते हैं तो उनके उपयुक्त इंतज़ाम के लिये राजा वीरभद्र सिंह की दूरदर्शी सोच से ये इंडोर स्टेडियम तैयार किया गया। नेगी ने कहा कि इसे बनने में 10 करोड़ रुपए के लगभग लागत आयी। लेकिन 95% निर्माण के साथ ये 2017 से इसी हालात में है। इस निर्माण कार्य को अभी तक पूरा करने में मौजूदा सरकार ने 4 वर्ष होने के बावजूद अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि शेष 5% निर्माण के लिये ज़रूरी 40-50 लाख की राशी पिछले 4 साल में मौजूदा भाजपा सरकार ने जारी नहीं की और नज़रअंदाजी की मार झेल रहा है इंडोर स्टेडियम ज्यों का त्यों खड़ा है। नेगी ने कहा कि मैं भाजपा सरकार व देश के खेल मंत्री से पूछना चाहता हूँ कि अब इसका निर्माण कार्य किस वजह से रोका गया है? इसका जवाब तो

सरकार के नुमाइंदे या सम्बंधित विभाग ही दे सकता है, लेकिन इसकी वजह से हो रहे खिलाड़ियों के नुक़सान की भरपाई का ज़िम्मेदार केवल प्रदेश सरकार है। साथ ही रामपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के लिए भी यही सरकार ज़िम्मेदार है। नेगी ने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने की जो पहल स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने शुरू की थी, मौजूदा सरकार के नियोजित विलम्ब से ये युवा खिलाड़ियों के भविष्य के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि देश इसी कारणवश ओलंपिक में मेडल नहीं ले पा रहा है जब तक खेल में भी राजनीति चलती रहेगी। हिमाचल में एकमात्र स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बिलासपुर में वॉलीबॉल हॉस्टल था जो आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुपके से दूसरे प्रदेश मे शिफ़्ट कर दिया जबकि हिमाचल का राज्य खेल वॉलीबॉल है जो कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय है। वह आशा करते हैं कि अनुराग ठाकुर देश के खेल मंत्री हैं, वह वॉलीबॉल हॉस्टल दोबारा से हिमाचल में लेकर आए। क्योंकि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया वॉलीबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर से पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं इसलिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहूँगा कि अगर आप सच्चे खेल प्रेमी है तो हमारे राज्य खेल वॉलीबॉल को वापिस प्रदेश के बिलासपुर स्थित साई अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया अकेडमी में वापिस लाया जाए। 

6- 70 प्लस मे चला सिरमौर के अमरजीत का जादू।

30 प्लस से उपर के उम्र दराज खिलाडियों के लिए नौणी विवि में आयोजित हुई राज्यस्तरीय चौथी स्टेट मास्टर्स गेम्स के 70 प्लस वर्ग में सिरमौर के अमरजीत   ने 200 और 400 मीटर दौड़ मे पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। नौणी विवि के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने समापन पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 30 से 85 प्लस आयु वर्ग के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबाल, टेबल टेनिस आदि 10 खेलों में भाग लिया। जिला सोलन ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। सिरमौर दूसरे स्थान पर रहा। 75 प्लस आयुवर्ग में दौड़ में सोलन के बृजमोहन प्रथम रहे। महिला वर्ग में 65 प्लस आयुवर्ग में सोलन की अवतार कौर प्रथम रहीं। पांच किमी वॉक में सिरमौर की अमरजीत प्रथम रहीं। 400 मीटर दौड़ में 30 प्लस आयुवर्ग में हमीरपुर के लकी प्रथम, 35 प्लस आयुवर्ग में सिरमौर के जसविंद्र प्रथम, सिरमौर के अमरिंदर द्वितीय, किन्नौर के संदीप तृतीय रहे। 40 प्लस आयुवर्ग में हमीरपुर के सुनील प्रथम, 45 प्लस आयुवर्ग सोलन के दीपक प्रथम, कांगड़ा के सुरेंद्र द्वितीय ऊना के रमेश तृतीय रहे। 50 प्लस में हमीरपुर के संदीप प्रथम, कांगड़ा के यशपाल द्वितीय ऊना के अवतार तृतीय। 55 प्लस में ऊना के बलबीर प्रथम, 60 प्लस में कांगड़ा के रनवीर प्रथम, सोलन के प्रेम सिंह द्वितीय, सिरमौर के लालमन तृतीय रहे। 65 प्लस में हमीरपुर के देशराज ने गोल्ड जीता। 75 प्लस में सोलन के बृज मोहन दौड़ में प्रथम रहे। पांच किमी

वॉक में 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत प्रथम रहे। वहीं, महिला वर्ग के 30 प्लस आयुवर्ग में सिरमौर की नीलम प्रथम, सोलन की वेद द्वितीय रहीं। 40 प्लस में सोलन की अंजू प्रथम, सोलन की रचना द्वितीय, सोलन की सुमन तृतीय। 45 प्लस में सिरमौर की कल्पना व कांगड़ा की अनिता क्रमश प्रथम और द्वितीय रहीं। 50 प्लस में ऊना की यशपाल कौर प्रथम, 55 प्लस में सोलन की कृष्णा प्रथम। 60 प्लस में सोलन की मंजू प्रथम, सविता द्वितीय। 65 प्लस में सोलन की अवतार कौर प्रथम, सोलन की शकुंतला द्वितीय और सोलन की संतोष तृतीय रहीं। पुरुषों की पांच किमी वॉक के 35 प्लस आयुवर्ग में सिरमौर के अनिल प्रथम, 40 प्लस में कांगड़ा के अनिल, 55 प्लस में सिरमौर के बलजीत, 60 प्लस में सोलन के विनोद कुमार, 65 प्लस में कांगड़ा के जोगिंद्रपाल, 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत प्रथम रहे। महिला वर्ग में 50 प्लस आयुवर्ग में ऊना की यशपाल कौर और 65 प्लस में सोलन की शकुंतला मेहता ने गोल्ड जीता। 200 मीटर दौड़ के पुरुष मुकाबले के 30 प्लस आयुवर्ग में किन्नौर के भानू प्रकाश प्रथम, 35 प्लस में हमीरपुर के मुनीष प्रथम, किन्नौर के विकास द्वितीय। 40 प्लस में हमीरपुर के सुनील प्रथम, सिरमौर के धर्मेंद्र द्वितीय। 45 प्लस में हमीरपुर के सुरेश प्रथम, ऊना के रनवेश द्वितीय, सिरमौर के संजय तृतीय रहे। 50 प्लस में हमीरपुर के संदीप प्रथम, किन्नौर के राम कुमार द्वितीय, सिरमौर के रविंद्र तृतीय रहे। 55 प्लस में ऊना के बलबीर प्रथम, सोलन के सीएम चौहान द्वितीय, सिरमौर के बलजीत तृतीय। 60 प्लस में सोलन के संतोष प्रथम, 65 प्लस में हमीरपुर के देश राज प्रथम, कांगड़ा के जोगिंद्रपाल द्वितीय। 70 प्लस में सिरमौर के अमरजीत, 75 प्लस में सोलन के ईश्वर दत्त प्रथम रहे।

7- सोलन मे उलझी युवतियां, ब्लेड से वार।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मे दो युवतियां आपस मे किसी बात को लेकर इस कदर उलझी कि एक ने दूसरी पर ब्लेड से वार कर जख्मी कर दिया। दरअसल जिला मुख्यालय के आईटीआई के समीप दो युवतियों के बीच किसी बात पर लड़ाई चल रही थी, पहले तो दोनों एक-दूसरे पर जुबानी

हमला कर रही थी, परंतु देखते ही देखते एक युवती ने दूसरी युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। गले पर ब्लेड से हुए वार के बाद युवती को टांके लगे हैं। हालांकि दोनों युवतियों के बीच लड़ाई किस बात पर हो रही थी, इसक बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि एक लड़की मूल रूप से किन्नौर की रहने वाली है वहीं दूसरी युवती नेपाली मूल की है। फिलहाल युवती की हालत खतरें से बाहर बताई जा रही है। 

8- लैपटॉप खरीद मामले में फंसा नया पेंच।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के मेधावियों को लैपटाॅप के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल लैपटॉप खरीद मामले में एक नया पेंच फंस गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला लैंड बॉर्डर ला के कारण लटका है। हालांकि लैपटॉप की खरीद के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया था। यह कंपनी चीन की है और देश में ही अपने प्रोडक्ट तैयार कर रही है, लेकिन यह हिमाचल में रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसे में इसमें लैंड बॉर्डर ला के नियम आड़े आ रहे हैं। इसको देखते हुए विभाग ने अब यह मामला कैबिनेट को भेजने का फैसला लिया है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रॉनिक कार्पाेरेशन इस बार लैपटॉप खरीद कर रहा है। बीते दिनों कार्पोरेशन ने लैपटॉप के लिए टैंडर कर दिए थे। इस प्रक्रिया में चार कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें दो कंपनियां सरकार द्वारा तय नियम और शर्तें पूर्ण नहीं कर पाईं। ऐसे में दोनों कंपनियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। शेष दो कंपनियां नियम और शर्तें तो पूरा करती थीं लेकिन लैंड बॉर्डर ला के कारण यह मामला अड़ गया है। गोर हो कि बीते चार वर्षों से पात्र विद्यार्थी लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में अभी शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के 19000 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने हैं।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-