Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस, मंंडी बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस, मंंडी बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व की प्रांतीय बैठक एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब के आतिथ्य में ए वी एन रिजॉर्ट पाँवटा साहिब में संपन्न हुआ, बैठक प्रांत अध्यक्ष अशोक टंडन की अध्यक्षता में तथा प्रांत महासचिव नरेंद्र खट्टर एवं प्रांत कोषाध्यक्ष नीरज गोयल की मंच पर गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुई। महिला संयोजक वंदना बंसल भारत विकास परिषद, पांवटा साहिब शाखा के आमंत्रण पर भारत विकास परिषद् पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी द्वारा प्रांत कार्यकारिणी सदस्यों, अन्य शाखों के पदाधिकारियों, स्थानीय शाखा के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन का अभिवादन प्रस्तुत किया गया तथा गुरु की नगरी पांवटा साहिब पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मीटिंग के दौरान प्रदेश प्रधान प्रांत महासचिव एवं प्रांत कोषाध्यक्ष की अगुवाई में भारत विकास परिषद पहुंच शाखा के नए सदस्य के रूप में अतुल अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी एवं नीना कौशिक को भारत विकास परिषद का अंग वस्त्र पहनकर सदस्यता प्रदान की गई, तत्पश्चात मंच संचालन का कार्यभार प्रांत महासचिव नरेंद्र खट्टर को सौंप कर बैठक एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम को आगे बढ़ने का आग्रह प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पान प्रांत पूर्व के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक टंडन ने अपने वक्तव्य में प्रांत स्तर पर भारत विकास परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों एवं विकासात्मक योजना का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सभी शाखों से आह्वान किया कि एजेंडा बिंदु पर कार्य करते हुए भारत विकास परिषद के मूल स्तोत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण का अपने जीवन में यथा संभव समावेश करते हुए आगे बढ़ने का आवाह्न किया। वही प्रांतीय परिषद बैठक के मूल्य स्वस्थ समर्थ एवं संस्कृत भारत के उद्देश्य की पूर्ति के लिए भी बढ़-चढ़कर कार्य करने का लिए प्रेरित किया हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व के लगभग 16 शाखों के द्वारा भारत विकास परिषद के कार्यों का प्रचार प्रसार तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें सभी शाखाएं अपना-अपना योगदान प्रदत कर रही है वहीं विशेष तौर पर भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। प्रांत महासचिव नरेंद्र खट्टर ने भारत विकास परिषद पांवटा साहिब नाहन परमाणु एवं अन्य शाखों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा भी बैठक में विस्तार से प्रस्तुत किया, वहीं भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व के कोषाध्यक्ष नीरज गोयल ने आर्थिक संसाधनों की बढ़ोतरी के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए वर्तमान स्थिति से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए भविष्य की योजनाओं में किस तरह आगे बढ़ा जा सकता है इस विषय पर विस्तार से चर्चा एवं विचार विमर्श किया।
प्रान्त महिला संयोजक डॉक्टर भूपेश धीमान ने महिला सशक्तिकरण एवं भारत विकास परिषद की गतिविधियों में महिलाओं का योगदान, सम्मान तथा कार्य पद्धति पर विस्तार से सभी को जानकारी प्रदत की एवं विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जो भी कार्य स्थानीय शाखा स्तर पर किए जा रहे हो उनका विस्तृत ब्यौरा स्पष्ट रूप से भेजें ताकि कार्य का पूर्ण ब्यौरा सबके सम्मुख स्पष्ट रूप से रखा जा सके, इसी बैठक के दौरान सत्यम शर्मा प्रान्त महिला संयोजिक ने भी अपने विचार साझा किया तथा सभी से बढ़-चढ़कर कार्य करने का आह्वान किया।
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व की प्रांतीय परिषद बैठक में शाखा स्तर पर सबसे पहले पांवटा साहिब शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी ने अभी तक शाखा स्तर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी सबके साथ साझा की एवं भविष्य में प्रांतीय परिषद द्वारा स्थापित मूल्यों की पूर्ति करते हुए बढ़ चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया, वहीं नाहन शाखा के अध्यक्ष ने भी अपनी शाखा के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा बैठक में प्रस्तुत करते हुए सब की सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया, इसी क्रम मे परमाणु शाखा से दिनेश गोयल ने शाखा द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का लेखा-जोखा पूर्ण विवरण सहित सबके समक्ष रखा और भविष्य में प्रांतीय परिषद द्वारा अपेक्षित सभी स्तरों पर खरा उतरने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इसके साथ ही भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व की प्रांतीय परिषद बैठक एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम के समापन पर जिला मंडी में आई भयंकर आपदा विशेष कर थनोग, सराज, जंजैहली एवं करसोग आदि क्षेत्रों में राहत सामग्री, भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा द्वारा भारत विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व के अध्यक्ष अशोक टंडन, महासचिव नरेंद्र खट्टर, कोषाध्यक्ष नीरज गोयल, प्रान्त संयोजक महिला डॉक्टर भूपेश धीमान, सत्यम शर्मा, संपूर्ण शाखा कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं की अगवाई में एक यूटिलिटी वैन राहत सामग्री लेकर जिसमें लगभग दो लाख की राहत सामग्री शामिल है, रवाना की गई। राहत सामग्री में ढाई सौ गर्म कंबल जो कि भारत विकास परिषद पोंटा शाखा के विभिन्न सदस्यों के अंशदान द्वारा प्राप्त किए गए, वहीं पांवटा साहिब निवासी विशाल आर्य द्वारा भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा द्वारा प्रेषित व्यक्तिगत सहयोग जिसमें 100 टी- शर्ट, 20 जैकेट, 100 जोड़ी जूते एवं अन्य राहत सामग्री शामिल कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु भेज कर अपने मानवीय मूल्यों एवं कर्तव्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
भोजन उपरांत प्रांतीय परिषद के सभी पदाधिकारी एवं अन्य शाखों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर द एरूडाइट वर्ल्ड स्कूल, पातलिया पांवटा साहिब एवं ग्लोबल एकेडमी स्कूल हिमुडा कॉलोनी पांवटा साहिब में फलदार पौधा का रोपण कर पर्यावरण के क्षेत्र में अपनी भागीदारी करते हुए दिवस की सार्थकता को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया गया, जिसमें 10-10 पौधे दोनों विद्यालयों में आरोपित कर भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण को हरा भरा एवं स्वास्थ्य वर्धक बनाने में सहयोग की दिशा में एक कदम भी उठाया गया। भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व की प्रांतीय परिषद बैठक एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारीयों सहित दिनेश गोयल प्रान्त संयोजक संस्कार, रामायण चौधरी प्रांत संयोजक संपर्क, पोंटा साहिब शाखा, नाहन शाखा, परमाणु शाखा के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विशेष रूप से अध्यक्ष अनिल सैनी, नीरज उदवाणी सचिव, नीरज गुप्ता कोषाध्यक्ष, अरुण शर्मा संयोजक संस्कार पौंटा शाखा, अमित भटनागर संयोजक पर्यावरण, अजय शर्मा संयोजक संपर्क, हरविंदर अरोड़ा संयोजक सहयोग तथा शांति स्वरूप गुप्ता जीवन प्रकाश जोशी, अतुल अग्रवाल श्रीमती अतुल अग्रवाल, नीना कौशिक,आरती पाराशर, शक्ति भटनागर, वीना गौड़, पंवार, सोनिया अरोड़ा, विभा मित्तल आदि ने उपस्थित होकर अपनी सम्मानजनक भागीदारी दर्ज की। संपूर्ण कार्यक्रम पूर्ण निष्ठा, लगन, उल्लास एवं संपूर्ण भागीदारी सहित सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।