Ajey: The Untold Story of a Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक इन देशों में बैन, आज हो रही रिलीज ddnewsportal.com

Ajey: The Untold Story of a Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक इन देशों में बैन, आज हो रही रिलीज ddnewsportal.com

Ajey: The Untold Story of a Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी बायोपिक इन देशों में बैन, आज हो रही रिलीज 

देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनने वाली बायोपिक फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ (Ajey: The Untold Story of a Yogi) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। चर्चा इस बात की ज्यादा है कि रिलीज से पहले ही कुछ देशों ने इसे दिखाने पर बैन लगा दिया है। फिल्म को लेकर हर दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए योगी आदित्यनाथ के जीवन के संघर्ष दिखाए जाएंगे। फिल्म का धांसू ट्रेलर आया था, जिसमें अनंद वी जोशी योगी आदित्यनाथ के लीड रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन कई जगह फिल्म को लेकर दिक्कतें आ रही हैं।

खबर ये है कि कतर और सऊदी अरब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म को बैन कर दिया है। सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनी फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को आज यानी 19 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने से पहले कतर और सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है।

इस फिल्म पर लगे बैन के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ऋितू मेंगी ने कहा- भारत हमेशा से योगियों के शाश्वत ज्ञान में विश्वास करता रहा है। अजेय – एक योगी की अनकही कहानी के माध्यम से, हम बस उस यात्रा को शेयर कर रहे हैं। भले ही ये फिल्म कतर और सऊदी अरब में रिलीज न हो, फिर भी इसकी कहानी दुनिया भर के लोगों के दिलों में जगह बना लेगी, क्योंकि ये फिल्म एक सोच है, और विचारों पर रोक नहीं लगाई जा सकती’।

माना जा रहा है कि कतर और सऊदी अरब द्वारा लगाया गया बैन फिल्म के भारतीय संस्कृति में निहित गहरे आध्यात्मिक विषयों से जुड़ा है। हालांकि, इस फैसले से मेकर्स का उत्साह कम नहीं हुआ है। इसके विपरीत, टीम इसे सीमाओं से परे कहानी कहने की शक्ति की याद दिलाने के रूप में देखती है। बात करे इस फिल्म की स्टारकास्ट की तो फिल्म में लीड रोल अनंतविजय जोशी निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ औक गरिमा विक्रांत सिंह जैसे सितारे भी गेस्ट अपीरियंस में होंगे। फिल्म आज शुक्रवार यानी 19 सितंबर को रिलीज हो रही है।