Paonta Sahib: देवीनगर प्राइमरी स्कूल में एसडीएम गुंजित चीमा का अध्यापकों-छात्रों से संवाद, जानी समस्याएँ ddnewsportal.com
Paonta Sahib: देवीनगर प्राइमरी स्कूल में एसडीएम गुंजित चीमा का अध्यापकों-छात्रों से संवाद, जानी समस्याएँ
पाँवटा साहिब के युवा एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने स्कूलों का निरीक्षण करना शुरु कर दिया है ताकि विद्यालयों की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो सके।

गुरुवार को एसडीएम ने देवीनगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया।

इस दौरान विद्यार्थियों और अध्यापकों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझा गया। विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए जाने हेतु SMC से प्रस्ताव मांगा गया है। साथ ही, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल मैदान उपलब्ध करवाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

वहीं, लोगों का कहना है कि अधिकारी कार्यालय के साथ साथ फील्ड में भी निकलें तो इससे जहां समस्याओं का पता चलेगा वहीं उनके समाधान के लिए भी कार्य होगा। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा की इस पहल की शहर के लोग तारीफ कर रहे हैं।