HP Weather Update: दो दिन आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट, जानिए अगले एक सप्ताह तक का मौसम... ddnewsportal.com
HP Weather Update: दो दिन आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट, जानिए अगले एक सप्ताह तक का मौसम...
हिमाचल प्रदेश में जहा दो दिन आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट जारी हुआ है वहीं अगले एक सप्ताह तक मौसम मिला-जुला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 21 से लेकर 26 मई तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं 23 और 24 मई को आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

इसके अतिरिक्त क्षेत्रों में 23 और 24 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। ये हवाएं विशेष रूप से मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में असर डाल सकती हैं। इन 2 दिनों के दौरान लोगों को सतर्क रहने व अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की सलाह दी है। विभाग ने इन दिनों को लेकर यैलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 व 22 मई को अधिकतर मैदानी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा और कहीं-कहीं ही हल्की बारिश हो सकती है। 23 और 24 मई को खराब मौसम का यैलो अलर्ट रहेगा। 25 मई को स्थिति में थोड़ी राहत रहेगी लेकिन 26 मई को फिर से कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
