HP Weather Update: अगले कुछ दिन मौसम रहेगा खराब, इस तरीख तक बारिश-हिमपात की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले कुछ दिन मौसम रहेगा खराब, इस तरीख तक बारिश-हिमपात की संभावना...
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान बीच-बीच में बारिश और उंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इससे कटाई के लिए तैयार खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश के कई भागों में अंधड़ चलने का भी यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक शुक्रवार को कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति, शिमला व किन्नौर जिले के अलग-अलग भागों में हल्की बारिश की संभावना है। दो से चार मई के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके अलावा पांच और छह मई के दौरान मध्य पहाडिय़ों के कई हिस्सों और निचले पहाड़ी-मैदानी और ऊंचे पहाडिय़ों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। सात मई को भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में
न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में औसत अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। राज्य के निचले पहाड़ी-मैदानी इलाकों और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी वाले दिन रहने
की संभावना है। इस दौरान, राज्य के निचले पहाड़ी-मैदानी इलाकों और आसपास के मध्य जिलों के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के शेष हिस्सों में लगभग सामान्य वर्षा होने की संभावना है।