HP BOSE Topper News: 10वीं मे स्टेट टाॅपर साइना ठाकुर के 99.43 प्रतिशत अंक, जानिए क्या है लक्ष्य... ddnewsportal.com
HP BOSE Topper News: 10वीं मे स्टेट टाॅपर साइना ठाकुर के 99.43 प्रतिशत अंक, जानिए क्या है लक्ष्य...

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बीते कल दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परिणाम में न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना की छात्रा साइना ठाकुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। साइना में 10वीं कक्षा में 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। साइना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। साइन ने बताया कि उसकी माता गृहिणी हैं व पिता होटल में कार्यरत हैं। उन्होंने मुझे सदैव पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

वर्तमान में साइना कक्षा 11वीं में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। साइना ने कहा कि उसका लक्ष्य कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना है। विद्यालय के चेयरमैन अंकुर कटोच, निदेशक अशोक कटोच व प्रधानाचार्या निशा गुलेरिया ने इस शानदार सफलता पर बेटी व उसके माता-पिता को विशेष रूप से बधाई दी व समस्त स्टाफ को इस सफलता का श्रेय दिया।
