Paonta Sahib: जब JC जुनेजा अस्पताल एक साथ पंहुचे 63 बच्चे ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: जब JC जुनेजा अस्पताल एक साथ पंहुचे 63 बच्चे
ये रही वजह, चार दिन तक रहे हॉस्पिटल में...
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के हेल्थ केयर विषय के 63 छात्रों ने जे.सी. जुनेजा अस्पताल सूरजपुर, नाहन रोड़ पांवटा साहिब में चार दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण लिया। अस्पताल प्रबंधन के

डॉक्टर संजीव सहगल ने जानकारी बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के तहत हेल्थ केयर विषय के इन 63 छात्रों ने 4 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग ली। इस दौरान छात्रों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली की बारिकियां सीखी। व्यवसायिक शिक्षिका अलका शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सभी छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई। नघेता स्कूल के प्रिंसिपल दलीप नेगी ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग सरकार की अनूठी पहल है इससे बच्चों में स्कूल स्तर पर ही व्यवसायिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। प्रशिक्षण के पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    