Paonta Sahib: श्री सत्यानंद गोधाम पहुंचे महाविद्यालय कफोटा के छात्र, गौसेवक सचिन ऑबराय के संघर्ष से हुए रू-ब-रू  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री सत्यानंद गोधाम पहुंचे महाविद्यालय कफोटा के छात्र, गौसेवक सचिन ऑबराय के संघर्ष से हुए रू-ब-रू  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री सत्यानंद गोधाम पहुंचे महाविद्यालय कफोटा के छात्र, गौसेवक सचिन ऑबराय के संघर्ष से हुए रू-ब-रू 

शिलाई क्षेत्र के तहत नागरिक उपमंडल कफोटा स्थित राजकीय महाविद्यालय कफोटा के करीब 60 बच्चों सहित प्रोफ़ेसर वीरवार देर शाम पांवटा साहिब के बहराल ग्राम स्थित श्री सत्यानंद गोधाम के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। इस विजिट का उद्देश्य बच्चों को गौसदन के संचालक सचिन ओबराॅय के सेवाभाव व संघर्ष से रूबरू कराना था। 

प्रोफेसर विक्रम ने बताया कि कफोटा काॅलेज के एक दिवसीय टूर कार्यक्रम के तहत सुबह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी के दर्शन कर छात्रों को पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित एक दवा उद्योग में ले जाया गया जहां उन्हे उद्योग की कार्यप्रणाली व रोज़गार की संभावनाओं बारे बताया गया। तत्पश्चात उन्हें बहराल में प्रसिद्ध गौसेवक सचिन ओबराॅय द्वारा संचालित गौसदन ले जाया गया जहां उन्हें सचिन के संघर्ष व त्याग की कहानी बताकर पशुप्रेम, प्रकृति से जुड़ना, सेवाभाव, कर्तव्यनिष्ठा, भगवत आश्रित होकर व सकारात्मक होकर सदैव अपना कर्म करते रहने का संदेश मिला।

इस मौके पर श्री सत्यानंद गोधाम के संचालक सचिन ओबराॅय ने गौशाला पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया व सभी को निरंतर अपना कर्म और निःस्वार्थ सेवा करते रहने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लें।