अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के विभिन्न कार्यो के लिए निविदाएं आमंत्रित ddnewsportal.com

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के विभिन्न कार्यो के लिए निविदाएं आमंत्रित
24 से 30 नवम्बर तक कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए सांकेतिक रूप से आयोजित होगा मेला
सदस्य सचिव श्री रेणुका जी विकास बोर्ड एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.)
नाहन रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक श्री रेणुकाजी जिला सिरमौर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह अन्तराष्ट्रीय मेला कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए सांकेतिक रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाले मेले के लिए श्री रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा मेले के दौरान लगने वाले टैन्ट, बिस्तर, लाईट व्यवस्था, मेला क्षेत्र मे सजावट तथा मैस प्रबन्धन के
लिए सील बन्द निविदाएं आमंत्रित की जाती है। उन्होने बताया कि इसके लिए एक हजार रूपये का निविदा फार्म कार्यालय सदस्य सचिव श्री रेणुका जी विकास बोर्ड एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नाहन तथा उपायुक्त सिरमौर की वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। जिसे निविदा दाता को 19 नवम्बर, 2020 को दोपहर 01 बजे से पूर्व सदस्य सचिव श्री रेणुका जी
विकास बोर्ड एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नाहन के कार्यालय में जमा करवाना होगा। उन्होने बताया कि 19 नवम्बर, 2020 को ही सांय 3 बजे बोली दाता के समक्ष निविदाओं को खोला जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-226568 तथा 222235 पर सम्पर्क किया जा सकता है।