Chandigarh News: HPSIDC के निदेशक रमेश देसाई के सम्मान में चंडीगढ़ में कार्यक्रम, सिरमौर की इन एसोसिएशन ने किया आयोजन... ddnewsportal.com
 
                                Chandigarh News: HPSIDC के निदेशक रमेश देसाई के सम्मान में चंडीगढ़ में कार्यक्रम, सिरमौर की इन एसोसिएशन ने किया आयोजन...

चण्डीगढ़ में "सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़" संगठन एवं ट्रांसगिरि हाटी समिति चण्डीगढ़" इकाई ने हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में रमेश देसाई को निदेशक नियुक्ति होने की खुशी के मौके पर रविवार 09 फरवरी 2025 सायंकाल को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में एक सम्मान समारोह के उपलक्ष में जलपान का कार्यक्रम रखा गया।

जिसमें सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष फकीर चन्द चौहान, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान, मिडिया इंचार्ज विरेन्द्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष मयंक शर्मा, अधिवक्ता सतेन्द्र चौहान, सोमवीर, रविन्द्र चौहान, अधिवक्ता रोहित तोमर एवं पंजाब विश्वविद्यालय व डीएवी कॉलेज के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
ट्रांसगिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ के अध्यक्ष महेन्द्र चौहान, सोलन हाटी इकाई के अध्यक्ष योगराज चौहान एवं गिरिपार क्षेत्र से विशिष्ट हाटी मेहमानों के अतिरिक्त आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के ब्रांच मैनेजर संदीप शर्मा, आईएएस कोचिंग अकेडमी के

डायरेक्टर नवीन पुरुथी, टैगोर आई ए एस इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर शमशेर, वैदिक एजुकेशन के डायरेक्टर वेद राणा, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत प्रताप ठाकुर विशेष रूप से सम्मान समारोह में मौजूद रहे। 
इस दौरान नवनियुक्त निदेशक रमेश देसाई ने दोनो इकाईयों और उपस्थित सभी विशिष्ट गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी उन्हें भरपूर सहयोग देने का विश्वास दिया।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    