Himachal News: राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के निदेशक रमेश देसाई का चंडीगढ़ में सम्मान ddnewsportal.com
 
                                Himachal News: राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के निदेशक रमेश देसाई का चंडीगढ़ में सम्मान, ICICI प्रूडेंशियल ने किया समारोह का आयोजन

हिमाचल प्रदेश सरकार में राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड में निदेशक नियुक्त सिरमौर के शिलाई के रमेश देसाई के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चण्डीगढ़ द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ़ ऑफ़ सेल्स अनिल सिंह व वाईस प्रेजिडेंट कुनाल किशोर द्वारा रमेश देसाई (एसडीएल) को हिमाचल प्रदेश सरकार में राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड में निदेशक बनने पर सैक्टर 8 सी , मध्य

मार्ग की ब्रांच में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। स्नातकोत्तर व एम एस सी कम्प्यूटर साइंस शिक्षित रमेश देसाई ने जून 2008 से फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चण्डीगढ़ में फ्री लांसिंग तौर पर ज्वाइन किया और वर्तमान में सीनियर डेवेलपमेन्ट लीडर बतौर कार्यरत हैं। इनके अधीन 30-35 फाइनेंशियल एडवाइजर की टीम कार्यरत हैं। कम्पनी के अन्य उच्च अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता,

संदीप कुमार शर्मा एवं नरोत्तम सिंह व अन्य स्टाफ भी इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। रमेश देसाई व उनकी टीम द्वारा कम्पनी को दिए गए बिजनेस और उनकी सेवाओं की सराहना की।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    