दुगाना मे बाल दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता ddnewsportal.com

दुगाना मे बाल दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता
नवयुवक मंडल ने किया आयोजन, 20 युवाओं ने भाग लेकर दिखाया दम-खम
गिरिपार क्षेत्र की दुगाना पंचायत के नवयुवक मंडल दुगाना के सभी साथियों द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लगभग 20 युवकों ने भाग लिया और अच्छी खेल भावना से प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खेल को समाप्त किया।
नवयुवक मंडल प्रधान ने बताया कि नेहरु युवा केंद्र नाहन के दिशा निर्देश के अनुसार मंडल ने यह प्रतियोगिता करवाई। जिसमे युवाओं ने बढ़ चढकर भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान जतिन पुंडीर और द्वितीय स्थान दिव्यांशु पुंडीर ने हासिल किया। जिन्हें ईनाम दिये गये। इसके साथ साथ
बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस मौके पर क्लब के प्रधान शुभम शर्मा एवं सचिव जतिन पुंडीर सहित अभय पुंडीर, विक्रम पुंडीर, अनिल पुंडीर, नितिन पुंडीर, नितिन पुंडीर, रितिक पुंडीर, शुभम पुंडीर, हिमांशु पुंडीर,
दिव्यांशु पुंडीर, अमन पुंडीर, हिमांशु पुंडीर, मनदीप पुंडीर और रोहित कपूर आदि मौजूद रहे। इसके बाद शाम को युवाओं ने दीये जलाकर प्रदूषण रहित दीवाली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।