10 दिन में भूसे का प्रबंध नहीं तो प्रदर्शन करेंगे- संघ ddnewsportal.com
10 दिन में भूसे का प्रबंध नहीं तो प्रदर्शन करेंगे
दुग्ध उत्पादक संघ की प्रशासन को दो टूक, टोल फ्री नंबर जारी करने से नहीं चलेगा काम।
दुग्ध उत्पादक संघ पांवटा साहिब ने प्रशासन को दो टूक कहा है कि यदि 10 दिन के भीतर भूसे की समस्या का हल नहीं हुआ तो वह मजबूरन धरना प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, दूध उत्पादक संघ पांवटा साहिब का सम्मेलन संघ के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह बिट्टा की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन के राज्य अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह सग्गी, हिमाचल किसान सभा महासचिव गुरविंद्र सिंह, तरण सिंह न्यूट्रिकाना पशु
आहार की और से, पशुपालन विभाग की तरफ से डाॅक्टर मनदीप सिंह, डाॅ ललित अजवानी और राजीव खुराना सहित गौ सेवक सचिन ओबराय और बद्रीपूर पंचायत से शिव कुमार सहित अन्य गणमान्य पशुपालकों सहित १०० के लगभग पशुपालकों ने सम्मेलन में भागीदारी दी।
सम्मेलन में चर्चा हुई कि प्रशासन द्वारा भूसे की समस्या को अभी तक भी हल नहीं किया गया। मात्र एक टोल फ़्री नम्बर जारी करने का ही काम किया। किसी भी पशु पालक को भूसा नही मिला। पशु भूखे तड़प रहे हैं, इसलिये निर्णय लिया गया कि यदि 10 दिन के अंदर सरकार व प्रशासन द्वारा भूसा
उपलब्ध नही करवाया तो किसान संगठन मिल कर प्रदर्शन करेंगे व आंदोलन करेंगे। इस दौरान सम्मेलन में पशुपालन विभाग द्वारा पशु पालकों को फ़ीड, कैल्शियम व दवाइयाँ फ़्री मे बाँटी गयी।