15 जून के बाद दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे हाटी ddnewsportal.com

15 जून के बाद दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे हाटी ddnewsportal.com

15 जून के बाद दूसरे विकल्प पर विचार करेंगे हाटी

राजधानी में हुई सिरमौर हाटी विकास मंच की बैठक में निर्णय, केंद्र सरकार का ढुलमुल रवैया नही होगा बर्दाश्त

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सिरमौर हाटी विकास मंच की बैठक हुई। जिसमे गिरीपार के तीन लाख हाटी समुदाय के लोगों को हक दिलाने के लिए अभी तक हुई प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। शिमला प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था, जिसमें जगत प्रकाश नड्डा ने

प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही गिरीपार के तीन लाख लोगों को हक मिलेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आश्वासन के बाद शिमला इकाई सिरमौर हाटी विकास मंच ने निर्णय लिया कि 1 मई को प्रस्तावित हाटी महाखुमली को आगे प्रस्तावित किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र ही तय की जाएगी। इसके साथ शीघ्र ही शिमला में एक हाटी प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल से मिलेगा और अभी तक हुई प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत करेगा। इसके साथ ही यदि सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं आता तो 15 जून के बाद दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा। अब लोगो के सब्र का बांध टूट रहा है। अब किसी भी आर पार की

लडाई के लिए तीन लाख लोग तैयार है। इस बैठक में हाटी विकास मंच शिमला इकाई  के चेयरमैन माधवराम शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, उपाध्यक्ष सत्यवान सिंह पुंडीर, मंच के मुख्य प्रवक्ता एवम वरिष्ठ पत्रकार डॉ आर .एस. सिंगटा, लीगल एडवाइजर अधिवक्ता श्याम सिंह चौहान, मंच के प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार जी एस तोमर, बलबीर चौहान, रविन्द्र जसटा, सलाहकार भीम सिंह चौहान, कपिल चौहान  बंसी राम ठाकुर, मीडिया प्रभारी मदन तोमर, मोहन सिंह चौहान, सचिव दीपक चौहान, अनिल शर्मा, बीएस कमल, सतपाल सिंह, फकीर चंद नेगी एवम हाटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सयोजक कपिल शर्मा, यशपाल ठाकुर आदि मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।