1600 मीटर दौड़ मे नमन और सलौनी ने मारी बाजी ddnewsportal.com

1600 मीटर दौड़ मे नमन और सलौनी ने मारी बाजी
पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे रोटरी क्लब की यूथ विंग रोट्रेक्ट क्लब ने आयोजित करवाई दौड़ प्रतियोगिता....200 युवक और 30 युवतियों ने लिया भाग
पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना के मैदान मे रोटरी क्लब पांवटा साहिब के युवा विंग रोट्रेक्ट क्लब ने रोटरी पांवटा और बाबू राव गैंग के साथ मिलकर 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना रहा। इस आयोजन मे हिमाचल सहित उत्तराखंड और हरियाणा से भी युवाओं ने शिरकत की।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो पांवटा अध्यक्ष चरनजीत चौधरी ने भाग लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में युवक वर्ग मे जहां नमन राठौर ने बाजी मारी वहीं युवती वर्ग में सलौनी शर्मा पहले स्थान पर रही। रोटरी पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन मे 200 युवाओं तथा 30 युवतियों ने भाग लिया। रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मैडल ओर सर्टिफिकेट देकर समानित किया गया। साथ ही ग्रूमिंग लाईफ कोचिंग अकादमी के डायरेक्टर तरुण खन्ना द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी व प्रथम रहे प्रतिभागी को 2100 का इनाम दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप मे चरनजीत सिंह चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ प्रवेश सबलोक मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को खेलकूद मे रुचि लेने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस इवेंट की देख-रेख कोच दीपक कुमार, रोट्रेक्ट चेयरमैन भार्गव तोमर ओर रोट्रेक्ट प्रधान विक्रम ठाकुर के द्वारा की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में बाबू राव गैंग के सभी सदस्यों तथा रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम रहे नमन राठौर को 4100 रुपये व ट्रॉफी के साथ मैडल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह लडकियों के वर्ग में सलौनी शर्मा को भी 500 रुपये के साथ ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सुमेश वर्मा, रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता, रोटेरियन डॉक्टर सूरज भैयाना, रोटेरियन एनपीएस सहोता, रोटेरियन एनपीएस नारंग और रोटरेक्ट क्लब के प्रधान विक्रम ठाकुर, प्रोजेक्ट चेयरमैन भार्गव तोमर, अंकित, शिवानी, पूजा ठाकुर, दीप्ति ठाकुर और रोटरेक्ट क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ये रहे टाॅप-10 Boys......
इस लंबी दौड़ मे पहले 10 स्थानों पर जो युवा रहे उनमे क्रमशः नमन राठौर, अभिषेक, राहुल, रोहित, अरूण कश्यप, लव, प्रियांशु कुमार, अमित, सुनील कुमार और रोहित पराशर के नाम शामिल है।
लडकियों मे इन्होंने मारी बाजी......
स्पर्धा मे भाग लेने वाली 30 युवतियों मे से पहले दस स्थान पर जो रही उनमे सलौनी शर्मा, प्रतिमा, दिव्यांशी, सानिया, गगनदीप, नेहा, दीक्षा, महक, समीक्षा और शिवानी शामिल है।