93.63 करोड़ रूपये की योजनाओं से विकास की रफ्तार पकड़ेगा पांवटा साहिब ddnewsportal.com

93.63 करोड़ रूपये की योजनाओं से विकास की रफ्तार पकड़ेगा पांवटा साहिब
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन किये 31.28 करोड़ रूपये के उद्घाटन और 63.35 करोड़ रूपये के शिलान्यास, पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में हुआ कार्यक्रम
उद्घाटन मे पुलिस थाना भवन, बस अड्डा, बाॅक्स सैल ब्रिज जम्बूखाला पर, नवादा मानपुर देवड़ा ब्रिज और बढाणा कलाथा उठाऊ सिंचाई योजना शामिल है। इसी प्रकार 18 योजनाओं के शिलान्यास भी हुए जिससे पांवटा
साहिब के विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा, लोनिवि, जलशक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अधिषासी अभियन्ता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता सहित बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, नगर परिषद चेयरपर्सन सीमा चौधरी, जिला
परिषद सदस्य अजय मेहता, डाॅ प्रेम गुप्ता, मंडल महामंत्री हितेन्द्र कुमार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवानी वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिला पदाधिकारी सुभाष चौधरी, संदीप तोमर, चरणजीत सिंह, मनीष तोमर, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम नाज, मास्टर कल्याण सिंह आईटी संयोजक विकेश तोमर आदि सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये हुए उद्घाटन-
ये हुए शिलान्यास-