मिलेंगे लाखों-करोड़ों रूपये....... 09 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

मिलेंगे लाखों-करोड़ों रूपये.......  09 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

मिलेंगे लाखों-करोड़ों रूपये.......

09 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

नाइट कर्फ्यू खत्म, नो मास्क-नो सर्विस जारी
व्यापारियों की समस्या समाधान को कमेटी
कल पंहुचेगी शहीद अंकेश की पार्थिव देह
ठेकेदारों ने वापिस ली हड़ताल
फर्जी आईजी निकला दवा कारोबारी
डबल इंजन की सरकार पर सवाल
धर्मशाला में होगी इंद्रुनाग की पूजा 
सिरमौर- 226 को मिलेगा रोजगार 
IIM सिरमौर- बैच 2020-22 के लिए 100% प्लेसमेंट
अस्पताल से भागा नशा तस्कर 
हिमाचल में फिर बर्फबारी 

सिरमौर में आज 46 मामलें और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) हिमाचल- राज्यपाल और मुख्यमंत्री की शिष्टाचार भेंट।


स्थानीय (सिरमौर)

1- महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है राज्य महिला आयोग: डेजी

राज्य महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है तथा महिलाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही ग्रामीण क्षेत्रों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डेजी ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी स्थित कुब्जा पवेलियन में आयोजित एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों, न्यायिक अधिकारियों व सम्बोलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों की भी जानकारी होनी चाहिए। यदि हम जागरूक होंगे तभी हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करना चाहिए। डॉ डेजी ठाकुर ने कहा कि बेटा-बेटी के भेदभाव को समाप्त करने में महिलाओं को अपना विशेष योगदान देना होगा। इस दिशा में बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह का कोई भी मामला यदि किसी के

भी नजर में आता है तो उसकी सूचना जरूर दें। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग का गठन 1997 में किया गया जिसके समक्ष महिलाओं के अधिकारों का हनन व शोषण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है। महिला आयोग द्वारा अपना एक विशेष कोर्ट भी चलाया जाता है जहां काउंसलिंग के माध्यम से मामलों का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग परिवारों को तोड़ता नहीं बल्कि जोड़ता है। राज्य महिला आयोग द्वारा मुफ्त काउंसलिंग व मुफ्त कानूनी सहायता भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं और आगे भी प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाएंगे।

2- आईटीआई नाहन में 226 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू।

जिला सिरमौर के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र नाहन में 15 फरवरी 2022 को 226 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्स सन फार्मास्युटिकल्स, हिमाचल पॉलीयोलेफिन्स लिमिटेड, शिवोम कॉटस्पिन लिमिटेड, जीएमटी फार्मा इंटरनेशनल और विशाल इंजीनियरिंग कंपनी यूनिट-2 में अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20-35 वर्ष तक होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सन फार्मास्युटिकल्स को सीनियर मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर या जनरल मैनेजर का 1 पद भरा जाना है। इस पद के लिए एमएससी केमिस्ट्री, बी.फार्मा या एम.फार्मा सहित 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जूनियर मैन्युफैक्चरिंग असिस्टेंट के 16 पद के लिए आईटीआई इलेक्ट्रिकल, फिटर और सीनियर ऑफिसर पद के लिए एमएससी, बी.फार्मा के साथ 3 साल का

अनुभव होना अनिवार्य है। इसी प्रकार, हिमाचल पॉलीयोलेफिन्स लिमिटेड में ऑपरेटर के 14 पद भरे जाने हैं, जिसमें 4 पद आईटीआई व 5 पद लैब असिस्टेंट के हैं जिनके लिए योग्यता बीएससी केमिस्ट्री होनी चाहिए जबकि लैब हेल्पर के 5 पदों के लिए अभ्यर्थी साइंस से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, शिवोम कॉटस्पिन लिमिटेड कालाअम्ब में हेल्पर के 100 पद, जीएमटी फार्मा इंटरनेशनल में हेल्पर के 70 पद व विशाल इंजीनियरिंग कंपनी यूनिट-2 में भी हेल्पर के 25 पद भरे जाने हैं। हेल्पर के पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं व 12वीं होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन 9000 रुपए और अधिकतम वेतन अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा। अक्षय शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर 15 फरवरी को सुबह 10 बजे आईटीआई नाहन पहुंचे।

3- डबल इंजन की सरकार के पास तारकोल तक नही: चौहान

क्या डबल इंजन की सरकार इस कदर हांफ गई है कि उसके पास सडकों के गड्ढे भरने के लिए तारकोल तक खत्म हो गया है। यह तंज कांग्रेस मजदूर नेता एवं भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने सरकार व लोनिवि पर कसे हैं। गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़को को लेकर गंभीर प्रदीप चौहान ने कहा है कि भाजपा के मौजूदा विधायक एवं प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है। जिसमे सालवाला ग्राम की सड़कों के टेंडर होने के बावजूद मिट्टी से सड़कों के गड्ढो को भर कर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होने बताया कि सालवाला पंचायत से भाजपा

को अधिक मतदान ग्रामवासियों द्वारा किया गया था जिसका फल ग्रामीणों को टूटी सड़को के स्वरूप मिल रहा है। प्रदीप चौहान ने भाजपा की प्रदेश सरकार एवं पांवटा साहिब विधायक व ऊर्जा मंत्री से विनम्र निवेदन कर कहा है कि सड़कों के निर्माण कार्य को तय मापदंड के अनुरूप किया जाए सिर्फ मिट्टी से खड्डों को भर कर ग्रामीणों को शर्मिंदगी का एहसास न करवाया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आज विकास के मुद्दे पर विफल है एवं सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित जनता रहने को मजबूर है। जिस पर भाजपा सरकार, पांवटा साहिब के विधायक व ऊर्जा मंत्री को शर्म आनी चाहिए।

4- IIM सिरमौर की उपलब्धि- एमबीए बैच 2020-22 के लिए 100% प्लेसमेंट।

भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर ने 2020-2022 के अपने एमबीए बैच के लिए 100% फाइनल प्लेसमेंट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, और छात्र विभिन्न आकांक्षात्मक भूमिकाओं में अपना करियर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संस्थान की निदेशक डाॅ नीलू रोहमित्रा ने बताया कि प्लेसमेंट सीज़न 2021-2022 के दौरान, भाग लेने वाले 178 छात्रों को 219 ऑफ़र मिले, और इस तरह की सफलता उद्योगों के एक तेजी से विविध सेट में हासिल की गई, जिसमें छात्राओं को कुल ऑफ़र का 20% हासिल हुआ। 178 छात्रों में से 142 लड़कों और 36 लड़कियों को शीर्ष कॉर्पोरेट में रखा गया है। प्लेसमेंट में 120 से अधिक संगठनों ने भाग लिया, जिनमें से 81 संगठनों ने पहली बार आईआईएम सिरमौर में भाग लिया। डेलॉयट, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, हीरो मोटर्स, आईडीबीआई कैपिटल, एलएंडटी, आईबीएम, आदि जैसे संगठनों के साथ अपना सहयोग शुरू करने और आईसीआईसीआई, ईवाई, एचडीएफसी जै टेक महिंद्रा, डीसीएम श्रीराम, वोल्वो, आयशर, जेडएस से कॉरपोरेट्स के साथ अपनी मौजूदा दीर्घकालिक साझेदारी को जारी रखने में आईआईएम सिरमौर गर्व महसूस करता है। बैच को दी जाने वाली औसत सीटीसी में पिछले प्लेसमेंट सीज़न की तुलना में 27% की वृद्धि देखी गई, और उच्चतम सीटीसी की पेशकश में 25% की वृद्धि देखी गई। प्रो. नीलू रोहमेत्रा ने छात्रों की सराहना की और उन्हें बधाई दी, और उनके भविष्य के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रो. भाविन शाह,

चेयरपर्सन - प्लेसमेंट ने आईआईएम सिरमौर की 'स्टूडेंट्स कॉरपोरेट रिलेशंस एंड प्लेसमेंट कमेटी' के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने छात्र निकाय द्वारा प्रदर्शित अथक प्रयासों और अथाह प्रतिबद्धता को पहचाना और उन्हें इस तरह के मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी सहयोग के लिए संस्थान प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। आईआईएम सिरमौर हमारे नियोक्ताओं, पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट घरानों और उद्योग के नेटवर्क का आभारी है जिन्होंने मील का पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक युवा आईआईएम के रूप में, भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर अकादमिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और तेजी से देश भर में भर्ती करने वालों का विश्वास हासिल कर रहा है। संस्थान कल के संवेदनशील कॉर्पोरेट नेताओं को तैयार करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है।

5- शुक्रवार को पांवटा के इन इलाकों मे नही होगी बिजली।

पांवटा साहिब में शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए बताया विद्युत बोर्ड सब डिविजन पांवटा साहिब मुकेश सिंह ने बताया कि गोंदपूर 133/33/11केवी लाईन पर रूटीन मुरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार 11 फरवरी को शट-डाउन का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक विभिन्न हिस्सों में बिजली बंद रहेगी। शट-डाउन से जो

एरिया प्रभावित होगा उनमे पांवटा मुख्य बाजार, बद्रीनगर, देवीनगर, हाऊसिंग बोर्ड, हिमुडा काॅलोनी, शमशेरपूर, हीरपुर, सूर्या काॅलोनी, यमुना विहार काॅलोनी, तारूवाला, आदर्श काॅलोनी, बैंक काॅलोनी, भूपपूर, जामनीवाला, टोका खारा, गुलाबगढ़, किशनपुरा, भांटावाली, केदारपूर, बातामंडी, बहराल, पातलियों, सूरजपुर, कुंजा मतरालियो, रामपुरघाट, शिवपुर, नवादा, भुंगरनी, गोंदपूर और अमरकोट आदि शामिल है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 3 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 10 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 10 फरवरी 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र परदुनी में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर  व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल

पर लाना  अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया 10 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शदियार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखुवाला, राजकीय उच्च पाठशाला परदुनी, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, डी पी एस शिवपुर  इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

7- पांवटा साहिब- इस जंगल में मिला लापता युवक का शव।

पांवटा साहिब से बीते कल लापता युवक का शव पुलिस ने जंगल से बरामद किया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पांवटा के रेणुका जी रोड़ पर बायला के साथ लगते जंगल में लापता की डेडबाॅडी मिली। प्रारंभिक जांच मे इसे सुसाईड केस माना जा रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के तारूवाला निवासी नरेश शर्मा खराब स्वास्थ्य के चलते डिप्रेशन में था। मंगलवार शाम के समय वह अपनी कार लेकर घर से बिना बताए निकल गया था और देर रात उनकी गाड़ी बाईला के जंगलों में सड़क किनारे मिली। जिसके बाद रात को ही परिवार और पुलिस के लोगों ने आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं लग पाया लेकिन सुबह बायला के जंगलों में जब छानबीन की गई तो नरेश शर्मा का शव मिला है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते आत्महत्या कर ली। गोर हो कि नरेश शर्मा बीते दिन 8 फरवरी 2022 को घर से गाड़ी नम्बर HP -17A 9986 i10 को साथ लेकर लापता हुए थे। उसके बाद परिजनों ने नरेश कुमार की तलाश के लिए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली थी। परिजनों ने लोगो से नरेश शर्मा को ढूढने में मदद की अपील की थी। लेकिन बुधवार को सुबह बाईला के जंगल में उनके शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

8- दिव्यांग की जेब से 95 हजार रूपये किए साफ।

पांवटा साहिब में एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा अपने उपचार के लिए निकाले 95 हजार रूपए पर शातिर बदमाश ने साफ करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के बाहर दिव्यांग लाल चंद चाय का खोखा लगाकर अपना गुजर बसर करता है। लालचंद पिछले काफी समय से एक पैरों से दिव्यांग है तथा पैर का उपचार करवाने के लिए अपने भाई से उधार के तौर पर 95 हजार रूपए लिए थे जो कि उनके भाई ने पोस्ट ऑफिस के खाता में जमा करवा दिए थे। दिव्यांग

लालचंद ने 28 व 29 जनवरी को पोस्ट ऑफिस से 95 हजार रूपए निकलवाए। जिसके बाद 30 जनवरी को वह अपने खोखे में काम पर गया। जब शाम को व्यक्ति ने घर पहुंचकर अपने जैकेट की जेब को चेक किया तो उसमें से 95 हजार रूपए गायब थे। दिव्यांग लालचंद ने बताया कि एक टांग में काफी समय से दर्द होती है और पैर में जख्म है। जिसके उपचार के लिए हरियाणा में एक अस्पताल ने 95 हजार रूपए का खर्चा बताया था। उपचार के लिए अपने भाई से 95 हजार रूपए उधार लिए थे। लेकिन वह पैसे चोरी हो गए हैं। जिससे उपचार करने में अब असमर्थ हो गया हूं। उन्होंने पुलिस से जांच की गुहार लगाई है।

9- पांवटा साहिब- NDPS का आरोपी अस्पताल से फरार।

गत दिनों पुरूवाला पुलिस द्वारा राजबन क्षेत्र में स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपी पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से फरार हो गया है। आरोपी कोविड पाॅजिटिव था जिसके चलते उसे अस्पताल के कोविड वार्ड मे भर्ती किया गया था। लेकिन बुधवार दोपहर बाद आरोपी पुलिस और अस्पताल सिक्योरिटी

को गच्चा देकर फरार हो गया है। देर शाम तक आरोपी का कोई सुराग नही लग पाया था। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी वीरेन्द्र पुत्र सत्य नारायण निवासी तहसील भिवानी हरियाणा शाम 4:15 बजे आरोपी अस्पताल से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। 

(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश गौण खनिज (रियायत) और खनिज (अवैध खनन, उसके परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियम, 2015 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई, ताकि सड़कों व सुरक्षा दिवारों के निर्माण, डंगों की सोलिंग इत्यादि में लघु खनिज पदार्थों का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। इससे विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए पत्थर और रेत जैसे खनिज पदार्थों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों से संबंधित सड़कों के निर्माण कार्यों के दौरान उत्पन्न होने वाले गौण खनिज पदार्थों के उसी कार्य के लिए उपयोग की अनुमति खनन अधिकारी प्रदान करेंगे। इसमें सड़कों के निर्माण सहित सुरक्षा दीवार, डंगों की सोलिंग इत्यादि के कार्य शामिल होंगे, जिसमें एक समय में 10 हजार मीट्रिक टन प्रतिमाह और अधिकतम 20 हजार मीट्रिक टन प्रति कार्य के उपयोग की ही

अनुमति होगी, जिसके लिए कार्य करवा रहे प्रभारी अभियन्ता, जोकि सहायक अभियन्ता के पद से कम नहीं होगा, की रिपोर्ट को आधार माना जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने इसमें एक नियम सम्मिलित करने का भी निर्णय लिया, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति खनन लीज़ होल्डर नहीं है और उसने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है और ट्रांजिट फार्म उपलब्ध नहीं करवा सका है, तो उसे प्रचलित दरों पर राॅयल्टी और राॅयल्टी के 25 प्रतिशत जुर्माने का भुगतान करना होगा।
बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण लागू नाइट कर्फ्यू हटाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, सभी बाहरी एवं आंतरिक स्थलों में सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और अन्य समारोहों, जिसमें विवाह एवं अंतिम संस्कार इत्यादि शामिल हैं, में 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों के शामिल होने की भी अनुमति प्रदान की गई।

2- हिमाचल व्यापार मंडल के साथ बैठक में हुए अहम निर्णय।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापारियों की सुविधा के लिए राज्य में वस्तुओं पर बाजार शुल्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए सचिव कृषि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके सुचारू व्यवसाय के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं और ईज आॅफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 16वीं से 7वीं रैंक तक सुधार हुआ है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए राज्य, जिला और तहसील स्तर पर जीएसटी सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कार्यालयों में आने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि संकट के समय में व्यापारियों और उनके परिवारों को राहत देने के लिए व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की मांग पर भी राज्य सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों को समूह

बीमा योजना के तहत लाने के मामले पर भी विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में अनुपालन संबंधी प्रश्नों और हितधारकों के मुद्दों के समयबद्ध निवारण के लिए और जीएसटी कानून और प्रक्रियाओं में हो रहे परिवर्तनों के बारेे में अवगत कराने के लिए टैक्स हाट कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग जीएसटी राजस्व वृद्धि के लिए स्वैच्छिक अनुपालन बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी अप्रासंगिक नियमों को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ताकि व्यापारियों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि दुकानों से सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य अधिकारी या कोई भी सरकारी प्राधिकारी इस संबंध में व्यापारियों को तुरंत भुगतान करें।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने के समय को भी युक्तिसंगत बनाएगी ताकि व्यापारियों

के हित सुरक्षित रखते हुए उन्हें सुविधा प्रदान की जा सके। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने व्यापारिक समुदाय की मांगों पर ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया। इस मौके पर  शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग, प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी सुभासीष पन्डा, प्रधान सचिव आरडी नजीम, सचिव राकेश कंवर, महासचिव हिमाचल प्रदेश व्यापार मण्डल राकेश कैलाश और व्यापार मण्डल के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  

3- शहीद राइफलमैन अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह गुरुवार को पंहुचेगी घुमारवीं।

अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के 22 वर्षीय 19 जैक राइफलमैन अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह गुरुवार को घुमारवीं पहुंचेगी। यहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार 11 बजे तक माता-पिता और परिजन अंकेश की सलामती की दुआएं करते रहे। इसके बाद पिता पांचा राम को सेना की तरफ से फोन पर इसकी पुष्टि की गई तो उनकी सारी उम्मीदें टूट गईं। पूरा माहौल गमगीन हो गया। बेटे की शहादत की खबर सुनकर पिता पांचा राम भीतर से एकदम टूट गए और माता कश्मीरी देवी पत्थर बन गई। छह जनवरी

को अंकेश की बर्फीले तूफान में लापता होने की खबर मिलने के बाद से ही क्षेत्र के लोग उनके घर पर माता-पिता को सहारा देने पहुंच रहे थे। मंगलवार रात को शहादत की खबर मिलने के बाद से सैकड़ों लोग अंकेश के घर पहुंचे और उनके माता पिता को ढांढस बंधाया। बुधवार सुबह तक अंकेश के पिता इस सच को मानने के लिए तैयार नहीं थे कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वे कह रहे थे कि उनका बेटा कोमा में है। वहीं, अंकेश की शहादत की खबर मिलते ही समूचे क्षेत्र के लोग शहीद के घर पहुंचे। शहीद सैनिक की 92 वर्षीय दादी को सुनाई नहीं देता है। दोपहर तक उन्हें अंकेश की शहादत की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन उसके बाद जब उन्हें बताया गया तो उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। अपने बड़े भाई को अपना आदर्श मानने वाला छोटा भाई आकाश अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा कि उसका भाई भारत माता की सेवा के लिए जान न्योछावर कर गया। 

4- हिमाचल- सरकार ने मानी मांगे, ठेकेदारों ने वापिस ली हड़ताल।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने हड़ताल पर चल रहे ठेकेदारों की मांगें मान ली हैं। बुधवार को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि ठेकेदारों को उनका बकाया भुगतान कर दिया जाएगा और आगे भी किसी भी काम का पैसा नहीं रोका जाएगा। इस निर्णय के बाद प्रदेश भर में ठेकेदारों की रूकी करोडों रूपये की पैमेंट मिल जाएगी। कैबिनेट के फैसले के बाद हिमाचल ठेकेदार एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली है। कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि ठेकेदारों के जीएसटी भुगतान की प्रतिपूर्ति का मामला भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। प्रदेश गौण खनिज रियायत और खनिज के अवैध खनन, उसके परिवहन एवं भंडारण के निवारण नियम 2015 में संशोधन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। यानी डब्ल्यूएक्स फार्म को लेकर लगाई सख्ती के नियमों में संशोधन की मंजूरी दी गई है। इससे विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए सड़कों, दीवारों के लिए पत्थर और रेत जैसे खनिज पदार्थों की आसानी से उपलब्धता हो सकेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट

में निर्णय हुआ है कि सरकारी विभागों और एजेंसियों से संबंधित सड़कों के निर्माण के दौरान गौण खनिज पदार्थों के उसी कार्य के लिए उपयोग की अनुमति खनन अधिकारी दे सकेंगे। सड़कों के निर्माण सहित सुरक्षा दीवार, डंगों की सोलिंग आदि के कार्य भी इसमें शामिल होंगे, जिसमें एक समय में 10 हजार मीट्रिक टन प्रतिमाह और अधिकतम 20 हजार मीट्रिक टन प्रति कार्य के उपयोग की ही अनुमति होगी। इसके लिए कार्य करवाने वाले प्रभारी सहायक अभियंता के पद से कम नहीं होंगे। इनकी रिपोर्ट को ही आधार माना जाएगा। कैबिनेट ने इसमें एक नियम शामिल करने का भी निर्णय लिया, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति खनन लीज होल्डर नहीं है और उसने नियमों का उल्लंघन नहीं किया है, लेकिन ट्रांजिट फार्म (डब्ल्यूएक्स) उपलब्ध नहीं करवा सका है, ऐसी स्थिति में प्रचलित दरों पर रॉयल्टी और इसमें 25 फीसदी जुर्माने का भुगतान करना होगा। ऐसी स्थिति में ठेकेदारों को काम का भुगतान हो जाएगा।

5- फोलोअप- फर्जी आईजी निकला दवा कारोबारी।

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में फर्जी आईजी बनकर कारोबारियों से 1.49 करोड़ रुपये की अवैध वसूली करने वाला आरोपी दवा कारोबारी निकला। उसकी पंचकूला में फार्मा यूनिट है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच में यह खुलासा हुआ है। हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले आरोपी विनय अग्रवाल का एक साल में 4 करोड़ रुपये का टर्न ओवर है। फर्जी आईजी के साथी राजीव सेठी से भी एसआईटी ने लंबी पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस को कई सबूत मिले हैं। सेठी आरोपी अग्रवाल का दोस्त बताया जा रहा है। इसने ही कालाअंब में फर्जी आईजी को उद्योगपति जगवीर से मिलाया था। जांच एजेंसी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल को भी देख रही है। अगर तथ्य सामने आते हैं तो यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी जा सकता है। वहीं, एसआईटी यह भी देख रही है कि उद्योगपतियों ने जो आरोप लगाए हैं, वे कितने सही हैं? इसे लेकर भी सीआईडी की एक टीम हरिद्वार, पंचकूला, कालाअंब, बद्दी में दबिश दे रही है। एसआईटी के पास आरोपी की संपत्तियों का ब्योरा आ गया है। अब फोन डिटेल की भी जांच की जा रही है। डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम रोहित मालपानी की अध्यक्षता में खास अफसरों की एसआईटी बनाई है। इसमें एसपी गौरव सिंह, एसपी वीरेंद्र कालिया, एएसपी साइबर क्राइम नरवीर सिंह राठौर, डीएसपी सीआईडी क्राइम मुकेश कुमार सहित दो इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई शामिल किया है। 

6- भारत-श्रीलंका प्रस्तावित टी-20: बारिश न हो इसलिए होगी इंद्रुनाग की पूजा।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसी माह भारत और श्रीलंका के बीच प्रस्तावित टी-20 मैच में बारिश का खलल न पड़े, इसके लिए एचपीसीए पदाधिकारी बारिश के देवता माने जाने वाले इंद्रुनाग को मनाएंगे। 12 फरवरी को खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। पूजा के बाद भंडारा होगा। मंदिर में 12 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे और हवन करने के बाद दोपहर को क्रिकेट स्टेडियम में मैच की तैयारियों को लेकर एचपीसीए निदेशकों और मैच के बनाई गई कमेटियों की विशेष बैठक भी होगी। बीसीसीआई फरवरी माह के अंत में 26 और 27 फरवरी को

धर्मशाला स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच करवाने पर विचार कर रही है। इस बार बारिश न हो, इसके लिए एचपीसीए यह पूजा करवाएगा। बारिश के कारण 2019 और 2020 में धर्मशाला स्टेडियम में दो मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं। इस बार एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना कर साफ मौसम की कामना करेगी। एचपीसीए के सचिव सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एचपीसीए के पदाधिकारी और सदस्य 12 फरवरी को खनियारा इंद्रुनाग मंदिर विशेष पूजा करेंगे। 

7- हिमाचल- HRTC बस की ट्रक से टक्कर,13 घायल।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। अब शिमला जिले के ठियोग मे सरकारी बस की दुर्घटना की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के ठियोग के गल्लू के पास एक HRTC बस, जो हरिद्वार से सराहन जा रही थी, बर्फ की फिसलन पर अनियंत्रित होकर ट्रक में जा लगी। जिससे करीब 12-13 सवारियों के घायल होने की सूचना

है। घटना के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ठियोग लाया गया है। घटना के बाद डीसी शिमला आदित्य नेगी और एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल मौके पर पहुंचे और उन्होंने विभाग अधिकारियों को बर्फ हटाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। घटना के बाद मौके पर बर्फ की मोटी परत को खोकदर निकाला गया।

8- हिमाचल- ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे फिर बर्फबारी।

हिमाचल प्रदेश की चोटियों व ऊंचाई वाले कई भागों में हल्की बर्फबारी हुई है। बुधवार शाम को शिमला में बारिश और ओलावृष्टि हुई जबकि कुफरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, दिनभर शहर में बादलों की लुक्का छिपी चली रही। दोपहर बाद करीब साढ़े पांच बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। छह बजे के बाद करीब 15 मिनट तक शहर में ओले बरसे और शहर की सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। इसके बाद सड़कों पर वाहन स्किड होने शुरू हो गए। हालांकि करीब पौने घंटे बाद ओले पिघलने से यातायात

सामान्य हो गया। विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में 10 से 13 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी की वजह से अभी भी कई सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम छह बजे तक प्रदेश में 165 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। जबकि अधिकतर बिजली ट्रांसफर बहाल कर दिए गए हैं। हालांकि अभी भी 49 पेयजल योजनाएं  प्रभावित चल रही हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर संपर्क मार्गों और सड़कों को बहाल करें। लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, जलशक्ति विभाग के कर्मियों को केवल आपात स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। राज्य में हाल ही में बारिश और बर्फबारी से 150 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-