तलवारों वाले टूरिस्ट....... 15 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

तलवारों वाले टूरिस्ट.......  15 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

तलवारों वाले टूरिस्ट.......

15 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

कुल्लू पर टूटा कहर, कांगड़ा मे एक और शव बरामद, तलवारों वाले गुंडे, औद्योगिक काॅरिडोर, मंडी को करोडों की सौगात, एप्पल सीजन शुरू, भाजपा प्रभारी से मिले हाटी, कांगड़ा से सीएम का चेहरा, 11 लाख पौधे और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

(हिमाचल)

1- अब कुल्लू मे बारिश का कहर, मलबा घरों और खेतों में।

हिमाचल प्रदेश मे कांगड़ा और सिरमौर जिला के बाद अब कुल्लू मे बारिश का कहर बरपा है। जिले की सैंज घाटी की भलाहण-दो पंचायत के जौली नाले में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई। बाढ़ का मलबा कई घरों में घुस गया। गुरुवार सुबह करीब तीन बजे अचानक पानी आने की आवाज सुनकर

लोगों की नींद खुली। बारिश के बीच लोग अपने परिवार को साथ लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। गनीमत यह रही कि नाले ने अपना रुख गांव की ओर नहीं किया। बावजूद बाढ़ का मलबा कई घरों में घुस गया। बाढ़ से खेती को भारी नुकसान हुआ है। टमाटर, मक्की और राजमाह की फसल तबाह हो गई है। जानकारी के मुताबिक सुबह के समय नाले में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई। पंचायत के कने लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह तड़के लगभग तीन बजे अचानक जौली नाले में बाढ़ आ गई। जिसका पानी राक्षी नाले में भी आ गया। उन्होंने बताया कि नाले में पानी के साथ मलबा भी आया, जो लोगों के घरों में घुस गया। इससे काफी नुकसान हुआ है। जौली नाले के साथ लगते पुरषोतम के खेत भी बह गए। एसडीएम बंजार हेम चंद्र वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया था। इस मामले में जानी नुकसान कोई नहीं है। लोगों के घरों में पानी घुसा है और कुछ अन्य नुकसान होने की भी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। 

2- कांगड़ा- मलबे से आज फिर एक शव बरामद।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को भारी बारिश के बाद आई प्राकृतिक आपदा में 15 लोग लापता हो गए थे। इनमें से पांच लोगों को उसी दिन सुरक्षित निकाल लिया गया था। जबकि 10 लोग मलबे में दब गए थे। पिछले तीन दिन में एनडीआरएफ और प्रशासन के संयुक्त ऑपरेशन मे 9 शव निकाले जा चुके थे और गुरुवार को एक शव और मिला है। मृतक की पहचान

सुभाष चंद (75) के रूप में हुई है। जबकि एक अभी लापता है। इससे पहले 13 जुलाई को सुभाष चंद के बेटे शिव प्रसाद (30) का शव बरामद हुआ था। मंगलवार को पांच और बुधवार को तीन शव निकाले गए थे। एनडीआरएफ का तलाशी अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने खबर की पुष्टि की है। 

3- मुख्यमंत्री ने BBNIA आगामी पूर्वी औद्योगिक कोरिडोर के रूप में विचार करने के लिए केन्द्र सरकार का जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (बीबीएनआईए) को आगामी पूर्वी औद्योगिक गलियारे यानी अमृतसर-कोलकात्ता औद्योगिक गलियारे में नोड के रूप में सम्मिलित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए आभार व्यक्त किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह परियोजना लाॅजिस्टिक्स

की बेहतर सुगमता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और इससे राज्य में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं क्रियान्वयन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में राज्य सरकार ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को अमृतसर-कोलकात्ता औद्योगिक गलियारे में एक संभावित एकीकृत विन्निर्माण कलस्टर के रूप में जोड़ने के प्रस्ताव पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रस्ताव उन्होंने स्वयं तत्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के शिमला दौरे के दौरान उनके समक्ष प्रस्तुत किया था और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस निर्णय से उत्पादन के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को सुविधा प्राप्त होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टेट आॅफ आर्ट औद्योगिक पार्क जैसे चिकित्सा उपकरण पार्क, ऊर्जा उपकरण हब, इलैक्ट्राॅनिक उत्पादन कलस्टर, प्लास्टिक पार्क और विद्युत उपकरण हब के विकास के लिए उद्योग विभाग को 2500 हेक्टेयर लैंड बैक आवंटित कर दिया है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने 5000 करोड़ रुपये के निवेश से डिफेंस पार्क स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने से राज्य काॅरीडोर में और इसके आस-पास औद्योगिक अधोसंरचना के विकास के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र बन जाएगा, जो हिमाचल प्रदेश को अत्याधुनिक औद्योगिक प्वाइंटशिप स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। भारत सरकार का राष्ट्रीय औद्योगिक काॅरीडोर विकास कार्यक्रम एक महत्वाकांक्षी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य नए औद्योगिक शहरों को स्मार्ट सिटीज् के रूप में विकसित करना है। राष्ट्रीय औद्योगिक काॅरीडोर विकास और क्रियान्वयन ट्रस्ट देश में सभी पांच औद्योगिक काॅरीडोर के विकास के लिए समन्वित और एकीकृत विकास के लिए प्रमुख संस्था है।

4- बालीचौकी को सीएम ने दी 2.28 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं की सौगात।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी में 2.28 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं लोगों को समर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बालीचैकी में 1.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोषाधिकारी कार्यालय भवन एवं

सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का भी लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी सरकार को कोरोना संक्रमण जैसे कठिन दौर का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस चुनौती को न केवल सफलतापूर्वक पार किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि प्रदेश में विकास कार्य अविरूद्ध न हों और लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण व संतुलित विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जो अभी तक किन्हीं कारणों से उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का विगत साढ़े तीन वर्षों का कार्यकाल विकास व उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां एक ओर प्रदेश में अनेक नई जन कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित कीं, वहीं प्रदेश में अधोसंरचना के विकास पर भी विशेष बल दिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि बालीचैकी क्षेत्र में 25.82 करोड़ रुपये की लागत से थलोट-पंजाई सड़क स्तरोन्नत की जा रही है, जबकि बालीचैकी में 10 करोड़ रुपये की लागत से मिनी सचिवालय भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बालीचैकी में ही 17.50 करोड़ रुपये व्यय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण के साथ साथ 4.50 करोड़ रुपये की लागत से सेरीकल्चर भवन का निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि थलोट में ब्यास नदी पर बनने वाले पुल के लिए 14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जबकि बुराह-पंजाई वाया घाट मुहाट 11 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जय राम ठाकुर ने बालीचैकी में तीर्थन खड्ड पर 4.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इसका कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से मंडी जिले के बालीचैकी तथा कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए।

5- विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा फोन हमारा कार्यक्रम।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा, फोन हमारा अभियान के तहत आज शिमला में आयोजित कार्यक्रम को मण्डी जिला के बालीचैकी से वर्चुअल माध्यम द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान नई तकनीक बच्चों के लिए वरदान साबित हुई है, क्योंकि वह इसके द्वारा आॅनलाइन माध्यम से अध्ययन जारी रख पाए। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में आरम्भ किए गए डिजिटल इंडिया अभियान से महामारी के

दौरान लाॅकडाउन में आम जन-जीवन को सुगम बनाए रखने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी नई तकनीक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया और राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठकें आयोजित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्चुअल माध्यम से चार हजार करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महामारी के दौरान छात्रों की सुविधा के लिए हर घर पाठशाला कार्यक्रम आरम्भ किया। इस कार्यक्रम के तहत 80 फीसदी विद्यार्थियों को कवर किया गया और अब सरकार का प्रयास है कि इस कार्यक्रम में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में विद्यार्थियों को व्हाट्सऐप के माध्यम से वीडियो और वर्कशीट प्रदान करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के माता-पिता तक ईपीटीएम के माध्यम से जुड़ने के प्रयास किये गये। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के अलावा शिक्षकों द्वारा लाइव कक्षाओं के साथ-साथ फोनकाॅल भी आरम्भ की गई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा फोन हमारा अभियान समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा, ताकि वह बिना किसी बाधा से अपना अध्ययन जारी रख सकें। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक घरानों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को उदारता के साथ स्मार्ट फोन प्रदान करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने समग्र शिक्षा के डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा, फोन हमारा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह देश भर में ऐसा पहला अभियान है कि जिसके माध्यम से दानकर्ता  जरूरतमद बच्चों के लिए मोबाइल प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस अभियान के लिए अब तक विभिन्न हितधारकों द्वारा 1100 से अधिक मोबाइल प्रदान किए जा चुके हैं। गोविन्द सिंह ठाकुर ने डिजिटल साथी पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। इस पोर्टल के माध्यम से लोग और अन्य हितधारक मोबाइल प्रदान कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने  इस अभियान के लिए स्वयं 100 मोबाइल फोन प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए शिक्षकों ने हर घर पाठशाला कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। शिक्षकों का संवाद बच्चों और अभिभावकों के साथ स्थापित करने के लिए ईपीटीएम जैसे कार्यक्रम संचालिए किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न सोशल, प्रिंट और इलैक्ट्राॅनिक मीडिया का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने इस अभियान से जुड़ने के लिए फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम का भी आभार व्यक्त किया।

6- पार्टी कार्यालय से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश ब्लाॅकों को रवाना।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजीव भवन से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश ब्लाॅकों को रवाना हो गये हैं। कल से सभी ब्लाॅक मे अस्थि कलश यात्रा का दौर रहेगा और परसों यानि 17 जुलाई को हर विधानसभा क्षेत्र की नदियों मे अस्थि विसर्जन होगा। डॉ. मस्तराम शर्मा ने मंत्रोच्चारण के

बाद सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 72 अस्थि कलश सौंपते राठौर ने पार्टी नेताओं को चेताते हुए कहा कि सभी नेता इस कार्यक्रम में शामिल हों। वीरवार को राठौर वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश पद्म पैलेस रामपुर से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह अमर रहे, के नारों के बीच श्रद्धासुमन अर्पित किए। अस्थि कलश राजीव भवन पहुंचते ही दो मिनट का मौन रखा गया। राठौर ने बताया कि वीरभद्र सिंह की अस्थियां 17 जुलाई को सुबह 10 बजे के बाद नदियों या सरोवरों में विसर्जित की जानी चाहिए। 16 जुलाई को सभी ब्लॉकों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होने चाहिए। इसमें सभी कांग्रेस नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी व सभी अग्रणी संगठनों, विभागों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अवश्य शामिल हों। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक धनीराम शांडिल, रामलाल ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, मोहनलाल ब्राक्टा, विनय कुमार, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, गंगूराम मुसाफिर, कुलदीप पठानिया, रंगीला राम राव, आदर्श सूद, रवि ठाकुर, रोहित ठाकुर, किशोरी लाल, डॉ. वीरू राम किशोर, तिलक राज शर्मा, रजनीश किमटा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। लाहौल-स्पीति से आए लामा ताशी सोनम ओथोम ने वीरभद्र सिंह की आत्मा शांति के लिए विशेष बौद्ध पाठ किया।
हालांकि सभा में पार्टी के कई बड़े नेता किन्ही कारणों से नही पंहुच पाए। जिसमे पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, जीएस बाली, कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह आदि के नाम शामिल है।

7- मुख्यमंत्री का चेहरा होना चाहिए कांगड़ा जिला से- बाली

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज मीडिया को एक बड़ा बयान देकर आगामी दिनों के लिए राजनैतिक हलचल तेज करने का काम कर दिया है। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पद पर किसी जिले की तरफ से दावा ठोका है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि 50 साल बाद मुख्यमंत्री का चेहरा जिला कांगड़ा से होना चाहिए। जीएस बाली के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। गुरुवार को मीडिया के सवाल में बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा का मुख्यमंत्री की सीट पर पूरा अधिकार है। इसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। सूबे की सियासत की गाड़ी यहीं से निकलती है, तभी वह शिमला पहुंचती है। अब समय की भी यही पुकार है। वीरभद्र के बाद अब हिमाचल में कांग्रेस का नेता कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसके लिए पार्टी और लोग मानेंगे, वही नेता होगा। दावा करने से कुछ नहीं होगा। नेता जनता और पार्टी हाईकमान बनाएगी। साथ ही बाली ने प्रदेश सरकार के मिशन रिपीट को मिशन डिफीट करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन निगम को बंद करवाने पर तुली है। किराया इतना बढ़ा दिया है कि कोई भी बसों में नहीं बैठना चाहता। एयरपोर्ट का विस्तार आज तक नहीं हो पाया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में हो रही नियुक्तियां शक के घेरे में हैं। 

8- राज्य के 15 हजार हेक्टेयर मे 11 लाख पौधों का होगा रोपण।

वन महोत्सव अभियान के साथ ही हिमाचल प्रदेश वन विभाग प्रदेश भर में 15 हजार हेक्टेयर भूमि में 11 लाख पौधों का रोपण करेगा। प्रदेश स्तरीय पौधरोपण अभियान का शुभारंभ आनी में वन मंत्री राकेश पठानिया 20 जुलाई को करेंगे। 21 जुलाई से अन्य जिलों में पौधे रोपे जाएंगे। एक लाख

पौधे रेडक्रॉस और क्षेत्र के हरेक वार्ड को 50-50 पौधे रोपने के लिए दिए जाएंगे। तरह-तरह पौधों की नर्सरी तैयार की गई है। वन विभाग की ओर से हर वर्ष बरसात के मौसम में पौधरोपण अभियान चलाया जाता है। इसमें देवदार, चीड़, पीपल, बरगद, नीम के अलावा घास प्रजातियों का रोपण भी किया जाता था, लेकिन इस बार प्रदेशभर में अधिकतर स्थानों में आंवला, हरड़, बहेड़ा, जामुन और अन्य फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधरोपण के लिए प्रदेश भर में जिला परिषदों, प्रधानों, महिला मंडल, युवक मंडलों, विभिन्न समूहों और संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। शिक्षण संस्थानों और विभाग के माध्यम से भी पौधरोपण किया जाएगा। इसमें हर क्षेत्र को 50-50 फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा एक लाख पौधे रेडक्रॉस के माध्यम से रोपित होंगे। वन विभाग द्वारा इस बार फलदार पौधे रोपे जा रहे हैं। 

9- पद न भरे तो होगा चक्का जाम- बेरोजगार कला अध्यापक संघ।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने यदि आगामी कैबिनेट बैठक में स्कूलों में रिक्त 500 पद नही भरे तो बेरोजगार कला अध्यापक संघ शिमला में चक्का जाम करेगा। गुरुवार को संघ की राज्य कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक के माध्यम से सरकार को उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। संघ के अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, सचिव प्रेम दीप, कोषाध्यक्ष बलवंत, उप सचिव जगदीश और परवीन कुमार आदि ने कहा कि बीते चार वर्षों से हमें गुमराह किया जा रहा

है। पहले सरकार ने स्वयं डिप्लोमा कोर्स करवाए। अब नौकरी न देकर बेरोजगार बनाकर घर बैठा दिया है। आगामी कैबिनेट बैठक में कला अध्यापकों के पद भरने का फैसला नहीं लिया गया तो चक्का जाम किया जाएगा। पिछली सरकार के समय में कला और शारीरिक शिक्षकों के 751 पद भरने की वित्त विभाग से मंजूरी मिली थी। स्वीकृत हुए इन पदों की फाइल का कोई पता नहीं है। बीते एक वर्ष से 500 पद कला और 500 पद शारीरिक शिक्षकों के भरने की फाइल सरकारी कार्यालयों में घूम रही है। बजट सत्र के दौरान संघ ने विधानसभा घेराव किया था। उस समय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने पद भरने का फैसला दो से तीन कैबिनेट बैठकों में होने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई कैबिनेट बैठकें हो गईं, लेकिन सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कला शिक्षकों के 1800 पद खाली हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से भरा जाए। पहली कक्षा से कला विषय अनिवार्य किया जाए।

10- राज्य मे 5 हजार करोड़ रूपये के एप्पल सीजन का आगाज।

सेब राज्य के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश में एप्पल सीजन का आगाज हो गया है। आज से प्रदेश की मंडियों मे भारी मात्रा मे सेब आना शुरू हो गया है। आज से 5000 करोड़ के सेब सीजन में तेजी आएगी। प्रदेश में सेब ढुलाई के लिए ट्रकों की आवाजाही को सुचारु करने के लिए दो नियंत्रण कक्ष स्थापित

कर दिए हैं। प्रदेश में पिछले साल ढाई करोड़ पेटी सेब का उत्पादन हुआ था। इस बार सीजन में करीब चार करोड़ पेटी सेब पैदावार होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। सेब सीजन में बागवानों को कार्टन की दिक्कत न हो और सेब ढुलाई के लिए ट्रकों की समस्या न रहे इसके लिए सरकार ने व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। लदानियों का पंजीकरण किया जा रहा है और क्रेटों की बिक्री पर भी अंतिम फैसला लिया जाना है ताकि बागवानों को कार्टन पर निर्भर न रहना पड़े। हालांकि सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। किसानो-बागवानों ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष इस मुद्दे को उठाते हुए अधिकारियों को खूब घेरा। इस पर सीएम अफसरों पर तल्ख दिखे और अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए। लोगों ने भुराह से पंजाई सड़क की खस्ताहालत पर मुख्यमंत्री से शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही पीछे खड़े अधिकारियों से कहा कि आगे आओ और सुनो लोग क्या कह रहे हैं। पैसा आया हुआ है और काम नहीं हो रहा। अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द से जल्द मौके का निरीक्षण करेंगे और समस्या का समाधान करेंगे।

11- हिमाचल भाजपा प्रभारी से मिले हाटी समीति चंडीगढ़ के पदाधिकारी।

हाटी समिति चंडीगढ़ ईकाई के एक शिष्ट मंडल ने समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फ़कीर चंद चौहान की अगुवाई मे पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना, जोकि हिमाचल भाजपा के प्रभारी है, से चंडीगढ़ मे शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन दिया गया। जिसमे गिरिपार क्षेत्र

के हाटी निवासियों की पांच दशक पुरानी जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को पूरा करने से संबंधित कार्य को गति देकर मंजूर करवाने की मांग की गई। सांसद व हिमाचल भाजपा प्रभारी श्री खन्ना ने बहुत ही संजीदगी से शिष्टमंडल को सुना और भरोसा दिलाया कि हमारी इस माँग को लेकर वह हिमाचल सरकार और केंद्रीय सरकार से भी बात करेंगे और हाटी समुदाय की इस पुरानी और जायज माँग को जल्दी से और सकारात्मकता के साथ उठाएंगे। शिष्टमंडल मे अधिवक्ता एवं हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई के कानूनी सलाहकार दिनेश चौहान, जिनका  हमेशा सराहनीय  योगदान रहता है, वह भी साथ उपस्थित रहे। साथ ही साथ चंडीगढ़ हाटी समिति के कार्यकर्ता जय प्रकाश शर्मा, पंजाब विश्वविद्यालय में शोध छात्र अंकित शर्मा एवं जतिन ठाकुर और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

12- आबकारी एवं कराधान विभाग राज्य कर एवं उत्पाद विभाग नाम से अवस्थापित।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्य (आवंटन) नियम, 1971 में संशोधन के लिए नियम बनाकर आबकारी एवं कराधान विभाग को राज्य कर एवं उत्पाद विभाग नाम से अवस्थापित (Substitute) किया है। उन्होंने कहा कि इस नियम को हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्य (आवंटन) नियम, 1971 (164वां संशोधन) नियम, 2021 कहा जाएगा।

13- मुख्यमंत्री ने श्रीनिवास श्रीकांत के निधन पर किया शोक व्यक्त।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ कवि, साहित्यकार और समीक्षक श्रीनिवास श्रीकांत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्रीनिवास श्रीकांत ने कल शिमला में अंतिम सांस ली। वह 83 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनिवास श्रीकांत का निधन हिमाचल और हिन्दी साहित्य के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के हिन्दी साहित्य के लिए अपूर्णीय क्षति है, क्योंकि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन हिन्दी और यूरोपीय साहित्य के अध्ययन के साथ-साथ कविता और समीक्षा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।


स्थानीय (सिरमौर)

1- अस्थि कलश लेकर शिमला से पांवटा पंहुची ब्लॉक कांग्रेस।

पांवटा साहिब कांग्रेस स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की अस्थियों का कलश लेकर शिमला से पांवटा साहिब पंहुच गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने राजीव भवन मे पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा को अस्थि कलश सौंपा है। अब कल यानि शुक्रवार से पांवटा ब्लाॅक मे

विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा के साथ 17 जुलाई को इसे पांवटा साहिब मे यमुना नदी मे प्रवाहित किया जाएगा। मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा में हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हरदिल अजीज व जनता के दिलों के राजा स्व० श्री वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश यात्रा पूरे प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता को अंतिम दर्शन के लिए अस्थि कलश भेजा जा रहा है। राजा साहब ने प्रदेश के कोने कोने में विकास की गाथा लिखी है। इसलिए सभी जनमानस से अपील कि जाती है की जो लोग किसी कारणवश शिमला, रामपुर में राजा साहब की अंतिम यात्रा में दर्शन करने नहीं पहुँच पाये थे, वे सभी लोग 16 जुलाई व 17 जुलाई, 2021 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में राजा साहब की अस्थि कलश यात्रा में अंतिम दर्शन करने पहुँच सकते है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अस्थि कलश यात्रा में दर्शन व राजा साहब को श्रद्धांजलि देने व अस्थि कलश के दर्शन का विवरण निम्न प्रकार से है :-
यह अस्थि कलश यात्रा 16 जुलाई, 2021 को प्रातः 10:00 बजे स्थान पिपलीवाला, प्रातः 11:30 बजे स्थान पुरुवाला, दोपहर 12.30 बजे स्थान सूरजपुर, दोपहर 1.30 बजे पातलियों, दोपहर 2.30 बजे भांटावाली, दोपहर 3:00 बजे स्थान बद्रीपुर, शाम 4:00 बजे मुख्य बाजार से होते हुए लोनिवि विश्राम गृह पांवटा साहिब पंहुचेगी। वहीं 17 जुलाई, 2021 को प्रातः 9:30 बजे स्थान लोनिवि विश्राम गृह पांवटा साहिब में सभी कार्यकर्ता व जनता दर्शन कर सकेंगे। उसके पश्चात विधिवत तौर पर राजा साहब की अस्थियों को यमुना नदी में प्रवाहित किया जायेगा। इस पूरे कार्यक्रम मे पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मौजूद रहेंगे। उन्होंने पार्टी वर्कर्स सहित अन्य दलों और आम जनता को भी इस यात्रा मे भाग लेने का आह्वान किया है। 

2- सिरमौर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती, कांउसिलग 29 जुलाई को।

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर दयाराम भोगल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडिकल व मैडिकल के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिग 29 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है।     उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती होनी है। जिसमें सामान्य वर्ग के 18 पदों के लिए 2003 बैच, अनसूचित जाति वर्ग के 17 पदों के लिए 2006 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4 पदों के लिए 2010 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलग के लिए 29 जुलाई को  उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से सभी पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं, फिर भी यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार कॉल लैटर, बायोडाटा फार्म अन्य वांछित दस्तावेजों की चौक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी के लिए उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग  ddeesirmour.blogspot.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।

3- सिरमौर में कल 31 स्थानों पर आयोजित होगा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण।

जिला सिरमौर में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए 16 जुलाई को 31 स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, स्वास्थ्य उप केन्द्र धारकीयारी, सेन की सैर, धार कटोला, स्वास्थ्य उप केन्द्र काला अम्ब, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगीनंद, स्वास्थ्य उप केन्द्र पंजाहल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धगेड़ा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुर स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, स्वास्थ्य उप केन्द्र नवादा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डियों में कोरोना टीका लगाया जाएगा। डॉ संजीव सहगल ने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल सराहां, सिविल अस्पताल राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानगढ़, स्वास्थ्य उप केन्द्र डिंगर किनर, स्वास्थ्य उप केन्द्र घैंदो, स्वास्थ्य उप केन्द्र सिरमौरी मंदिर, स्वास्थ्य उप केन्द्र धार टिकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी पटोग, स्वास्थ्य उप केन्द्र देऊठी मझगांव, स्वास्थ्य उप केन्द्र पबियना और स्वास्थ्य उप केन्द्र ढली में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी धीमान (सिविल अस्पताल ददाहू) तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट और सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।

4- युवा कांग्रेस का स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को नमन।

पावंटा साहिब में युवा कांग्रेस और वरिष्ठ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व० वीरभद्र सिंह को एक शोक सभा आयोजित करते हुए भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस सभा में राजा वीरभद्र सिंह के द्वारा हिमाचल के नवनिर्माण में किए

गए कार्यों को याद किया गया और सभी कांग्रेस जनो ने नम आंखों से उनकी याद में मौन रखते हुए उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर, पावंटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव इंतजार अली आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5- डाॅ बिंदल ने किया स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण।

नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया। पीजी कॉलेज परिसर में पहुंचने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधायक राजीव बिंदल का स्वागत किया। इस।मौके पर विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि भारत का इतिहास ,भारत की संस्कृति और भारत का चिंतन यह सब स्वामी विवेकानंद के जीवन में झलकता है। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गुलामी के कालखंड में अंग्रेजों के शासनकाल में स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को जगाने के लिए जो प्रयास किए वह हमेशा याद रखे जाएंगे। विधायक बिंदल ने कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को बधाई दी।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- हिमाचल मे पर्यटकों का हुडदंग, अब मनाली मे निकाली तलवारें।

हिमाचल प्रदेश मे पर्यटकों का फिर हुडदंग हुआ है। मंडी के बाद अब मनाली मे टूरिस्ट ने तलवारें लहराई है। पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब से आए पर्यटकों ने फिर हुड़दंग व गुंडागर्दी की वारदात को अंजाम दिया है। मनाली में रात के समय पर्यटकों ने आवेरटेक कर गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे जाम लग गया। अन्य लोगों ने गाड़ी हटाने को कहा तो गाड़ी में सवार पर्यटकों ने तलवारें निकाल कर लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में चारों को गिरफ्तार  किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि चार पर्यटकों को तलवारों से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

1- मंडी- ट्रक-कार की जोरदार टक्कर, दो की मौत चार घायल।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में घुमारवीं-सरकाघाट नेशनल हाईवे पर बलद्वाड़ा के पास प्लासी में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। कार में चालक के अलावा एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे। हादसे में 60 वर्षीय खुडला निवासी प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 26 वर्षीय सुमित कुमार निवासी खुडला ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों में मृतक प्रेम सिंह का बेटा अभिषेक, बहू सुषमा देवी, पोता प्रियांशु और पोती रूजल शामिल हैं। हादसा गुरुवार सुबह सात बजे बलद्वाड़ा बाजार से मात्र दो किलामीटर दूर प्लासी पुल के पास हुआ। ट्रक जाहू से प्लासी की ओर आ रहा था और कार घुमारवीं की तरफ से जा रही थी जिसमें छह लोग सवार थे। यह कार चंडीगढ़ से आ रही थी। उधर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार बाल कृष्ण ने मौके पर जाकर मृतक सहित घायलों के परिजनों को 40 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

3- पांवटा पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर कसा शिकंजा। 

पांवटा साहिब मे पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा है। थाना प्रभारी अशोक चौहान की अगुवाई मे टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए सैंकड़ों मिलीलीटर कच्ची शराब बरामद की है। पहले मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान इलाका में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि कमला देवी निवासी वार्ड़ न0-9, देवीनगर, पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर कच्ची शराब को बेचने का कारोबार करती है। जिस सूचना के आधार पर उक्त महिला के मकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त महिला के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 
दूसरे मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान इलाका में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि अर्जुन सिंह, निवासी गांव किशनपुरा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर कच्ची शराब को बेचने का कारोबार करता है। जिस सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के मकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
वहीं तीसरे मामले मे पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान इलाका में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि रमेश चन्द, निवासी गांव केदारपुर, तहसील पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर कच्ची शराब को बेचने का कारोबार करता है। जिस सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के मकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 22 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
उधर पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान इलाका में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि अमर सिंह निवासी गांव डाण्डीवाला, डाकघर राजपुरा, तहसील पांवटा साहिब अपनी चाय की दुकान में अवैध तौर पर कच्ची शराब को बेचने का धन्धा करता है। जिस सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के मकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर से 12 लीटर कच्ची शराब वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। 
वहीं, पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान इलाका में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रो से सूचना मिली कि रामगोपाल निवासी गांव सैनवाला, तहसील पांवटा साहिब अपनी दुकान में अवैध तौर पर कच्ची शराब को बेचने का कारोबार करता है। जिस सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति की दुकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसकी दुकान के अन्दर से 08 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-