बरोटीवाला में तस्करों से पकड़ी अफीम ddnewsportal.com

बरोटीवाला में तस्करों से पकड़ी अफीम ddnewsportal.com

बरोटीवाला में तस्करों से पकड़ी अफीम 

एसआईयु टीम के हत्थे चढ़े दो आरोपी, अब पुलिस रिमांड...

हिमाचल प्रदेश में नशे की जड़े गहरी होती जा रही है। आए दिन नशा तस्कर नशे के सामान के साथ पुलिस की गिरफ्त में आना इसकी गवाही दे रहा है। अब हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस की एसआइयू टीम ने मंधाला पंचायत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो लोगों को 880 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोग बरोटीवाला थाना के तरह मंधाला स्थित हाउसिंग कॉलोनी के रास्ते पैदल जा रहे थे। एसआईयू टीम ने शक के आधार पर जब उन दोनों व्यक्तियों को रोका तो वह घबरा गए। पूछताछ करने पर पहले ने अपना नाम

गुरपाल पुत्र महलुलाल निवासी गांव शेरगंज बिचरैया डॉ. सिकरौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उम्र 40 साल जबकि  दूसरे ने खुशपाल पुत्र मुन्ना लाल उम्र 22 साल बताई। टीम ने जब गुरपाल के उठाए बैग की तलाशी ली तो उसमें 880 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बद्दी साहिल अरोड़ा ने बताया कि एसआइयू टीम ने दो लोगों से 880 ग्राम अफीम पकड़ी है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वह अफीम कहा से लेकर आए।