Himachal Accident News: पिकअप दुर्घटना में 24 वर्षिय युवक की मौत ddnewsportal.com
 
                                    Himachal Accident News: पिकअप दुर्घटना में 24 वर्षिय युवक की मौत
एक अन्य नौजवान घायल, गाड़ी स्किड होकर सड़क से 150 फुट नीचे लुढ़की...
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे। रोजाना इन दुर्घटनाओं में किसी न किसी के घर का चिराग बुझ रहा है। अब मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के घांघनु क्षेत्र के चलौनी सलवाना के पास संपर्क मार्ग पर एक पिकअप जीप के

दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घांघनु क्षेत्र के चलौनी संपर्क मार्ग पर शनिवार देर शाम को एक पिकअप गाड़ी स्किड होकर सड़क से 150 फुट नीचे लुढ़क गई, जिसमें सवार 2 युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से

दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां से देशराज (24) पुत्र साधु राम निवासी गांव चोरट डाकघर घांघनु को गंभीर हालत चलते पीजीआई रैफर किया गया लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल गाड़ी चालक राजेश कुमार (31) का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    