Paonta Sahib: रोटेरियन अंशुल गोयल ने संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटेरियन अंशुल गोयल ने संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटेरियन अंशुल गोयल ने संभाला रोटरी प्रेसिडेंट का कार्यभार 

शांति स्वरूप गुप्ता सचिव, कोषाध्यक्ष आनंद किशोर, इंस्टालेशन सेरेमनी के दौरान ये रहे मौजूद...

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की इंस्टालेशन सेरेमनी बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3080 रवि प्रकाश ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एसिसटेंट गवर्नर राकेश रेहल मौजूद रहे। इंस्टॉलेशन सेरेमनी के चेयरमैन रोटेरियन एनपीएस सहोता रहे। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद पूर्व प्रेजिडेंट महेश खुराना ने अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा सामने रखा। उन्होंने कहा कि इस एक साल के दौरान सभी के सहयोग से बहुत से सामाजिक कार्य किए। उसके बाद नये प्रेजिडेंट अंशुल गोयल और सचिव शांति स्वरूप गुप्ता को काॅलर पहनाकर विधिवत पद ग्रहण करवाया गया। ट्रेजरर का जिम्मा रोटेरियन आनंद किशोर को सौंपा गया। 

प्रेजिडेंट अंशुल गोयल ने कहा कि उन्हें जो कार्यभार मिला है वह उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होने अगले एक वर्ष के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रोजेक्ट पर काम कर ऐसे लोगों को राहत देने का प्रयास करेंगे कि जो जरुरतमंद है। 

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी और इस वर्ष के नये प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण शर्मा, एसिसटेंट गवर्नर राकेश रेहल, पूर्व एसिसटेंट गवर्नर अनिल सैनी, एनपीएस सहोता, मनमीत सिंह मल्होत्रा, संस्थापक अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश गोयल, डाॅ प्रवेश सबलोक, अशोक गोयल, अरूण गोयल, दीपक गोयल, डाॅ शरद गुप्ता, अजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शिवानी वर्मा, ओपी कटारिया, रिपुदमन कालरा, राकेश गर्ग, गुरप्रीत सिंह, हरदेश बत्रा, एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, सोमेश वर्मा, डाॅ नीना सबलोक, डाॅ हरलीन कौर आदि अनैकों सदस्य मौजूद रहे।