सिरमौर: नौहराधार विद्यालय के विद्यार्थियों की संवेदनशील पहल, आपदा प्रभावितों को पाॅकेट मनी से भेजी राशि ddnewsportal.com

सिरमौर: नौहराधार विद्यालय के विद्यार्थियों की संवेदनशील पहल, आपदा प्रभावितों को पाॅकेट मनी से भेजी राशि
हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी जिला के सराज क्षेत्र के लोगों को सहायता के लिए जहां सरकारी, गैर सरकारी, राजनीतिक एवं विभिन्न कर्मचारी संगठन यथा संभव सहायतार्थ आगे आए हैं, वहीं पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के विद्यार्थियों ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों की सहायता हेतु अपनी पॉकेट मनी से 5215 रुपए की धनराशि एकत्र की तथा विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान अनुष्का, रिधिमा, समृद्धि, सुनिधि, ऋषभ, सुजल विनय तथा नीलाक्ष ने इस राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष 2025 में ऑनलाइन माध्यम से भेजा।
बेशक इतनी बड़ी त्रासदी के अनुपात में यह राशि बहुत छोटी हो परंतु दूरदराज एवं ग्रामीण परिवेश के इस विद्यालय के विद्यार्थियों की यह संवेदनशील पहल बहुत बड़ी साबित हो सकती हैं। गोरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में लगभग दस लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अतः यदि सभी विद्यार्थी मात्र दस रुपए दे कर भी इस पहल का हिस्सा बने तो यह राशि एक करोड़ को पार कर सकती हैं तथा ऐसे निरंतर प्रयास केवल कुछ महीनों में ही प्रभावित विद्यार्थियों की शैक्षणिक सामग्री, वर्दी, स्कूल बैग्स तथा खेलकूद सामग्री आदि हेतु प्रयाप्त सहयोग राशि एकत्र कर सकते हैं। विद्यालय के कार्यकारी
प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, विद्यालय संरक्षक जोगेंद्र चौहान तथा हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चैयरमैन सुरेंद्र पुंडीर तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज जब संपूर्ण समाज निजी स्वार्थ से ग्रसित हैं ऐसे परिवेश में विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय स्तर से किए जा रहे यह प्रयास परोपकार, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा एवं मानवता जैसे संस्कारों को विकसित करने तथा एक सुखद भविष्य की बुनियाद स्थापित करने में अवश्य सहायक सिद्ध होंगे।