श्री विश्वकर्मा मंदिर सभागार मे होगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन ddnewsportal.com
                                रक्तदान कर बचायें जरूरतमंद की जान
सनातन धर्म सभा समीति के सोजन्य से कल श्री विश्वकर्मा मंदिर सभागार मे हो रहा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन।
कल यानि गुरुवार को समय सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक स्थान श्री विश्वकर्मा मंदिर पांवटा साहिब में श्री सनातन धर्म सभा समिति के सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। आप सभी रक्तदान करके जन कल्याण में सहभागिदार बने। सभा सदस्य अजय संसरवाल और मयंक महावर ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए एक

बड़ी सेवा है जिसमे हमे मिलकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम रक्त दान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते हैं इसलिए हमे ब्लड डोनेश जरूर करना चाहिए।