Paonta Sahib: आगजनी से गेंहू के हुए नुकसान का मिले मुआवजा: चढ़ूनी किसान यूनियन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: आगजनी से गेंहू के हुए नुकसान का मिले मुआवजा: चढ़ूनी किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन (चड़ूनी) की बैठक सूरजपुर में गुरुद्वारा साहिब परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में सूरजपुर के ग्रामीणों के साथ कई ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत की गई। जैसे कि आगजनी से गेहूं के नुकसान के मुआवजा के बारे में, स्मार्ट मीटर न लगाने के बारे में, बिजली की बढ़ी हुई दरों के बारे में विस्तार से बात हुई।

यूनियन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हाल ही में आगजनी से किसानों की गेंहू की खड़ी पकी हुई फसल को भारी नुकसान हुआ है, इसलिए किसानों को मुआवजा दिया जाए। बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
