Cyclone Biparjoy News: हिमाचल के जांबाज पायलट ने तूफान में हैलीकॉप्टर उड़ाकर बचाई 50 लोगों की जान- ddnewsportal.com
 
                                Cyclone Biparjoy News: हिमाचल के जांबाज पायलट ने 8 घंटे तक किया विकट परिस्थितयों का सामना
भारी तूफान में कमांडैंट सुनील दत्त हैलीकॉप्टर उड़ाकर समुद्र में रिफाइनरी में फंसे 50 लोगों की बचाई जान

Cyclone Biparjoy: हिमाचल प्रदेश के जाबांज पायलट ने भंयकर तुफान में 50 लोगों की जान बचाई। राज्य के बड़सर उपमंडल की बिझड़ी पंचायत के पंगा गांव के जांबाज कमांडैंट सुनील दत्त ने 14 जून को गुजरात में आए भारी तूफान में हैलीकॉप्टर उड़ाकर समुद्र में रिफाइनरी में फंसे 50 लोगों की जान बचाई। तूफान 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा था, ऐसे में अन्य लोगों ने हैलीकॉप्टर उड़ाने से मना कर दिया था लेकिन इस जांबाज ने बचाव दल का नेतृत्व करते हुए इस कार्य को पूर्ण करके इस जोखिम भरे रैस्क्यू ऑप्रेशन को बड़ी सूझबूझ से अंजाम दिया।

Cyclone Biparjoy: कमांडैंट सुनील दत्त ने अपने 2 सहयोगियों के साथ लगभग 8 घंटे तक भयंकर तूफान का सामना करते हुए विकट परिस्थितियों में लगातार संघर्ष करते हुए तूफान में फंसे 50 लोगों को नई जिंदगी दी। बता दें कि सुनील दत्त भारतीय तटरक्षक दल में कमांडैंट हैं और तहसील बिझड़ी के बिझड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 2 पंगा के मूल निवासी हैं। सुनील दत्त के पिता प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं और माता मुख्य अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त है। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    