Sirmour: उपमुख्यमंत्री को बताई कर्मचारियों की मांगे ddnewsportal.com
 
                                Sirmour: उपमुख्यमंत्री को बताई कर्मचारियों की मांगे
इंटक ने जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में सौंपा मांग पत्र, ये है डिमांड्स...
इंटक सिरमौर ने सिरमौर प्रवास पर आए हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को मांग पत्र सौंप मांगे पूरी करने की मांग उठाई है। सिरमौर इंटक का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक के

जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर नहान में उपमुख्यमंत्री से मिला और एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में जो मांगे रखी गई है उसमे, जल कार्य लिपिक कंप्लेंट लिपिक का केडर आरएमपी रूल में अमेंडमेंट करके प्रमोशन का प्रावधान किया जाए। जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटरों के R&P Rule में प्रमोशन का प्रावधान किया जाए। पंप ऑपरेटर के

वेतनमान निर्धारण में 1 जनवरी 2016 से जो वेतन विसंगतियां आ रही हैं उनको दूर किया जाए, जबकि नहान मंडल व पाँवटा साहिब मंडल के वेतन में अंतर है। पाँवटा साहिब ब्लॉक में आशा वर्कर को जनवरी 2023 से मानदेय नहीं मिला इसका भुगतान किया जाए। भवन निर्माण कामगार बोर्ड में मनरेगा व लोकल

मकानों पर काम करने वालों का पंजीकरण बंद कर दिया जाए, उसे बाहर किया जाए। 2016 के बाद कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हुए उनकी फिक्सेशन की जाए, जबकि कर्मचारियों का केस एजी को गए हुए लगभग 1 साल बीत गया है लेकिन अभी तक कोई फिक्सेशन नहीं हुई।
 सुभाष शर्मा ने कहा कि इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मांगों को सुना और जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया। जो प्रतिनिधिमंडल मिला उसमें भवन निर्माण के मजदूर यूनियन के प्रधान रमजान मोहम्मद, पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएस वर्कर यूनियन के प्रधान कौशल रहमान, आशा वर्कर की प्रधान राजबाला और वाटर वर्क्स क्लास की ओर से हंसराज और ट्रांसपोर्ट यूनियन की तरफ से नाम से ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान नासिर मोहम्मद शामिल रहे।
सुभाष शर्मा ने कहा कि इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मांगों को सुना और जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया। जो प्रतिनिधिमंडल मिला उसमें भवन निर्माण के मजदूर यूनियन के प्रधान रमजान मोहम्मद, पीडब्ल्यूडी एंड आईपीएस वर्कर यूनियन के प्रधान कौशल रहमान, आशा वर्कर की प्रधान राजबाला और वाटर वर्क्स क्लास की ओर से हंसराज और ट्रांसपोर्ट यूनियन की तरफ से नाम से ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान नासिर मोहम्मद शामिल रहे। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    