Himachal Accident News: सुबह-सुबह ड्यूटी पर जाते हुआ दर्दनाक हादसा ddnewsportal.com
 
                                    Himachal Accident News: सुबह-सुबह ड्यूटी पर जाते हुआ दर्दनाक हादसा
बस-बाइक की टक्कर में चार कामगारों ने गंवाई जान, यहां के है मजदूर...
हिमाचल प्रदेश सड़क हादसों से दहल रहा है। हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसों में जहां शिमला जिला के चार युवाओं की जान गई, वहीं सोलन में भी

ड्यूटी पर जा रहे चार कामगार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। 
सोलन जिला के बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र थाना में इंडोफार्मा कंपनी के समीप कंपनी की बस से एक बाइक के टकराने से बाइक सवार उत्तर प्रदेश के चार युवकों की मौत हो गई। चारों बद्दी के एक उद्योग में काम करते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद

नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि चारों एक ही बाइक पर सवार होकर सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी दूसरी ओर से कामगारों को लेकर आ रही एक निजी बस से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में

बबलू (22) पुत्र चोखे लाल, निवासी नोगवा घाटमपुर, अनुज (29) पुत्र मेकू लाल, निवासी गुल्लेली तहसील आंवला जिला बरेली, चंद्रसेन (30) पुत्र रामुलाल निवासी महरोली दातागंज, जिला बदायूं और जीतू (25) पुत्र मिश्रपाल निवासी दोलारी, जिला मुरादाबाद की मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि यह हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। चारों के शव कब्जे में लेने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    