Paonta Sahib: गुलाबगढ़ स्कूल में रही वार्षिक समारोह की धूम, बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुलाबगढ़ स्कूल में रही वार्षिक समारोह की धूम, बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुलाबगढ़ स्कूल में रही वार्षिक समारोह की धूम, बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 12 नवंबर 2025 को मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति मुकेश भटारा मैनेजिंग डायरेक्टर आर्गेलो हर्बल केयर लिमिटेड पाँवटा साहिब, विशिष्ट अतिथि सोनिया बेगम बीडीसी मेंबर, मिस्टर जस्सल सेवानिवृत  एसबीआई मैनेजर, प्रवीण भास्कर जी सेवा निवृत गणित प्राध्यापक रहे। इस समारोह की शोभा भूतपूर्व अध्यापिकाएं हिमानी सिंगला एवं कौशल्या देवी ने बढाई।

मुख्य अतिथि मुकेश भटारा ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी कि अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। मंच संचालन में मायाराम कपूर एवं भीम सिंह का योगदान रहा।  

विद्यार्थियों ने ड्रग्स पर एक बहुत ही सुंदर स्किट द्वारा समाज को ड्रग्स से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कि पंजाबी भांगड़ा, पंजाबी गाने, हरियाणवी गाने एवं पहाड़ी नाटी से सभी दर्शक गणों का मन मोह लिया। मुख्य अध्यापक धनेश जैन ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले शैक्षणिक स्तर में कक्षा दसवीं के 16 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने प्रथम डिवीजन में पास हुए और होनहार छात्रा अक्षा कादरी ने 93 .74% अंक प्राप्त कर स्कूल एवं   अपने माता-पिता का नाम को रोशन किया। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में भावना कक्षा 7 में आसमा सलमानी कक्षा 8 में सिदरा खान कक्षा 9 में शाहीन अंसारी एवं कक्षा 10 में अक्षा कादरी प्रथम रहे। स्कूल में बेस्ट बॉय जीशान अली एवं बेस्ट गर्ल आयशा रही। 

मुख्य अतिथि स्टाफ सदस्यों विशिष्ट अतिथि एवं एसएमसी मेंबर द्वारा सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। इस समारोह में रीता चौधरी, तृप्त कौर, शशि वाला, ओम प्रकाश, सुनील शर्मा, निर्मला देवी, राकेश चौधरी एवं जफरीना बेगम उपस्थित रहे।