Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री दड़ी साहिब में गुरमत सिखलाई कैंप, समापन पर पहुंचे तहसीलदार ऋषभ शर्मा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री दड़ी साहिब में गुरमत सिखलाई कैंप, समापन पर पहुंचे तहसीलदार ऋषभ शर्मा
पाँवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री दड़ी साहिब में गुरमत सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के समापन अवसर पर पाँवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा पहुंचे। उन्होंने बच्चों को गुरमत सिखलाई कैंप से संबंधित प्रमाण पत्र, मेडल और पगड़ियन वितरित की।
श्री दड़ी साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी सरदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरमत सिखलाई कैंप 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया गया था। श्री दड़ी साहिब गुरुद्वारे में आयोजित इस कैंप में बच्चों को बुरी आदतों, बुरी चीजों और नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई। साथ ही गुरबाणी के साथ जोड़ने का प्रयत्न किया गया है। इस कैंप के दौरान बच्चों को गुरुमुखी और गुरबाणी की शिक्षा, गतका की शिक्षा, दस्तार तथा दुमाला सजाने की शिक्षा भी दी गई।
कैंप के समापन समारोह के दौरान सरदार इकबाल सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह फौजी, गुरजीत सिंह, जगजीत सिंह और इलाके की संगतें मौजूद रहीं। साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मास्टर हरदेव सिंह, जोगिंदर सिंह, जसवीर सिंह, चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह मनी, जसवीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।