Paonta Sahib: हिल व्यू पब्लिक विद्यालय माजरा में टिटनेस टीकाकरण एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता सत्र ddnewsportal.com
Paonta Sahib: हिल व्यू पब्लिक विद्यालय माजरा में टिटनेस टीकाकरण एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता सत्र
प्रशासन के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा की स्वास्थ्य टीम द्वारा हिल व्यू पब्लिक विद्यालय, माजरा में विद्यार्थियों के लिए टिटनेस टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्वास्थ्य दल के सदस्य देवेंद्र कुमार (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक), नीलम कुमारी (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) तथा मंजू (आशा कार्यकर्ता) उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत टिटनेस टीकाकरण से हुई, जिसमें पहली, पांचवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टिटनेस का टीका लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार ने कक्षा आठवीं, नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता परामर्श दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भोले-भाले बच्चे किस प्रकार अनुचित संगति, जिज्ञासा अथवा सामाजिक दबाव के कारण नशे की आदत में पड़ जाते हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि नशा न केवल शरीर को दुर्बल करता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक संबंधों और भविष्य को भी नष्ट कर देता है।
देवेंद्र कुमार ने अपने जीवन तथा समाज से जुड़े वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और अच्छे मित्रों की संगति से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुँच सकता है। सत्र के अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की शपथ भी ली और संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे तथा अन्य लोगों को भी इससे बचने की प्रेरणा देंगे।

परामर्श सत्र के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों को स्वच्छ रहने की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य दल ने विद्यार्थियों को “सुमन विधि” (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन विधि) के माध्यम से सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया भी सिखाई। उन्होंने बताया कि पहले सीधा हाथ रखें, फिर उल्टा हाथ रखकर दोनों हाथों को रगड़ें, उसके बाद मुठ्ठी बनाकर अंगूठे और उँगलियों के बीच सफाई करें। इस विधि से हाथों में छिपे कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और संक्रमण से बचाव होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नशामुक्त जीवन का संदेश दिया गया।
विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल एवं प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वस्थ समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।