Sirmour: राजगढ़ की श्वेता ठाकुर की बदौलत पटियाला को रजत पदक ddnewsportal.com
 
                                Sirmour: राजगढ़ की श्वेता ठाकुर की बदौलत पटियाला को रजत पदक
वॉलीबाल की आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पटियाला की तरफ से की कप्तानी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की बेटी की बदौलत पंजाब विवि पटियाला की टीम राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतने में कामयाब हुई है। जिले के राजगढ़ उपमंडल की चंबीधार क्षेत्र की श्वेता ठाकुर के नेतृत्व में वॉलीबाल की आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पंजाब विवि पटियाला की टीम ने रजत पदक हासिल किया है। श्वेता ठाकुर को पटियाला विवि की वॉलीबाल टीम की कप्तानी का अवसर मिला। श्वेता ठाकुर पटियाला यूनिवर्सिटी से बीएड कर रही हैं। इससे पहले भी वह आल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा भी श्वेता ठाकुर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी रजत पदक हासिल किया है। वह पिछले सात वर्षों से लगातार सीनियर नेशनल खेल रही हैं। श्वेता ने उपलब्धि का श्रेय कोच

रचना धोटा और मैनेजर पूनम धोटा और परिजनों को दिया। 
वहीं, राजस्थान के डीडवाना में 11 से 15 जनवरी तक होने वाली 44वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए  हिमाचल की टीम रवाना हो गई है। खिलाड़ियों के लिए सुंदरनगर में प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सोमवार को निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल मौजूद रहे। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दीपक अंगारा, हैंडबाल कोच अशोक कुमार और लोकेश शर्मा भी मौजूद रहे। कोच अशोक कुमार ने बताया प्रतियोगिता के लिए सुंदरनगर में 2 से 9 जनवरी तक कैंप लगाया गया। टीम की कैप्टन जाग्रति और वाइस कैप्टन मानसी हैं। इसके अलावा मंडी से अवंतिका, अंजली, दीक्षा और मन्नत, बिलासपुर से आंचल, काजल, निकिता, शिक्षा, ऊना से संपदा, खुशबू, ब्रिंदा, कुल्लू से सपना, शिमला से स्वीटी और कांगड़ा से वैशाली शामिल है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    