Himachal Weather Update: अब चार दिन का बारिश का येलो अलर्ट ddnewsportal.com
 
                                    Himachal Weather Update: अब चार दिन का बारिश का येलो अलर्ट
अभी राहत नही देगा मौसम, बहने से दो लोगों की मौत, जानिए कब तक रहेगी प्रदेश में बारिश...
हिमाचल प्रदेश में अब चार दिन का बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। यह अलर्ट गुरूवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में 20 से 23 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।

उधर, जारी भारी बारिश के बीच बुधवार तक शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे समेत 735 सड़कें, 224 पेयजल योजनाएं और 990 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। चंबा और कुल्लू जिले में खड्डों में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। चंबा के भटियात क्षेत्र में

मंगलवार शाम लोहाली खड्ड पार करते एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। उसकी पहचान कथेट पंचायत के गोथरा गांव निवासी 57 वर्षीय व्यास देव पुत्र रिजा राम के रूप में हुई है। उधर कुल्लू के बंजार की तलाड़ी खड्ड में नेपाली मूल का 50 वर्षीय कांचा बहादुर बह गया। उसका शव बरामद कर लिया है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    