Himachal: उफ्फ- इतनी बारिश की घरों में घुस गया पानी ddnewsportal.com
 
                                Himachal: उफ्फ- इतनी बारिश की घरों में घुस गया पानी
लोगों को घरों से पड़ा बाहर निकलना, अब उठाई ये मांग...
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के चलते 21 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अलर्ट है। इस अलर्ट के बीच बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश और उँचाई वाले इलाक़ों में बर्फबारी हुई। दून इलाकों मे तेज आंधी और हल्की

बारिश हुई। लेकिन इस बीच कहीं कहीं ऐसी बारिश हुई कि ऐसा लगा जैसे मॉनसून का मौसम आ गया। ऐसा ही कुल्लू जिला के भुंतर में भी हुआ। भुंतर स्थित हाथीथान में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिस वजह से उन्हें घर से बाहर निकलना पड़ा। फोरलेन किनारे निकास नाली का उचित प्रबंध नहीं होने से गऊशाला में भी बारिश का पानी भर गया, जिससे

पशुओं को कहीं ओर जगह रखने की व्यवस्था की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन से यह पानी उनके घरों तक पहुंच रहा है। इसके चलते हमें घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। स्कूली बच्चों को भी इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अगर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो घरों की

फाऊंडेशन को इससे नुक्सान हो सकता है और मकान गिर भी सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई व जिला प्रशासन निकासी का समाधान निकालें ताकि बारिश के समय परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं, सूचना के एनएचएआई ने जेसीबी द्वारा पानी को निकालना शुरू किया। 
बहरहाल यदि, आप हिमाचल प्रदेश की यात्रा का मन बना रहे हैं तो मौसम का अपडेट जरूर चेक कर लें वर्ना आपको परेशानी भी हो सकती है। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    