HP Weather Update: कल से बदलेंगे मौसम के तेवर, यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना... ddnewsportal.com
HP Weather Update: कल से बदलेंगे मौसम के तेवर, यहां बारिश-बर्फबारी की संभावना...
हिमाचल प्रदेश में कल से मौसम करवट बदलने वाला है। हालांकि अभी फिलहाल दो दिन का अलर्ट है। इस बीच कई जिलों में बारिश और उपरी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे हिमाचल में कंपकंपी बढ़ सकती है।

दरअसल, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज यानि सोमवार को मौसम साफ रहेगा। लेकिन 12 और 13 दिसंबर को कुछ जगह बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में मौसम बदलने की संभावना है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में धूप खिली रहेगी। विभाग का 14 दिसंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।