ICC World Cup 2023: हिमाचल में क्रिकेट विश्व कप के पांच मैच - ddnewsportal.com
 
                                ICC World Cup 2023: हिमाचल में क्रिकेट विश्व कप के पांच मैच
धर्मशाला को मिला मेजबानी का मौका, ये रहा शेड्यूल...
जैसा कि आपको पता है कि बीते कल मंगलवार को आईसीसी ने क्रिकेट विश्व कप के मैच के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस सबके बीच बड़ी खुशी की खबर ये है कि इस बार हिमाचल प्रदेश को विश्व कप के पांच मैच मिले है। यानि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला 5 मैचों की मेजबानी करेगा। 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को अक्तबूर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी का मौका मिला है जिसमें एक मैच भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा।

इसके बाद 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। एचपीसीए इन मैचों की मेजबानी के लिए जुट गया है। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    