Breaking- हिमाचल में झुग्गी-झोपड़ियों मे रहने वालों को मालिकाना हक ddnewsportal.com
 
                                    Breaking- हिमाचल में झुग्गी-झोपड़ियों मे रहने वालों को मालिकाना हक
ड्राफ्ट को कैबिनेट में मंजूरी, विधानसभा पटल पर पास हो सकता है विधेयक, तीसरे विकल्प पर...
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है। अभी बैठक जारी है लेकिन इस बीच जो चार बड़े निर्णय सामने आए हैं उनमे सबसे बड़ा निर्णय झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के ड्राफ्ट को मंजूरी है। इससे जहां प्रदेश के सैंकड़ों परिवारों को सौगात मिलेगी वहीं सरकार को भी चुनावी वर्ष मे इसका लाभ

मिलेगा। अब इस ड्राफ्ट को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा जहां विपक्ष की सहमति से इसे विधेयक का रूप दिया जा सकता है।
दूसरा बड़ा निर्णय कर्मचारियों को लेकर हुआ है। वेतनमान के 15% विकल्प को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। अब 2.25 और 2.29 के साथ यह विकल्प दिया जाएगा।
वहीं विधायकों को टुअर का प्रति वर्ष साढ़े चार लाख रूपये तक का भत्ता देने को मंजूरी मिली है। यानि अब विधायक यदि अपनी विधानसकया प्रदेश से बाहर टुअर पर जाते हैं तो उन्हें 7500 तक का कमरा लेने की अनुमति होगी। इसके साथ ही दिल्ली मे हिमाचल सरकार मीडिया काॅ-आर्डिनेटर नियुक्त करने जा रही है जिन्हें प्रति माह 90 हजार रूपये का वेतन दिये जाएगा। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    