शिलाई: काॅलेज में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता, भाषण में रंजना तो कविता पाठ में आयुष प्रथम ddnewsportal.com

शिलाई: काॅलेज में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता, भाषण में रंजना तो कविता पाठ में आयुष प्रथम  ddnewsportal.com

शिलाई: काॅलेज में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता, भाषण में रंजना तो कविता पाठ में आयुष प्रथम

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय, शिलाई में हिन्दी विभाग द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ का आयोजन बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने हिन्दी भाषा की महत्ता एवं हिन्दी साहित्य की समृद्ध परंपरा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को हिन्दी साहित्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं संयोजक प्रो. ए. आर. ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताएँ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के परिणामों में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम: रंजना (स्नातक तृतीय वर्ष), द्वितीय: तनिषा चौहान (प्रथम वर्ष) तथा तृतीय: कृतिका एवं मोनिका (संयुक्त रूप से, तृतीय वर्ष) रहे। 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम: अखिल एवं सरिता (संयुक्त रूप से, तृतीय वर्ष), द्वितीय: अमन (तृतीय वर्ष) तथा तृतीय: निकिता (द्वितीय वर्ष) रहे। 

इसी तरह निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम: परिणिता (द्वितीय वर्ष), द्वितीय: अमन (तृतीय वर्ष ) तथा तृतीय: काजल (तृतीय वर्ष) रही। साथ ही कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम: आयुष वर्मा (तृतीय वर्ष), द्वितीय: तनिषा चौहान (प्रथम वर्ष) तथा तृतीय: अनुष्का (प्रथम वर्ष) रही। 

नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम: मोनिका (तृतीय वर्ष), द्वितीय: रितिका वर्मा (द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय: कशिश (प्रथम वर्ष) रही। 

निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. कमलेश शर्मा, प्रो. राम लाल ठाकुर, प्रो. मनीषा सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. रीना शर्मा द्वारा अत्यंत कुशलता से किया गया।
समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें उपस्थित सभी द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अन्य स्टाफ सदस्य, एवं लगभग 180 विद्यार्थी उपस्थित रहे।