Sirmour: प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची संशोधित करें शिक्षा निदेशालय, प्रवक्ता संघ बोला वरना प्रोमोशन... ddnewsportal.com

Sirmour: प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची संशोधित करें शिक्षा निदेशालय, प्रवक्ता संघ बोला वरना प्रोमोशन...  ddnewsportal.com

Sirmour: प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची संशोधित करें शिक्षा निदेशालय, प्रवक्ता संघ बोला वरना प्रोमोशन...

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, राज्य विशिष्ट सदस्य नरेंद्र नेगी, राज्य संरक्षक रमेश नेगी, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला सिरमौर अध्यक्ष डॉक्टर आई डी राही, जिला महासचिव दिनेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर आदि ने संयुक्त वक्तव्य में निदेशक विद्यालय शिक्षा के कार्यालय से प्रधानाचार्य पद हेतु पेनल बनाए जाने के लिए वरिष्ठता के आधार पर प्रवक्ताओं के नाम मांगे जाने के निर्देशों पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि कई वर्षों से प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची संशोधित न होने के कारण इस प्रकार से पेनल को बनाया जाना न्यायोचित नहीं होगा।

विभाग द्वारा 2010 तक के प्रवक्ताओं की 4 फरवरी 2012 को जारी अंतिम वरिष्ठता सूची का हवाला देते हुए कहा कि इस सूची में 7 मई  2007 में पदोन्नत प्रवक्ता को 5789 वरिष्ठता संख्या दी गई हैं जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालन से 1 जनवरी 2007 से नियमित दर्जनों  प्रवक्ताओं को सूची से बाहर रखा गया  हैं। इस हालात में जबकि विभाग द्वारा आरक्षित वर्ष में 7500 तक की वरिष्ठता संख्या वाले प्रवक्ताओं को पेनल हेतु आमंत्रित किया गया हैं, इस बात की पूरी आशंका हैं कि वरिष्ठता सूची संशोधित न होने के कारण सैकड़ों पात्र प्रवक्ता इस पेनल से वंचित रह जायेंगे।

अतः प्रवक्ता संघ के नेताओं ने सरकार से निवेदन किया कि जब तक वरिष्ठता सूची संशोधित नहीं हो जाती इस प्रकार से पैनलों का न बनाया जाए बल्कि अभी तक पात्र प्रवक्ताओं को पूर्व को भांति अस्थाई पदोन्नति दी जाए ताकि संपूर्ण सेवाकाल में मिलने वाली इस एक मात्र पदोन्नति का लाभ प्रवक्ताओं को समय से मिल सके।