Paonta Sahib: काॅलेज में हुआ एचआईवी-एड्स रोकथाम के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: काॅलेज में हुआ एचआईवी-एड्स रोकथाम के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में एचआईवी-एड्स रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों को एचआईवी-एड्स के बारे में सही जानकारी देना और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
यह रैली रेड रिबन क्लब, एनएसएस, एनसीसी, रेंजर्स और रोवर्स इकाई के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली का आयोजन सारधा संस्था (SARDHA - Social Action for Rural Development of Hilly Areas) के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली देवीनगर, कनाल रोड, फ्रेंड्स कॉलोनी होते हुए शुभखेरा से वापिस महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर अजय सिंह एवं हेल्थ काउंसलर अर्चना ने छात्र-छात्राओं को एड्स, टीबी, हेपेटाइटिस और अन्य यौन जनित रोगों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर रेड रिबन क्लब इंचार्ज डॉ. जसवंत सैनी, प्रो. वंदना कंसल,प्रो. तनु चंदेल, प्रो. दिनेश, एनसीसी बॉयज़ विंग इंचार्ज प्रो. संदीप शर्मा, रोवर एंड रेंजर इंचार्ज प्रो. नंदिनी कंवर, इको क्लब इंचार्ज प्रो. प्रीति, एनएसएस इंचार्ज डॉ. अरुण दफ़्रेईक सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। रैली में छात्रों ने समाज को संदेश दिया कि जागरूकता ही एचआईवी-एड्स से बचाव का सबसे सशक्त उपाय है।