HP Weather Update: हिमाचल में प्री-मानसून, 21 और 22 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट... ddnewsportal.com
HP Weather Update: हिमाचल में प्री-मानसून, 21 और 22 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट...
हिमाचल में प्री मानसून के बादल झमाझम बरसने शुरु हो गए है। शिमला, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, मंडी और सोलन में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अंधड़ से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। ऊना की स्वां नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन दो पुलों की निर्माण सामग्री बह गई।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार एवं वीरवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ अंधड़ चलेगा। साथ ही 21 और 22 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी दौरान हिमाचल में मानसून के भी दस्तक देने की संभावना भी है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
