HRTC Employees News: HRTC कर्मचारी बोले- 6 मार्च तक मांगे पूरी करो वरना... ddnewsportal.com
HRTC Employees News: HRTC कर्मचारी बोले- 6 मार्च तक मांगे पूरी करो वरना...
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अल्टीमेटम दे दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि 6 मार्च तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज हो जाएगा।

कर्मचारियों ने सोमवार को एचआरटीसी के नए एमडी डा. निपुण जिंदल से मुलाकात की। मांगों को लेकर निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल से मिले कर्मचारियों ने सभी मामलों को उठाया। नए एमडी ने उनकी मांगों को सुनने के बाद उनसे कुछ समय मांगा है, ताकि वह सभी मांगों को सही तरह से समझ सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांगों को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि छह मार्च तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे और चक्का जाम करेंगे। वहीं एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कल यानी बुधवार को कर्मचारियों के साथ बैठक बुलाई है।