Paonta Sahib: इस्काॅन की श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 3 जुलाई को, जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट करवायेगा नवंबर माह में ddnewsportal.com
Paonta Sahib: इस्काॅन की श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 3 जुलाई को, जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट करवायेगा नवंबर माह में
पाँवटा साहिब में इस बार भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा दो मर्तबा निकलेगी। पहली बार इस्काॅन इस यात्रा का आयोजन करने जा रहा है जो आगामी 3 जुलाई को होगी। जबकि पिछले कई वर्षों से लगातार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन करने वाले जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी नवंबर माह में यह यात्रा आयोजित की जाएगी।

ISKCON नाम हाट केंद्र, काशीपुर (पांवटा साहिब) की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 3 जुलाई 2025 (गुरुवार) को आयोजित होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की अंतिम रूपरेखा पर निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ. एच.सी. चंदेल, विनोद शर्मा, परम् गौर, देवेंद्र शर्मा, विकास वालिया, राकेश कश्यप, अशोक प्रभु, नवनीत, गोपाल प्रभु, मोहिनी प्रभु, जगदीश प्रभु, संजय वर्मा प्रभु एवं ऐकांत प्रभु आदि शामिल रहे।
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को इस वर्ष भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। विकास वालिया एवं राकेश कश्यप ने बताया कि पाँवटा साहिब के सभी प्रमुख धार्मिक संस्थान इस पावन आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

उधर, जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पिछले कई वर्षों से पाँवटा साहिब मे नवंबर माह में यह यात्रा आयोजन किया जाता रहा है। ट्रस्ट इस बार भी भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का नवंबर माह में आयोजन करेगा।