Kafota: जामना स्कूल में शुरु हुआ NSS का सात दिवसीय आवासीय शिविर ddnewsportal.com

Kafota: जामना स्कूल में शुरु हुआ NSS का सात दिवसीय आवासीय शिविर ddnewsportal.com

Kafota: जामना स्कूल में शुरु हुआ NSS का सात दिवसीय आवासीय शिविर

नागरिक उपमंडल कफोटा के मस्तभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय आवासीय शिविर का आगाज किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत कांडों च्योग के प्रधान श्यामदत्त शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल अधिकारी डॉ तुषार शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

इस आवासीय शिविर में 19 वालंटियर्स भाग ले रहे हैं जो रात दिन पाठशाला परिसर में ही रहेंगे। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। छात्रों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से सभी मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्यातिथि श्यामदत्त शर्मा ने छात्रों से जीवन में मानवीय मूल्य को धारण करने पर जोर दिया। उसके बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की तथा शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी। 

डॉ तुषार शर्मा ने वालंटियर्स को तंबाकू एवं अन्य प्रकार के नशे से दूर रहने पर जोर दिया। उन्होंने समाज में बाद रही नशावृत्ति पर अपने विचार रखे तथा नशे से छुटकारा पाने एवं दूर रहने के तरीके वालंटियर्स से साझे किए।अंत में वालंटियर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम अधिकारी आत्मा राम चौहान प्रवक्ता इतिहास ने मंच का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर सुभाष ठाकुर, मनदीप राणा, देवदत शर्मा, सुंदर चौहान, टेक चंद, प्रीता, बिमला, आरती, मनीषा, दिनेश भारद्वाज सहित स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।